अंश मित्तल (राष्ट्रीय दिया समाचार) मुजफ्फरनगर
मुजफ्फरनगर। जनपद में बेखौफ बदमाशों ने बाइक पर सवार होकर जा रहे ज्वेलर्स को कट्टे की बट मार मार कर घायल कर दिया और लाखों रुपए की नकदी, सोने चांदी से भरा बैग लूट कर फरार हो गए। पुलिस ने घायल ज्वैलर का उपचार कराकर अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया।
शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के मौहल्ला कृष्णापुरी निवासी विकास शर्मा ने थाना सिखेड़ा क्षेत्र के गांव खेड़ीवीरान में सुनार की दुकान कर रखी है। विकास शर्मा ने बताया कि देर शाम वह अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहा था। जब वह बहादुरपुर रोड पर पहुंचा, तो बाइक सवार तीन बदमाशों ने उसका पीछा शुरू कर दिया। बहादुरपुर में कोल्हू के समीप बदमाशों ने बाइक सामने अड़ा कर उसे रोक लिया और हथियारों के बल पर उसका बैग छीनने का प्रयास किया।
विरोध करने पर एक बदमाश ने कट्टे की बट सिर में मार मार कर उसे गंभीर घायल कर दिया और उसका बैग लूटकर फरार हो गए। विकास शर्मा ने बताया कि उसके बैग में करीब सवा किलो चांदी और 2 तोला सोना था। विकास के अनुसार उसका डेढ़ लाख से अधिक का नुकसान हुआ है। पुलिस ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उनकी जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार बदमाशों की धरपकड़ के प्रयास किए जा रहे हैं। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए हैं, जिनमें तीन अज्ञात बदमाश बाइक पर जाते हुए नजर आ रहे हैं। विकास शर्मा ने बताया कि बाइक नंबर की जांच की गई तो वह चोरी की पाई गई, लेकिन बदमाशों की शिनाख्त नहीं हो पाई। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है।

More Stories
नहीं सुधर रहे मुज़फ्फरनगर के ई रिक्शा चालक, यातायात पुलिस ने करीब 450 चालकों से जुर्माने के वसूले करीब 8 लाख रूपये,
मुज़फ्फरनगर की खतौली पुलिस और बदमाशों की हुई मुठभेड़, गोलीबारी मे शातिर वाहन चोर बदमाश को घायल अवस्था मे किया गिरफ्तार, देहली से ट्रैक्टर चुरा के बेचने जा रहे थे मुज़फ्फरनगर l
मुज़फ्फरनगर की नई मण्डी पुलिस ने नाम व धर्म छुपाकर महिला का यौनशोषण करने व धर्मपरिवर्तन का दबाव बनाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर हिन्दू नाम से आईडी बना कर कर ली थी दोस्ती l