December 24, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

कोतवली पुलिस ने चोरी के दो घंटे बाद ही धर दबोचा चोर,कब्जे से चोरी गई रकम हुई बरामद,दुसरे साथी की तलाश मे भाग दौड कर रही कोतवली पुलिस।

आपको बता दे कि वादी हारून मेहराज पुत्र मेहराज पता 6/2375, गीतांजलि विहार थाना कोतवाली नगर जनपद सहारनपुर ने उपस्थित थाना आकर अपने घर गीतांजलि बिहार से दिनांक 05.06.23 को अज्ञात चोर द्वारा 25000 नकद राशि 5 तोला सोने का आभूषण व एक प्रेस चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध मे प्रार्थना पत्र दाखिल किया जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0स0 107/23 धारा 380/454/411 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के निर्देशन में बछवारन्टी व अन्य जघन्य अपराध कारित करने वाले अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम, के निकट पर्यवेक्षण मे तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर सहारनपुर के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा कोतवाली नगर पर पंजीकृत मु0अ0स0 107/23 धारा 380/454 भादवि बनाम अज्ञात में प्रकाश में आये अभियुक्त आसिफ पुत्र असलम निवासी मौज्जम कॉलोनी मेहराज मस्जिद के पास नूरबस्ती थाना को0नगर सहारनपुर को दिनांक 06.06.23 को गढ़ी मलूक की पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से चोरी किये गये 16800/- रुपये नगद बरामद हुए। एक अन्य अभियुक्त मुख्तियार पुत्र मोहम्मद कदीर निवासी लीची वाला बाग साबिर कालोनी थाना मंडी जनपद सहारनपुर की सघनता के साथ तलाश की जा रही है। अभियुक्त आसिफ के विरूद्ध विधिक कार्यवाही कर मा० न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

अभियुक्त आसिफ उपरोक्त ने पूछने पर बताया की कल दिनांक 5.6.2023 को में 3. 2/2 मोहम्मद कदीर निवासी लीची वाला बाग साबिर कालोनी थाना मंडी जनपद सहारनपुर के साथ गाताजली विहार में घूम रहा था कि एक बंद घर को देखकर हमने उसमे चोरी की योजना बनाई। मैं उस घर मे गेट के ऊपर की खाली जगह से अन्दर घुस गया व मुख्तियार बाहर खडा निगरानी कर रहा था। इस घर से मुझे 25000 रूपये नकद, एक प्रेस और आधा तोला सोने की चैन मिली थी जिसे हम लोगों ने आपस में बाँट

लिया था मेरे हिस्से में 20 हजार रुपये आए थे जिनमे से कुछ मैंने खर्च कर दिए है। चोरी के अन्य 5000/- रूपये, आभूषण व प्रेस मेर साथी मुख्तियार के हिस्से मे आये थे जो उसी के पास हैं।

गिरफ्तार अभियुक्तः: आसिफ पुत्र असलम निवासी मौज्जम कॉलोनी महराज मस्जिद के पास नूरबस्ती थाना को0नगर स०पुर

बरामदगीः- चोरी गये 16800/- रुपये नगद

गिरफ्तार करने वाली टीम

1. उ0नि0 रोबिन राठी थाना को0नगर सहारनपुर 2. का0 472 जितेन्द्र कुमार थाना को0नगर सहारनपुर 3. काD 1179 संजय कुमार थाना को0नगर सहारनपुर 4. का0 1342 कपिल कुमार थाना को0नगर सहारनपुर

You may have missed

Share