अंश मित्तल (राष्ट्रीय दिया समाचार) मुजफ्फरनगर
जनपद मे तलाश वांछित अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 01.04.2023 को थाना शाहपुर पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि बावरिया गैंग के सदस्य थानाक्षेत्र शाहपुर में रुके है तथा किसी बड़ी घटना को कारित करने की फिराक में है। इस सूचना से एसओजी टीम को अवगत कराया गया तथा थाना शाहपुर पुलिस व एसओजी टीम संयुक्त रुप से थानाक्षेत्र शाहपुर में सोरम गोयला लिंक मार्ग पर संदिग्ध वाहन/व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी तो कुछ समय पश्चात एक बाइक पर 02 संदिग्ध व्यक्ति आते दिखाई दिये जिनहे रुकने का इशारा किया गया तो बदमाश बाइक को रोकने के बजाये तेज गति से भागने का प्रयास करने लगे लेकिल गति अधिक होने के कारण असंतुलित होकर गिर गये और पुलिस टीम से घिरता हुआ देखकर ताबडतोड फायरिंग करते हुए भागने लगे, बदमाशों द्वारा की गयी फायरिंग से प्रभारी निरीक्षक श्री बबलू सिंह वर्मा थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर घायल हो गये। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में एक बदमाश गोली लगने से घायल हुआ तथा 01 बदमाश जंगल की तरफ भाग गया जिसकी कॉम्बिंग कर गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। गिरफ्तार/घायल बदमाश की पहचान राशिद उर्फ सिपईया उर्फ चलता फिरता पुत्र जमालुद्दीन निवासी झुग्गी झोपड़ी चड़ावा राजस्थान हाल निवासी पीपल शाना थाना भोजपुर मुरादाबाद के रुप में हुई हैं। बदमाश को उपचार हेतु सीएचसी शाहपुर भर्ती कराया गया जहां दौराने उपचार उसकी मृत्यु हो गयी। घायल प्रभारी निरीक्षक शाहपुर को उपचार हेतु सीएचसी शाहपुर मे भर्ती कराया गया है। बदमाश के कब्जे से अवैध असलहा, कारतूस व बाइक बरामद हुयी हैं। उल्लेखनीय है कि बदमाश राशिद उर्फ सिपईया उर्फ चलता फिरता शातिर किस्म का डकैत/हत्यारा/लूटेरा है जो बावरिया गैंग का सदस्य हैं तथा जनपद मुजफ्फरनगर के थाना ककरौली पर पंजीकृत मु0अ0स0-169/22 धारा-392,411 भादवि व थाना शाहपुर पर पंजीकृत मु0अ0स0-02/23 धारा-307 भादवि में वांछित व 50 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित अपराधी था। अभियुक्त ने क्रिकेटर श्री सुरेश रैना के रिश्तेदार के घर डकैती व हत्या की घटना को अंजाम दिया गया था जिसके सम्बन्ध में थाना शाहपुर कुण्डी पठानकोट पंजाब में मु0अ0स0-153/20 धारा-458,460,302,307,148,149 भादवि पंजीकृत किया गया था, अभियुक्त उक्त अभियोग में वांछित था जिसकी गिरफ्तारी हेतु निरंतर प्रयास किए जा रहे थे।
*अभियुक्त का नाम/पता-*
*1.* राशिद उर्फ सिपईया उर्फ चलता फिरता पुत्र जमालुद्दीन निवासी झुग्गी झोपड़ी चड़ावा राजस्थान हाल निवासी पीपल शाना थाना भोजपुर मुरादाबाद।
*बरामदगी का विवरण-*
➡️ 01 फैक्ट्री मेड रिवाल्वर 32 बोर मय 05 खोखा व 23 जिन्दा कारतूस 32 बोर।
➡️ 01 तमंचा मय 01 खोखा व 06 जिन्दा कारतूस 315 बोर।
➡️ 01 मोटरसाइकिल स्पलैण्डर बिना नम्बर।
*अभियुक्त राशिद उर्फ रिपईया उर्फ चलता फिरता उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-*
1. मु0अ0स0- 279/12 धारा-25 आयुद्ध अधि0 थाना खुर्जा नगर, बुलन्दशहर।
2. मु0अ0स0- 283/14 धारा-302 भादवि थाना गुलावठी, बुलन्दशहर।
3. मु0अ0स0-679/14 धारा-458 भादवि थाना कोतवाली देहात, बुलन्दशहर।
4. मु0अ0स0-341/14 धारा-302 भादवि थाना साहिबाबाद, गाजियाबाद।
5. मु0अ0स0-1203/14 धारा-396,412 भादवि थाना साहिबाबाद, गाजियाबाद।
6. मु0अ0स0-610/14 धारा-394,302,411 भादवि थाना मुरादनगर, गाजियाबाद।
7. मु0अ0स0-1313/14 धारा-25 आयुद्ध अधि0 थाना सिहानी गेट, गाजियाबाद।
8. मु0अ0स-125/14 धारा-458,411 भादवि थाना कोतवाली देहात, बुलन्दशहर।
9. मु0अ0स0-339/14 धारा-4/25 आयुद्ध अधि0 थाना गुलावठी, बुलन्दशहर।
10. मु0अ0स0-153/20 धारा-458,460,302,307,148,149 भादवि थाना शाहपुर कुण्डी पठानकोट, पंजाब।(वांछित)
11. मु0अ0स0-169/22 धारा-392,411 भादवि थाना ककरौली, मुजफ्फरनगर।(वांछित)
12. मु0अ0स0-02/23 धारा-307 भादवि थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर।(वांछित)
13. मु0अ0स0-93/23 धारा-307 भादवि थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर।
*घायल पुलिसकर्मी का नाम-*
1.प्रभारी निरीक्षक श्री बबलू सिंह वर्मा थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर।
*पुलिस टीम-*
1. प्रभारी निरीक्षक बबलू सिंह वर्मा थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर।
2. श्री राजकुमार शर्मा (एसओजी टीम प्रभारी) जनपद मुजफ्फरनगर।
3. उ0नि0 श्री संदीप कुमार थाना शाहपुर मुजफ्फरनगर।
4. है0का0 620 मोहित कुमार थाना शाहपुर मुजफ्फरनगर।
5. का0 174 अमित तेवतिया (एसओजी टीम मुजफ्फरनगर)
6. है0का0 211 योगेन्द्र कसाना (एसओजी टीम मुजफ्फरनगर)
7. है0का0 54 नितिन मलिक (एसओजी टीम मुजफ्फरनगर)
8. है0का0 249 राजीव भारद्वाज (एसओजी टीम मुजफ्फरनगर )
9. का0 183 पुष्पेन्द्र सिंह थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर।
10. का0 1869 सन्नी सोरोत थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर।
11. का0 63 निरोत्तम सिंह थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर।
12. चालक का0 681 रूपक नागर (एसओजी टीम मुजफ्फरनगर)
13. का0 चालक नवीन कुमार थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर।
More Stories
नहीं सुधर रहे मुज़फ्फरनगर के ई रिक्शा चालक, यातायात पुलिस ने करीब 450 चालकों से जुर्माने के वसूले करीब 8 लाख रूपये,
मुज़फ्फरनगर की खतौली पुलिस और बदमाशों की हुई मुठभेड़, गोलीबारी मे शातिर वाहन चोर बदमाश को घायल अवस्था मे किया गिरफ्तार, देहली से ट्रैक्टर चुरा के बेचने जा रहे थे मुज़फ्फरनगर l
मुज़फ्फरनगर की नई मण्डी पुलिस ने नाम व धर्म छुपाकर महिला का यौनशोषण करने व धर्मपरिवर्तन का दबाव बनाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर हिन्दू नाम से आईडी बना कर कर ली थी दोस्ती l