*अभियुक्तगण चोरी किये वाहनों की फर्जी आरसी व इंशोरेंस बनाकर आस-पास के जनपदों में बेचते थे।*
जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर चोर/लूटेरे अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अर्न्तगत पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी नगर रामाशीष यादव के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 07.10.2023 को थाना सिविल लाईन पुलिस व एसओजी प्रथम की संयुक्त टीम द्वारा वाहन चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 05 शातिर वाहन चोर अभियुक्तगण को बझेडी अन्डर पास के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी की 03 मोटर साईकिल, 01 स्कूटी, लेपटॉप, फर्जी आरसी, फर्जी बीमा व प्रिन्टर को बरामद किए गए। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-*
*1.* आसिफ पुत्र हनीफ निवासी टोली मौ0 ट्रान्सफार्म वाली गली थाना लोनी जनपद गाजियाबाद।
*2.* असरफ पुत्र अफजल निवासी खालापार थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*3.* बिट्टू उर्फ शानमिया पुत्र साजिद निवासी खालापार थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*4.* आरिफ पुत्र फारूख निवासी लद्दावाला थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*5.* लियाकत उर्फ पप्पू पुत्र रियासत निवासी रहमतनगर खालापार थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*बरामदगी-*
➡️ 01 बुलेट मोटर साईकिल नम्बर यूके 07 डीजेड 3999
➡️ 01 अपाचे मोटर साईकिल नम्बर यूपी यूपी 20 सीडी 6753
➡️ 01 पल्सर मोटर साईकिल
➡️ 01 स्कूटी नम्बर यूपी 11 बीएस 2422
*उपरोक्त सभी वाहन अभियुक्तों द्वारा चोरी किये गये है।*
➡️ 01 लेपटॉप व 01 प्रिन्टर
➡️ 16 फर्जी आर0सी0
➡️ 17 फर्जी इन्श्योरेन्स भिन्न-भिन्न कम्पनीयो के।
➡️ 01 प्लास्टिक की आरसी व 11 आरसी नुमा कार्ड।
*अपराध/चोरी करने का तरीका-* गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम लोग पहले गली, मौहल्लों व कालोनियों मे घूमकर रेकी करते है तथा मौका देखकर मोटरसाइकिल/स्कूटी को चोकी कर लेते है। हम लोग एलएन चाबी की सहायता से लॉक तोडकर बाईडिंग से डारेक्ट स्विच करके वाहनों को चोरी करते है और चाबी के लिए दिल्ली कश्मीरी गेट जाकर स्पेयर पार्ट की दुकान से नया लॉक सेट बदलवा लेते है। साथ ही हम लोग लेपटॉप व प्रिन्टर की सहायता से फर्जी आरसी एवं बीमा तैयार कर वाहनों को उत्तरप्रदेश व उत्तराखण्ड में अलग-अलग जगहों पर बेच देते है।
*गिरफ्तार अभियुक्त असरफ उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-*
*1.* मु0अ0सं0 240/23 धारा 420,467,468,471,411,413,414 भादवि थाना सिविल लाईन , मुजफ्फरनगर।
*2.* मु0अ0सं0 24888/23 धारा 379 भादवि थाना क्राईम ब्रान्च दिल्ली, ई-पुलिस स्टेशन एमवी थेप्ट, दिल्ली।
*3.* मु0अ0सं0 838/23 धारा 414,420,467,468,471 भादवि थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*गिरफ्तार अभियुक्त बिट्टू उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-*
*1.* मु0अ0सं0 240/23 धारा 420,467,468,471,411,413,414 भादवि थाना सिविल लाईन , मुजफ्फरनगर।
*2.* मु0अ0सं0 466/18 धारा 392 भादवि थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*3.* मु0अ0सं0 730/18 धारा 414 भादवि थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*4.* मु0अ0सं0 731/18 धारा 3/25 आयुद्ध अधिनियम थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*5.* मु0अ0सं0 954/18 धारा 2/3 गैंगस्टर अधिनियम थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*6.* मु0अ0सं0 278/21 धारा 2/3 गैंगस्टर अधिनियम थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*7.* मु0अ0सं0 454/20 धारा 414,420,465,467,468,471 थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*गिरफ्तार अभियुक्त लियाकत उर्फ पप्पू उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-*
*1.* मु0अ0सं0 240/23 धारा 420,467,468,471,411,413,414 भादवि थाना सिविल लाईन , मुजफ्फरनगर।
*2.* मु0अ0सं0 901/10 धारा 25 आयुद्व अधिनियम थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
*3.* मु0अ0सं0 903/10 धारा 420,467,468,471,411,414 भादवि व 41/102 सीआरपीसी थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
*1.* प्नभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह थाना सिविल लाईन, मुजफ्फरनगर।
*2.* उ0नि0 प्रशान्त गिरी थाना सिविल लाईन, मुजफ्फरनगर।
*3.* उ0नि0 अमरेश सिंह थाना सिविल लाईन, मुजफ्फरनगर।
*4.* उ0नि0 अजय गौड एस0ओ0जी0-प्रथम मय टीम।
*5.* है0का0 239 जितेन्द्र थाना सिविल लाईन, मुजफ्फरनगर।
*6.* है0का0 188 नितिन थाना सिविल लाईन, मुजफ्फरनगर।
*7.* का0 164 कृष्णवीर थाना सिविल लाईन, मुजफ्फरनगर।
*8.* का0 446 आदेश थाना सिविल लाईन, मुजफ्फरनगर।
*9.* का0 2180 अवधेश थाना सिविल लाईन, मुजफ्फरनगर।
*नोट-* गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा किन-किन लोगों को चोरी किये वाहन बेचे गये है इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है साथ ही अभियुक्तगण के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी भी की जा रही है।
More Stories
नहीं सुधर रहे मुज़फ्फरनगर के ई रिक्शा चालक, यातायात पुलिस ने करीब 450 चालकों से जुर्माने के वसूले करीब 8 लाख रूपये,
मुज़फ्फरनगर की खतौली पुलिस और बदमाशों की हुई मुठभेड़, गोलीबारी मे शातिर वाहन चोर बदमाश को घायल अवस्था मे किया गिरफ्तार, देहली से ट्रैक्टर चुरा के बेचने जा रहे थे मुज़फ्फरनगर l
मुज़फ्फरनगर की नई मण्डी पुलिस ने नाम व धर्म छुपाकर महिला का यौनशोषण करने व धर्मपरिवर्तन का दबाव बनाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर हिन्दू नाम से आईडी बना कर कर ली थी दोस्ती l