मुजफ्फरनगर पुलिस ने अवगत कराया कि जनपद मुजफ्फरनगर में गौतस्करी / गौकशी की घटनाओं को रोकने तथा ऐसे अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी बुढाना गजेन्द्रपाल सिंह के निकट पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक थाना बुढाना आनन्द देव मिश्र के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 01.03.2024 को थाना बुढाना पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम की सथेड़ी नहर पुलिया के पास बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी फायरिंग में 03 शातिर गौकश अभियुक्तगण को घायल / गिरफ्तार करते हुए ग्राम बहलोलपुर के जंगल में हुई गौकशी की घटना का सफल अनावरण किया गया । साथ ही 01 अन्य अभियुक्त को कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण के कब्जे से 01 रास गौवंश जिंदा, गौकशी के उपकरण, अवैध शस्त्र तथा 02 मोटरसाइकिल बरामद किए गए। घायल / गिरफ्तार अभियुक्तगण को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है । अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*घटना का संक्षिप्त विवरणः-* दिनांक 24.02.2024 को वादी श्री देवी सिंह पुत्र श्री रघुनाथ निवासी ग्राम कुरालसी थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर द्वारा थाना बुढाना पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया गया कि ग्राम बहलोल पुर स्थित वादी के खेत में 01 पिक अप गाड़ी खड़ी है जिसमें मांस व गौवंशीय अवशेष भरे हैं तथा खेत में जगह-जगह मांस के टुकड़े पड़े हैं । वादी द्वारा दी गयी तहरीर की थाना बुढाना पुलिस द्वारा मौके पर जाकर जाँच की गयी तो पाया कि वादी के खेत में एक पिकअप गाड़ी जिसमें मांस तथा गौवंशीय अवशेष हैं, खेत में गीली मिट्टी होने के कारण फंसी हुई अवस्था में खड़ी है तथा खेत में जगह-जगह मांस के टुकड़ें व अवशेष पड़े हैं । उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना बुढाना पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा उच्चाधिकारीगण द्वारा घटना को गम्भीरता से लेते हुए घटना के सफल अनावरण तथा अभियुक्तगण की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु थाना बुढाना पुलिस एवं एसओजी की टीमें गठित की गयी थीं ।
आज दिनांक 01.03.2024 को थाना बुढाना पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम को मुखबिर खास द्वारा सूचना मिली कि उपरोक्त घटना में शामिल गौकश अभियुक्तगण सथेड़ी नहर पुलिया के पास ईख के खेत में गौकशी करने वाले हैं । सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पहुंचकर घेराबंदी की गयी । अभियुक्तगण द्वारा अचानक पुलिस टीम को देखकर मौके से भागते हुए पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया । बदमाशों द्वारा किए गए फायर से उ0नि0 श्री रविन्द्र सिंह घायल हो गए। पुलिस टीम द्वारा बदमाशों को फायरिंग बंद कर आत्मसमर्पण की चेतावनी दी गयी परन्तु बदमाशों पर पुलिस की चेतावनी का कोई असर नहीं हुआ और लगातार पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करते रहे । पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर अदम्य साहस का परिचय देते हुए बदमाशों की फायरिंग रेंज में घुस कर आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गयी जिसमें 03 बदमाश घायल हो गए तथा 03 बदमाश मौके से फरार हो गए । फरार बदमाशों का पीछा पुलिस टीम द्वारा किया गया तथा कॉम्बिंग के दौरान 01 अन्य अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । 02 बदमाश मौके से फरार होने में सफल रहे जिनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा लगातार कॉम्बिंग की जा रही है ।
*घायल / गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम / पताः-*
*1.* गुलफाम पुत्र नसीर निवासी फौलादनगर थाना दोघट, बागपत । (घायल)
*2.* बिलाल पुत्र नफीस उर्फ चुड़दी निवासी अल्लाबख्शपुर थाना गढमुक्तेश्वर, हापुड़ । (घायल)
*3.* अर्जुन पुत्र धर्मवीर निवासी ग्राम बड़ौदा थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर । (घायल)
*4.* दीपक पुत्र वेदप्रकाश निवासी ग्राम बड़ौदा थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर ।
*बरामदगीः-*
✅ 01 रास जिंदा गौवंश ।
✅ 01 सिरेंज नशे की दवाई ।
✅ 04 तमंचे मय 05 जिंदा व 04 खोखा कारतूस 315 बोर ।
✅ 02 स्पलैण्डर मोटरसाइकिल ।
✅ गौकशी के उपकरण ।
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः-*
*1.* प्र0नि0 आनन्ददेव मिश्र थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर ।
*2.* प्र0नि0 सुभाष अत्री मय टीम एसओजी मुजफ्फरनगर ।
*3.* उ0नि0 रविन्द्र सिंह थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर ।
*4.* उ0नि0 ललित कुमार थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर ।
*5.* उ0नि0 संदीप कुमार थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर ।
*6.* उ0नि0 सुरेन्द्र राव थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर ।
*7.* उ0नि0 संदीप कुमार थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर ।
*8.* उ0नि0 विकास चौधरी थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर ।
*9.* है0का0 संजय कुमार थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर ।
*10.* है0का0 सुनील कुमार थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर ।
*11.* है0का0 निर्वेश कुमार थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर ।
*12.* है0का0 नीरज त्यागी थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर ।
*13.* है0का0 मोहित कुमार थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर ।
*14.* है0का0 अंकित कुमार थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर ।
*15.* का0 अंकुर कुमार थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर ।
More Stories
नहीं सुधर रहे मुज़फ्फरनगर के ई रिक्शा चालक, यातायात पुलिस ने करीब 450 चालकों से जुर्माने के वसूले करीब 8 लाख रूपये,
मुज़फ्फरनगर की खतौली पुलिस और बदमाशों की हुई मुठभेड़, गोलीबारी मे शातिर वाहन चोर बदमाश को घायल अवस्था मे किया गिरफ्तार, देहली से ट्रैक्टर चुरा के बेचने जा रहे थे मुज़फ्फरनगर l
मुज़फ्फरनगर की नई मण्डी पुलिस ने नाम व धर्म छुपाकर महिला का यौनशोषण करने व धर्मपरिवर्तन का दबाव बनाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर हिन्दू नाम से आईडी बना कर कर ली थी दोस्ती l