January 21, 2026

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

ढाई लाख के इनामी कुख्यात का भाई चढा स्योहारा पुलिस के हत्थे,तमंचा कारतूस और खोखा किया बरामद, पुलिस पार्टी पर किया था फायर।

बिजनौर में स्योहारा पुलिस ने प्रदेश स्तरीय माफिया और ढाई लाख के इनामी कुख्यात आदित्य राणा के भाई को मुठभेड़ दबोच लिया है। पकड़ा गया उसका भाई गांव का प्रधान है। हालांकि आदित्य राणा और उसके साथी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सके। आदित्य राणा ने पुलिस पार्टी पर फायर भी झोंका था। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।

मुखबिर से स्योहारा पुलिस को आदित्य राणा और दो साथियों के गांव में राना नंगला में भाई से मिलने आने की सूचना मिली। स्योहारा पुलिस के अनुसार आदित्य राणा अपने भाई चंद्रवीर उर्फ बिट्टू से मिलने आया था। पुलिस ने बृहस्पतिवार की सुबह साढ़े तीन बजे जाल बिछा दिया। रूपपुर शाहपुर मोड़ पर एक बोलरो गाड़ी आती दिखाई दी। जिसमें सवार बदमाशों ने सामने पुलिस को देख गाड़ी से उतरकर फायरिंग शुरू कर दी। मौके से पुलिस ने बोलरो गाड़ी में सवार आदित्य के भाई चंद्रवीर उर्फ बिट्टी को गिरफ्तार कर लिया। जिसके पास से एक तंमचा, एक खोखा, छह कारतूस और बोलेरो गाड़ी बरामद की है।

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए चंद्रवीर ने पूछताछ में बताया कि उसने अपने भाई आदित्य राणा को बचाने के लिए उसके साथ मिलकर फायरिंग की थी। बता दें कि पकड़ा गया आदित्य का भाई चंद्रवीर अपने गांव का मौजूदा प्रधान भी है। उधर, पुलिस की तमाम कोशिशों के बाद भी आदित्य और उसके साथी पुलिस की पकड़ में नहीं आ सके और फरार हो गए

You may have missed

Share