December 26, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

थाना चरथावल पुलिस द्वारा लूटेरे/गौकश अभियुक्त नसीम पुत्र घसीटा के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत की गयी कार्यवाही, करीब 45 लाख रूपयों की अवैध संपत्ति को किया गया कुर्क, करीब दो दर्जन मामलो मे था आरोपी ।

Property Seizure under 14(1) Gangsters Act”*

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर संजीव सुमन के निर्देशन में मुजफ्फरनगर पुलिस प्रशासन द्वारा कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु गैंगस्टर अपराधियों के विरूद्ध निरंतर कठोर कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में आज दिनांक 12.06.2023 को नायब तहसीलदार सदर, प्रभारी निरीक्षक थाना चरथावल के नेतृत्व में थाना चरथावल पुलिस व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा थाना चरथावल क्षेत्र के लूटेरे/गौकश व गैंगस्टर अपराधी नसीम पुत्र घसीटा निवासी मौहल्ला मुर्दापट्टी कस्बा व थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट 14(1) के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए लगभग 45 लाख रूपयों की अचल संपत्ति कुर्क कर जब्त की गई है। अभियुक्त नसीम पुत्र घसीटा द्वारा लूट, डकैती, गौकशी आदि जघन्य अपराध कर अवैध रूप से धन अर्जित कर अचल सम्पत्ति अर्जित की गयी जिसको जब्त किया गया है। अभियुक्त के विरूद्ध डकैती, लूट, गौकशी, व गैंगस्टर अधिनियम जैसी संगीन धाराओं में 22 अभियोग पंजीकृत हैं।

अभियुक्त नसीम पुत्र घसीटा थाना चरथावल का टॉप-10 व हिस्ट्रीशीटर (एच0एस0-152ए) अपराधी है एवं जनपद स्तर पर पंजीकृत गैंग डी-94 का गैंग लीडर है। अभियुक्त वर्ष 1997 से लगातार संगीन घटनाओं को अंजाम देता रहा है।

*कुर्क की गई सम्पत्ति का विवरण-*
*कुल 45,00,000/- रुपये की अचल सम्पत्ति।*
*1.* आवासीय प्लाट भूखण्ड कुल क्षेत्रफल 160 वर्ग गज में बना 03 मंजिला मकान।

अभियुक्त नसीम पुत्र घसीटा का आपराधिक इतिहास-
*1.* मु0अ0सं0 14/2010 धारा 3/5/8 सीएस एक्ट थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर।
*2.* मु0अ0सं0 294/10 धारा 3/5/8 सीएस एक्ट थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर।
*3.* मु0अ0सं0 83/13 धारा 3/5/8 सीएस एक्ट थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर।
*4.* मु0अ0सं0 412/16 धारा 3/5/8 सीएस एक्ट थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर।
*5.* मु0अ0सं0 69/17 धारा 110 जी अधिनियम थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर।
*6.* मु0अ0सं0 630/18 धारा 135 वि0एक्ट थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर।
*7.* मु0अ0सं0 26/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर।
*8.* मु0अ0सं0 475/19 धारा 3/5/8 सीएस एक्ट थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर।
*9.* मु0अ0सं0 506/19 धारा 307 भादवि थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर।
*10.* मु0अ0सं0 518/19 धारा 3/25 आर्मस एक्ट थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर।
*11.* मु0अ0सं0 197/20 धारा 3/5/8 सीएस एक्ट थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर।
*12.* मु0अ0सं0 321/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर।
*13.* मु0अ0सं0 415/20 धारा 2/3 गैगस्टर एक्टथाना चरथावल, मुजफ्फरनगर।
*14.* मु0अ0सं0 129/21 धारा 307 भादवि थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर।
*15.* मु0अ0सं0 130/21 धारा 3/5/8 सीएस एक्ट थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर।
*16.* मु0अ0सं0 133/21 धारा 147/148/149 भादवि थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर।
*17.* मु0अ0सं0 134/21 धारा 3/5क/8 सीएस एक्टथाना चरथावल, मुजफ्फरनगर।
*18.* मु0अ0सं0 001/2022 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर।
*19.* मु0अ0सं0 207/97 धारा 394/412/307 भादवि थाना मंसूरपुर, मुजफ्फरनगर।
*20.* मु0अ0सं0 212/98 धारा 392/411 भादवि थाना मंसूरपुर, मुजफ्फरनगर।
*21.* मु0अ0सं0 215/98 धारा 307 भादवि थाना मंसूरपुर, मुजफ्फरनगर।
*22.* मु0अ0सं0 216/98 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना मंसूरपुर, मुजफ्फरनगर।

अभियुक्त नसीम पुत्र घसीटा उपरोक्त द्वारा अवैध तरिके से अर्जित की गयी अचल सम्पत्ति, जिसकी कीमत लगभग 45 लाख रुपये है, को उत्तर प्रदेश गिरोहबन्द एंव समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 की धारा-14(1) के अन्तर्गत जब्त किया गया।

You may have missed

Share