September 4, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

थाना कोतवाली नगर पुलिस ने मुठभेड मे 1 हिस्ट्रीशीटर बदमाश को मुठभेड के बाद किया गिरफ्तार, कब्जे से अवैध शस्त्र व बिना नम्बर प्लेट मोटरसाईकिल बरामद

अरविन धैर्य ( राष्ट्रीय दिया समाचार) मुजफ्फरनगर

मुजफ्फरनगर में हिस्ट्रीशीटर/टॉप-10/ईनामियां अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सुमन महोदय के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण एवं सहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी नगर व थाना प्रभारी कोतवाली नगर के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 06.06.2023 को थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा दौराने पुलिस मुठभेड थाना तितावी के हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त को शाहपुर रोड से पीनना जाने वाले रास्ते पर टयूबवैल के पास से घायल/गिरफ्तार किया गया। घायल/गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा मय 01 खोखा व 02 जिन्दा कारतूस .315 बोर व 01 मोटरसाईकिल स्पलैण्डर बिना नम्बर प्लेट को बरामद किया गया। अभियुक्त को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

*घायल/गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-*
*1.* फैजान पुत्र हाजी इमरान उर्फ मुन्ना कुरैशी निवासी बघरा थाना तितावी मु0नगर हाल पता न्याजुपुरा थाना को0नगर मुजफ्फरनगर।

*बरामदगी का विवरण-*
*1.* 01 तमंचा मय 02 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस .315 बोर।
*2.* 01 मोटरसाईकिल स्पलैण्डर बिना नम्बर प्लेट।

*घायल/गिरफ्तार अभियुक्त फैजान उपरोक्त का आपराधिक इतिहासः-*
*1.* मु0अ0सं0 250/09 धारा 395,412 भादवि थाना मुरादनगर गाजियाबाद।
*2.* मु0अ0सं0 511/09 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना मुरादनगर गाजियाबाद।
*3.* मु0अ0सं0 391/09 धारा 395,412 भादवि थाना सिहानी गेट गाजियाबाद।
*4.* मु0अ0सं0 763/09 धारा 379,411 भादवि थाना तितावी मुजफ्फरनगर।
*5.* मु0अ0सं0 832/09 धारा 307 भादवि थाना तितावी मुजफ्फरनगर।
*6.* मु0अ0सं0 833/09 धारा 25 आयुद्ध अधिनियम थाना तितावी मुजफ्फरनगर।
*7.* मु0अ0सं0 निल / 09 धारा 41/109 द0प्र0सं0 थाना तितावी मुजफ्फरनगर।
*8.* मु0अ0सं0 569/2010 धारा 3/4 गुण्डा एक्ट थाना तितावी मुजफ्फरनगर।
*9.* मु0अ0सं0 227/2011 धारा 25 आयुद्ध अधिनियम थाना तितावी मुजफ्फरनगर।
*10.* मु0अ0सं0 158/2011 धारा 302,120बी भादवि थाना तितावी मुजफ्फरनगर।
*11.* मु0अ0सं0 217/2011 धारा 174ए भादवि थाना तितावी मुजफ्फरनगर।
*12.* मु0अ0सं0 113/2012 धारा 3/4 गुण्डा अधिनियम थाना तितावी मुजफ्फरनगर।
*13.* मु0अ0सं0 313/2012 धारा 110 जी द0प्र0सं0 थाना तितावी मुजफ्फरनगर।
*14.* मु0अ0सं0 122/14 धारा 25 आयुद्ध अधिनियम थाना तितावी मुजफ्फरनगर।
*15.* मु0अ0सं0 134/15 धारा 341,147,148,302,307 भादवि थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर।
*16.* मु0अ0सं0 384/22 धारा 414 भादवि थाना नई मण्डी मुजफ्फरनगर।
*17.* मु0अ0सं0 385/22 धारा 3/25 आयुद्ध अधिनियम थाना नई मण्डी मुजफ्फरनगर।
*18.* मु0अ0सं0 592/15 धारा 174ए भादवि थाना थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर।
*19.* मु0अ0सं0 20/2015 धारा 147,148,212,224,225,332,353 भादवि थाना गढीपुख्त शामली।

*पुलिस टीम का विवरण-*
*1.* उ0नि0 श्री रविन्द्र सिंह थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर।
*2.* उ0नि0 श्री मानवेन्द्र सिंह भाटी थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर।
*3.* है0का0 386 रविन्द्र कुमार थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर।
*4.* है0का0 88 मनोहर भारती थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर।
*5.* का0 701 हरीशपाल थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर।
*6.* का0 2197 रविन्द्र सिंह थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर।

*नोटः-* घायल/गिरफ्तार अभियुक्त फैजान उपरोक्त थाना तितावी का हिस्ट्रीशीटर(एच0एस0-537ए) अपराधी है, अभियुक्त के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

 

You may have missed

Share