August 31, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

एसटीएफ मेरठ और कोतवाली पुलिस ने चार खतरनाक टाईम बमो के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार,पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली को दहलने का था इरादा, खालापार मे रहने वाले 10वी पास युवक ने बना दिया भयंकर प्रलयंकारी बंम,शामली निवासी इमराना के आर्डर पर तैयार किया था मौत का सामान।

एसटीएफ की मेरठ यूनिट ने मुजफ्फरनगर के खालापार इलाके से चार टाइम बम बरामद किए है छपा मारने वाली टीम ने एक आरोपी जावेद को इन खतरनाक बमो के साथ गिरफ्तार किया,है पकडे गये आरोपी ने पूछताछ में बताया कि संभवत इन बम का इस्तेमाल पश्चिमी यूपी और दिल्ली के आसपास के इलाके को दहलाने के लिए किया जाना था।पुलिस के अनुसार इन बोतल बम के जरिए लोकसभा चुनाव के आसपास दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों को दहलाने की साजिश थी। एसटीएफ की पूछताछ में आरोपी जावेद ने कई बड़े खुलासे किए हैं। उसने बताया कि शामली के बाबरी मे रहने वाली इमराना के ऑर्डर पर उसने ये बम तैयार किए थे उसने यह भी बताया कि दिल्ली के किसी शख्स ने ही इमराना को बम तैयार कराने के ऑर्डर दिए थे। जानकारी में आए तथ्यों की पुलिस पुष्टि करने में जुटी है। इमराना की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

आरोपी जावेद ने यह भी जानकारी दी है कि ऑनलाइन डिमांड पर अक्सर बम बनाते थे। शातिर इमराना तंत्र-मंत्र की क्रियाएं भी करती थी। जावेद का परिवार भी इमराना को पिछले लगभग बीस वर्ष से जानता है जिस कारण जावेद का भी उसके पास आना-जाना लगा रहता था।इमराना के संपर्क में रहने वाला जावेद करीब पचास लाख रुपये की कीमत वाला प्लॉट खरीदने के प्रयास में जुटा था। हाल ही में उसने एक दो प्लाट देखे भी थे। आशंका जताई जा रही थी कि दोनों प्लॉट में निर्माण कराकर बम बनाने का सुरक्षित ठिकाना बनाना चाहते थे।इमराना पत्नी आजाद ग्राम बंतीखेड़ा, थाना बाबरी, शामली की रहने वाली है। उसका वर्तमान पता 198/30 काली नदी के पास प्रेमपुरी, थाना कोतवाली मुजफ्फरनगर है। इमराना ने ही जावेद को बम बनाने का आर्डर दिया था।मुजफ्फरनगर के कोतवाली थाने में रिपोर्ट कराई दर्ज एसपी एसटीएफ बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि जावेद के खिलाफ मुजफ्फरनगर के कोतवाली थाने में आईपीसी की धारा 286 व 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के अंतर्गत रिपोर्ट दर्ज कराकर पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है। मुजफ्फरनगर कोतवाली पुलिस अग्रिम कार्रवाई कर रही है।

You may have missed

Share