September 6, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

गायक सोनू निगम के पिताजी के 72लाख रूपये हुए चोरी, पूर्व ड्राइवर “रिहान” पर शक की सुई,अलत आचरण के चलते हटाया था नौकरी से,पुलिस तफसीस मे जुटी।

अर्पित कुमार (राष्ट्रीय दिया समाचार) मुम्बई

मुंबई | गायक सोनू निगम के पिता अगम कुमार निगम के पूर्व ड्राइवर पर उनके घर से 72 लाख रुपये चोरी करने के संदेह में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

कथित चोरी पिछले 72 घंटे में अंधेरी वेस्ट उपनगर में विंडसर ग्रैंड अपार्टमेंट में स्थित अगम कुमार निगम के घर में दो किस्तों में हुई। जिस समय चोरी हुई, वह घर पर नहीं थे।

गायक की बहन निकिता द्वारा बुधवार को दर्ज कराई गई शिकायत के बाद ओशिवारा पुलिस हरकत में आई। पुलिस के अनुसार, निकिता ने कहा कि उसके पिता ने रेहान नाम के एक ड्राइवर को काम पर रखा था, जिसने लगभग आठ महीने तक काम किया। ड्राइवर को हाल ही में खराब प्रदर्शन के कारण हटा दिया गया था।

पिछले रविवार को सोनू निगम के पिता पास के वर्सोवा में निकिता के घर गए थे और बाद में विंडसर ग्रैंड में अपने घर लौट आए थे।

उस शाम उन्होंने अपनी बेटी को फोन किया और उसे सूचित किया कि अलमारी में उनके डिजिटल लॉकर से 40 लाख रुपये गायब हैं। अगले दिन निगम सीनियर अपने बेटे सोनू के घर वर्सोवा गए और शाम को लौटे तो उन्होंने देखा कि डिजिटल लॉकर से और 32 लाख रुपये गायब हो गए हैं।

You may have missed

Share