अर्पित कुमार (राष्ट्रीय दिया समाचार) मुम्बई
मुंबई | गायक सोनू निगम के पिता अगम कुमार निगम के पूर्व ड्राइवर पर उनके घर से 72 लाख रुपये चोरी करने के संदेह में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
कथित चोरी पिछले 72 घंटे में अंधेरी वेस्ट उपनगर में विंडसर ग्रैंड अपार्टमेंट में स्थित अगम कुमार निगम के घर में दो किस्तों में हुई। जिस समय चोरी हुई, वह घर पर नहीं थे।
गायक की बहन निकिता द्वारा बुधवार को दर्ज कराई गई शिकायत के बाद ओशिवारा पुलिस हरकत में आई। पुलिस के अनुसार, निकिता ने कहा कि उसके पिता ने रेहान नाम के एक ड्राइवर को काम पर रखा था, जिसने लगभग आठ महीने तक काम किया। ड्राइवर को हाल ही में खराब प्रदर्शन के कारण हटा दिया गया था।
पिछले रविवार को सोनू निगम के पिता पास के वर्सोवा में निकिता के घर गए थे और बाद में विंडसर ग्रैंड में अपने घर लौट आए थे।
उस शाम उन्होंने अपनी बेटी को फोन किया और उसे सूचित किया कि अलमारी में उनके डिजिटल लॉकर से 40 लाख रुपये गायब हैं। अगले दिन निगम सीनियर अपने बेटे सोनू के घर वर्सोवा गए और शाम को लौटे तो उन्होंने देखा कि डिजिटल लॉकर से और 32 लाख रुपये गायब हो गए हैं।
More Stories
नहीं सुधर रहे मुज़फ्फरनगर के ई रिक्शा चालक, यातायात पुलिस ने करीब 450 चालकों से जुर्माने के वसूले करीब 8 लाख रूपये,
मुज़फ्फरनगर की खतौली पुलिस और बदमाशों की हुई मुठभेड़, गोलीबारी मे शातिर वाहन चोर बदमाश को घायल अवस्था मे किया गिरफ्तार, देहली से ट्रैक्टर चुरा के बेचने जा रहे थे मुज़फ्फरनगर l
मुज़फ्फरनगर की नई मण्डी पुलिस ने नाम व धर्म छुपाकर महिला का यौनशोषण करने व धर्मपरिवर्तन का दबाव बनाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर हिन्दू नाम से आईडी बना कर कर ली थी दोस्ती l