December 7, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

(खबर अपडेट)सडक किनारे शव मिलने से फैली सनसनी,कीसी फेक्ट्री कर्मचारी का हो सकता है शव,पुलिस को आशंका किसी फेक्ट्री मे दुर्घटना के बाद फेका गया है शव।

अंश मित्तल (राष्ट्रीय दिया समाचार) मुजफ्फरनगर

नई मंडी थाना क्षेत्र के भोपा रोड आज सुबह सवेरे एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी मच गई आज सुबह सैर पर निकले लोगो ने कासमपुर के पास सड़क किनारे एक व्यक्ति का शव देख कर पुलिस को सूचना दी जिसके बाद इंस्पैक्टर नई मंडी बिजेन्द्र रावत ने मौके पर पहुच कर शव की जांच मे मृतक के सर पर काफी गहरी चोट पाई गई है, प्रथमदृष्टया मृतक कीसी फेक्ट्री का कर्मचारी हो सकता है जो कीसी भारी मशीन की चपेट मे आने से गम्भीर रूप से घायल हुआ होगा और मरने के बाद इस जगह पर लाश को फेक दिया गया होगा फिलहाल पुलिस मृतक की शिनाख्त मे जुटी है और मौके से सबूतो को इकठ्ठा करने मे लगी पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है ।

You may have missed

Share