अंश मित्तल (राष्ट्रीय दिया समाचार) मुजफ्फरनगर
नई मंडी थाना क्षेत्र के भोपा रोड आज सुबह सवेरे एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी मच गई आज सुबह सैर पर निकले लोगो ने कासमपुर के पास सड़क किनारे एक व्यक्ति का शव देख कर पुलिस को सूचना दी जिसके बाद इंस्पैक्टर नई मंडी बिजेन्द्र रावत ने मौके पर पहुच कर शव की जांच मे मृतक के सर पर काफी गहरी चोट पाई गई है, प्रथमदृष्टया मृतक कीसी फेक्ट्री का कर्मचारी हो सकता है जो कीसी भारी मशीन की चपेट मे आने से गम्भीर रूप से घायल हुआ होगा और मरने के बाद इस जगह पर लाश को फेक दिया गया होगा फिलहाल पुलिस मृतक की शिनाख्त मे जुटी है और मौके से सबूतो को इकठ्ठा करने मे लगी पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है ।

More Stories
नहीं सुधर रहे मुज़फ्फरनगर के ई रिक्शा चालक, यातायात पुलिस ने करीब 450 चालकों से जुर्माने के वसूले करीब 8 लाख रूपये,
मुज़फ्फरनगर की खतौली पुलिस और बदमाशों की हुई मुठभेड़, गोलीबारी मे शातिर वाहन चोर बदमाश को घायल अवस्था मे किया गिरफ्तार, देहली से ट्रैक्टर चुरा के बेचने जा रहे थे मुज़फ्फरनगर l
मुज़फ्फरनगर की नई मण्डी पुलिस ने नाम व धर्म छुपाकर महिला का यौनशोषण करने व धर्मपरिवर्तन का दबाव बनाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर हिन्दू नाम से आईडी बना कर कर ली थी दोस्ती l