युवराज जैन (राष्ट्रीय दिया समाचार) सहारनपुर
आपको याद दिला दे कि दिनांक 16.6.2023 को मीना पत्नी आलम नि० मौ० पीरबनी कस्बा व थाना रामपुर मनिहारान ने लिखित सूचना दी थी कि मेरी लड़की फिरदोस की शादी करीब 6-7 माह पहले ग्राम साधारण सिर थाना क्षेत्र नांगल जनपद सहारनपुर में शहानवाज पुत्र छोटा नि० साधारण सिर थाना नागल जिला साहनरपुर के साथ मुस्लिम रिति रिवाज से हुयी थी। अतिरिक्त दहेज में मोटरसाइकिल व 01 लाख रु० की मांग पूरी न होने पर दिनांक 12.6.2023 को मेरी लड़की फिरदौस की शाहनवाज व उसके परिवार द्वारा हत्या कर दी है। सूचना पर मु0अ0सं0 174/23 धारा 498ए / 304बी भादवि व दहेज प्रतिशेध अधि0 पंजीकृत कर विवेचना क्षेत्राधिकारी नकुड द्वारा सम्पादित की गयी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के निर्देशन मे पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नकुड के निकट पर्यवेक्षण व थाना प्रभारी रामपुर मनिहारन नरेन्द्र कुमार शर्मा के कुशल नेतृत्व में थाना रामपुर मनिहारान पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की
सूचना पर अभि0 शहानवाज पुत्र छोटा उर्फ शहनजर नि० साधारण सिंह थाना नांगल जिला सहारनपुर को रेलवे
स्टेशन रामपुर मनि0 से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता:-
1. शहानवाज पुत्र छोटा उर्फ शहनजर नि० साधारण सिंह थाना नांगल जिला सहारनपुर।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-
1. उ0नि0 अरविन्द कुमार थाना रामपुर मनि० स०पुर
2. का0 2295 अवनेश कुमार थाना रामपुर मनि० स०पुर 3. का0 2250 जितेन्द्र कुमार थाना रामपुर मनि० स०पुर
More Stories
नहीं सुधर रहे मुज़फ्फरनगर के ई रिक्शा चालक, यातायात पुलिस ने करीब 450 चालकों से जुर्माने के वसूले करीब 8 लाख रूपये,
मुज़फ्फरनगर की खतौली पुलिस और बदमाशों की हुई मुठभेड़, गोलीबारी मे शातिर वाहन चोर बदमाश को घायल अवस्था मे किया गिरफ्तार, देहली से ट्रैक्टर चुरा के बेचने जा रहे थे मुज़फ्फरनगर l
मुज़फ्फरनगर की नई मण्डी पुलिस ने नाम व धर्म छुपाकर महिला का यौनशोषण करने व धर्मपरिवर्तन का दबाव बनाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर हिन्दू नाम से आईडी बना कर कर ली थी दोस्ती l