September 1, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

सहारनपुर की बेहट पुलिस ने दबोचा एक शातिर चोर, जिससे खरीदी थी भैस उसी के यहा कर ली चोरी, साढ़े तीन लाख नकद और ज्वैलरी सहित अवैध शस्त्र हुआ बरामद।

सुधीर नामदेव (राष्ट्रीय दिया समाचार)सहारनपुर

थाना बेहट पुलिस द्वारा चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए 01 वांछित अभियुक्त को चोरी के माल व अवैध असलहा कारतूस के साथ किया गया गिरफ्तार

3,50,000/- रू (तीन लाख पचास हजार रूपये) 01 जोड़ी झुमकी दो मन्जिला मय चैन व 01 जोड़ी टॉप्स पीली धातू

01 देशी तमन्चा 312 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस 312 बोर

• 01 मोटर साइकिल HF Deluxe

सहारनपुर की बेहट पुलिस ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर द्वारा जनपद में अभियुक्तो के विरुद्ध चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सहारनपुर एवं क्षेत्राधिकारी बेहट सहारनपुर के निकट पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक योगेश शर्मा थाना बेहट के कुशल नेतृत्व में दिनांक 18.07.2023 को थाना बेहट पर पंजीकृत मु0अ0सं0 346/23 धारा 380 भादवि में 02 दिवस के अन्दर चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए मुकदमा उपरोक्त के वांछित अभियुक्त शहजाद उर्फ छोटा पुत्र अब्बास नि0 ग्राम पाजरायपुर थाना बेहट जिला सहारनपुर को दिनांक 19.07.2023 की रात्रि में ग्राम फतेहपुर के पास से अवैध शस्त्र (एक देशी तमन्चा 312 बोर मय एक जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की निशांदेही पर थाना बेहट पर पंजीकृत मु0अ0सं0 346/23 धारा 380 भादवि मे चोरी गये माल 3,50,000/-रू0 व एक जोडी झुमके दो मंजिल मय चैन पीली धातू व एक जोड़ी टॉप्स पीली धातू के बरामद किये गये। बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 भादवि की वृद्धि की गयी है व मु0अ0सं0 351/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त को मा० न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

अभियुक्त शहजाद उर्फ छोटू उपरोक्त ने पूछताछ पर बताया कि मैने 5-6 महीने पहले धीरसिंह पुत्र समेर चन्द नि0 ग्राम चोहडपुर थाना बेहट जिला सहारनपुर से एक भैंस खरीदी थी तथा मै भैंस के रूपये धीरसिंह की पत्नी को उसके घर देकर आया था। उसी समय मैने देखा था कि उसकी पत्नी पैसे कहां रखती है। कुछ समय पूर्व मेरी एक भैंस व दो गाय मर जाने के कारण में काफी कर्जे मे आ गया था, जिसके कारण मैने धीरसिंह के यहा चोरी की योजना बनायी। क्योंकि मुझे पता था कि धीरसिंह व उसकी पत्नी दोनो बुजुर्ग व्यक्ति है और घर में अकेले रहते है इनके बच्चे बाहर रहते है। योजना के तहत दिनांक 15.07.2023 को दिन में जाकर धीरसिंह के घर में घुसने के रास्ते की रैकी की तथा उसी रात 15-16/07/2023 की रात्रि को मैने रात के समय लगभग 2.00 से 3.00 बजे के बीच घुसकर ड्रेसिंग टेबिल में रखे 4,000,00/ रू० (चार लाख रूपये) व दो जोडी कानो के जिसमे एक जोडी झुमकी व एक जोडी टॉप्स थे चोरी कर लिये थे। जिनमें से 50,000/- रूपये मैने खर्च कर लिये हैं। मैं पूर्व में थाना बेहट से एक बार नकदी व जेवरात की चोरी के मामले में जेल भी गया हूँ।

गिरफ्तार वांछित अभियुक्त का नाम व पता-

1. शहजाद उर्फ छोटा पुत्र अब्बास नि० ग्राम पाजरायपुर थाना बेहट जिला सहारनपुर

अभियुक्त शहजाद उर्फ छोटा का आपराधिक इतिहास –

1. मु0अ0स0 262/04 धारा 380/411 भादवि थाना बेहट सहारनपुर

2. मु0अ0सं0 346/23 धारा 457/380/411 भादवि थाना बेहट सहारनपुर

3. मु0अ0सं0 351/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बेहट सहारनपुर

बरामदगी का विवरण:

1. मु0अ0स0 346/23 धारा 380/411 भादवि से सम्बन्धित चोरी गये 3,50,000/ रू० (तीन लाख पचास हजार) 2. मु0अ0सं0 346 / 23 धारा 380/411 भादवि से सम्बन्धित चोरी गये एक जोड़ी झुमकी दो मन्जिला मय चैन व

एक जोड़ी टाप्स पीली धातू

3. एक देशी तमन्चा 312 बोर मय एक जिन्दा कारतूस 312 बोर 4. अभियुक्त की एक मोटर साइकिल HF Deluxe ID UP11CD-5644

गिरफ्तार करने वाली पुलिस पार्टी का नाम:-

1. प्रभारी निरीक्षक योगेश शर्मा थाना कोतवाली बेहट जनपद सहारनपुर 2. व0उ0नि0 मेहर सिंह थाना कोतवाली बेहट जनपद सहारनपुर

3. उ0नि0 रामकिशन सिंह थाना कोतवाली बेहट जनपद सहारनपुर 4. उ0नि0 सतीश कुमार रौसा थाना कोतवाली बेहट जनपद सहारनपुर

5. डे0का0 521 सुनील राणा थाना कोतवाली बेहट जनपद सहारनपुर

6. है0का0 586 राजीव पँवार थाना कोतवाली बेहट जनपद सहारनपुर 7. का0 1594 मोहित धामा थाना कोतवाली बेहट जनपद सहारनपुर 8. का0 1323 कुलदीप कुमार थाना कोतवाली बेहट जनपद सहारनपुर

You may have missed

Share