सुरेन्द्र चौहान (राष्ट्रीय दिया समाचार) सहारनपुर
*सहारनपुर*/क्षेत्राधिकारी रविकांत परासर के कुशल निर्देशन में कल देर रात लगभग 2 बजे कोतवाली नगर के उपनिरीक्षक एवम नवाबगंज चौकी प्रभारी अवशेष भाटी ने ड्रग्स विभाग व एसटीएफ टीम के सहयोग से जुबली पार्क में छापेमारी करते हुए नशीली गोलियों का व्यापार करने वाले दो लोगों को 3,44000 प्रतिबंधित नशीली गोलियों के साथ किया गिरफतार।आपको बता दें,कि कोतवाली नगर के उपनिरीक्षक अवशेष भाटी, एसटीएफ टीम को सूचना मिली थी,कि कुछ नशे के सौदागर लाखों की नशीली गोलियो से भरे गत्ते के कार्टून सहित,जुबली पार्क के पास खडे हैं,उपनिरीक्षक अवशेष भाटी व एसटीएफ टीम ने ड्रग्स विभाग अधिकारियों के सहयोग से जुबली पार्क में छापेमारी करते हुए नशीली गोलियों के दो सौदागरों शाहबाज पुत्र सरताज निवासी रूड़की हरिद्वार एवम अहतेशाम पुत्र उस्मान निवासी बाजोरिया रोड स्थित गांव घोघरेकी थाना देहात कोतवाली को गत्ते के कार्टूनों में रखी नशीली गोलियो के जखीरे के साथ पकड लिया,जिनकी निशानदेही पर अहतेशाम के मेडिकल स्टोर से और नशीली गोलियों से भरे कार्टून भी बरामद किए गए।इन टोटल 3,44000 गोलियों की अनुमानित कीमत 75 लाख रूपए बताई गई है।इन नशे के सौदागरों को पकड़ने वाली टीम में सब इंस्पेक्टर अवशेष भाटी, कांस्टेबल अश्वनी कुमार के अलावा एसटीएफ टीम के निरीक्षक सुनील कुमार,उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार, दुर्गेश डबास,हेड कांस्टेबल प्रीतम सिह,विवेक कुमार,विनय, प्रदीप,रोमिश,रकम सिंह,जोशी राणा एवम विकास धामा के साथ साथ ड्रग्स निरीक्षक लवकुश प्रशाद भी अपनी स्वास्थ्य टीम के साथ रहे मोजूद।
More Stories
अपर जिलाधिकारी और एस सिटी मुज़फ्फरनगर कि दो टुक, शांति से पढ़े नमाज़ हंगामा नहीं होगा बर्दास्त l
नहीं सुधर रहे मुज़फ्फरनगर के ई रिक्शा चालक, यातायात पुलिस ने करीब 450 चालकों से जुर्माने के वसूले करीब 8 लाख रूपये,
मुज़फ्फरनगर की खतौली पुलिस और बदमाशों की हुई मुठभेड़, गोलीबारी मे शातिर वाहन चोर बदमाश को घायल अवस्था मे किया गिरफ्तार, देहली से ट्रैक्टर चुरा के बेचने जा रहे थे मुज़फ्फरनगर l