संजय मित्तल (राष्ट्रीय दिया समाचार)सहारनपुर
अवगत कराना है कि दिनांक 29.08.2023 को वादी श्री विराट शर्मा पुत्र स्व सोमदत्त निवासी शक्ति नगर ० कैम्प थाना कोतवाली नगर के घर में हुई नकबजनी के सम्बन्ध में वादी की लिखित तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 156/23 धारा 457/380 भादवि के पंजीकृत किया गया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर द्वारा तत्काल घटना का संज्ञान लेकर घटना के सफल अनावरण व अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु आदेश निर्देश दिये गये। आदेश के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी वगर प्रथम के निकट पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक नीरज सिंह के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा उच्चाधिकारियों के दिशा-निर्देशन में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 156 / 23 धारा 457/380 भादवि से सम्बन्धित चोरी का पर्दाफाश करते हुए 03 शातिर अभियुक्तगण 1. नदीम उर्फ साहिल पुत्र जहाँगीर निवासी लिंक रोड, गली न0 2, कोतवाली नगर, 1 जनपद सहारनपुर हाल पता किराये का मकान सुहैल पुत्र जहुर ग्राम सडक दुधली थाना जनकपुरी, 2. खुर्रम पठान पुत्र गुल्लू जब्बार निवासी किला नवाबगंज थाना कोतवाली नगर, सहारनपुर हाल निवासी किराये का मकान सुहैल पुत्र जहुर ग्राम सडक दुधली थाना जनकपुरी जनपद सहारनपुर, 3. सुशील पुत्र मंगल सिंह निवासी ग्राम सडक दुधली थाना जनकपुरी सहारनपुर को दिनांक 11.09.23 को ढमोला नदी पुल को पास से कारण गिरफ्तारी बताते हुए मा० उच्चतम न्यायालय व राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के आदेशों-निर्देशों पालन करते हुए गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से चोरी किया माल व अभियुक्त नदीम उर्फ साहिल व खुर्रम पठान उपरोक्त से एक एक तमन्चा 315 बोर व 02-02 अदद जिन्दा कार बरामद हुये । गिरफ्तारी / बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 की वृद्धि करते हुए अभियुक्तगण नदीम उर्फ शाहिल व खुर्रम पठान उपरोक्त के विरूद्ध मु0अ0सं0 167/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही कर समय से मा० न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। अवगत कराना है कि गिरफ्तार अभियुक्त नदीम उपरोक्त थाना कोतवाली नगर का एक हिस्ट्रीशीटर अपराधी है, जिसकी एचएस सख्या 72 ए है।
घटना का संक्षिप्त विवरण /
पूछताछ- दिनांक 29.08.23 की रात्रि में श्री विराट शर्मा पुत्र स्व सोमदत्त शर्मा निवासी मौ0 शक्तिनगर नु०कैम्प थाना कोतवाली नगर सहारनपुर के घर में छत से घुसकर अल्मारी में रखे जेवरात चोरी किये गये। गिरफ्तार अभियुक्त नदीम उर्फ साहिल, खुर्रम पठान व सुशील ने पूछताछ पर बताया नदीम व खुर्रम पठान दोनो एक साथ रहते हैं। दिनांक 29.08.2023 की रात्रि में दोनो ने एक साथ मिलकर घर की छत से घुसकर अलमारी में रखा सामान चोरी कर लिया था तथा चोरी करने के बाद दोनो चोरी किये हुये। सामान में से कुछ सामान सुशील पुत्र मंगल निवासी ग्राम सडक दुधली थाना जनकपुरी को दे आये थे तथा सुशील को यह बताया था कि यह सामान चोरी का है, जिसे बेचने के बाद जो रुपये मिलेंगे उसमें से तुझे हिस्सा देंगे। अब जो सामान मिला है यह वही सामान है जो हमने दिनांक 29.08.23 को चोरी किया था। अभियुक्त सुशील पुत्र मंगल ने पूछताछ पर बताया कि मुझे यह सामान नदीम उर्फ साहिल व खुर्म पठान ने दिया था। मै लालच में आ गया था। इसलिए मैंने चोरी किये हुये सामान को अपने पास रख लिया था।
गिरफ्तार अभिoगण का नाम व पता:-
1. नदीम उर्फ साहिल पुत्र जहाँगीर निवासी लिंक रोड, गली न0 2, कोतवाली नगर जनपद सहारनपुर हाल पता किराये का मकान सुहैल पुत्र जहुर ग्राम सडक दुधली थाना जनकपुरी उम्र 39 वर्ष
2. खुर्रम पठान पुत्र गुल्लू जब्बार निवासी किला नवाबगंज थाना कोतवाली नगर, सहारनपुर हाल निवासी किराये का मकान सुहैल पुत्र जहुर ग्राम सडक दुधली थाना जनकपुरी जनपद सहारनपुर उम्र 31 वर्ष 13. सुशील पुत्र मंगल सिंह निवासी ग्राम सडक दुधली थाना जनकपुरी
गिरफ्तार अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहास:-
एच एस ए नदीम उर्फ साहिल पुत्र हाँगीर का आपराधिक इतिहास:-
1. मु0अ0सं0 66/08 धारा 307 भादवि थाना मण्डी स०पुर
2. मु0अ0सं0 67/08 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना मण्डी स०पुर
3. मु0अ0सं0 50/08 धारा 457/380/411 भादवि थाना मण्डी स०पुर
4. मु0अ0सं0 156/08 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना मण्डी स०पुर 5. मु0अ0सं0 157/14 धारा 379/511 भादवि थाना सदर बाजार स०पुर
6. मु0अ0सं0 119/15 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना कोतवाली नगर स०पुर
7. मु0अ0सं0 249/21 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम थाना कोतवाली नगर स०पुर
8. मु0अ0सं0 250/21 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना मण्डी स०पुर
खर्रम पठान पुत्र गुल्लू जब्बार का आपराधिक इतिहास:-
1. मु0अ0सं0 225/2018 धारा 380/411 भादवि थाना कोतवाली नगर सहारनपुर
2. मु0अ0सं0 309/2019 धारा 380/411 भादवि थाना कुतुबशेर सहारनपुर
3. मु0अ0सं0 330/ 2019 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली नगर सहारनपुर
4. मु0अ0सं0 331 / 2019 धारा 420/414/413 भादवि थाना कोतवाली नगर सहारनपुर 5. मु0अ0सं0 227/2020 धारा 457/380/411 भादवि थाना कोतवाली नगर सहारनपुर
6. मु0अ0सं0 228/2022 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली नगर सहारनपुर
7. मु0अ0सं0 05/2020 धारा 3 यूपी गुण्डा अधिनियम थाना कोतवाली नगर सहारनपुर 8. मु0अ0सं0 10/21 धारा 110 जी सीआरपीसी थाना कोतवाली नगर थाना कुतुबशेर सहारनपुर
सशील पत्र मंगल सिंह का आपराधिक इतिहास:-
मु0अ0सं0 156/2023 धारा 457/380/411 भादवि थाना कोतवाली नगर सहारनपुर
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का नाम:-
1. व0उ0नि0 भूपेन्द्र शर्मा थाना कोतवाली नगर जनपद सहारनपुर
2. उ0नि0 रविन्द्र धामा थाना कोतवाली नगर जनपद सहारनपुर
3. है0का0 346 हरेन्द्र धामा थाना कोतवाली नगर जनपद सहारनपुर
4. का0 1342 कपिल थाना कोतवाली नगर जनपद सहारनपुर
5. का0 1065 अनुज पाल थाना कोतवाली नगर जनपद सहारनपुर

More Stories
नहीं सुधर रहे मुज़फ्फरनगर के ई रिक्शा चालक, यातायात पुलिस ने करीब 450 चालकों से जुर्माने के वसूले करीब 8 लाख रूपये,
मुज़फ्फरनगर की खतौली पुलिस और बदमाशों की हुई मुठभेड़, गोलीबारी मे शातिर वाहन चोर बदमाश को घायल अवस्था मे किया गिरफ्तार, देहली से ट्रैक्टर चुरा के बेचने जा रहे थे मुज़फ्फरनगर l
मुज़फ्फरनगर की नई मण्डी पुलिस ने नाम व धर्म छुपाकर महिला का यौनशोषण करने व धर्मपरिवर्तन का दबाव बनाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर हिन्दू नाम से आईडी बना कर कर ली थी दोस्ती l