नवनीत मित्तल (राष्ट्रीय दिया समाचार) सहारनपुर
उत्तर-प्रदेश की सहारनपुर थाना कुतुबशेर पुलिस टीम ने नकली नोटों की तस्करी करने वाले 02 शातिर अभियुक्तो को गिरफ्तार किया है पकडे आरोपी पड़सी राज्य से नकली नोट छापकर भारी मात्रा मे नोटो को चला चुके है उत्तर-प्रदेश के कई शहरो मे नकली नोटो को सप्लाई करने वाले दोनो आरोपी एक असली नोट के बदले तीन नकली नोट देते थे इतना ही नही डील कराने वाले एजेंट को भी 10 प्रतिशत का कमीशन भी देते थे पकडे खये आरोपियो से पुलिस को 60000/- रूपये के नकली नोट (जाली भारतीय मुद्रा), 01 एटीएम कार्ड कोटेक महिन्द्रा बैंक, 02 पैन कार्ड, 02 आधार कार्ड, 01 ड्राइविंग लाइसेंस, 01 वोटर आईडी कार्ड, 02 मोबाईल फोन, 4700 रूपये नगद (47 नोट 100 रूपये की असली भारतीय मुद्रा), 01 हुंडई वर्ना गाडी बरामद हुई है।
More Stories
नहीं सुधर रहे मुज़फ्फरनगर के ई रिक्शा चालक, यातायात पुलिस ने करीब 450 चालकों से जुर्माने के वसूले करीब 8 लाख रूपये,
मुज़फ्फरनगर की खतौली पुलिस और बदमाशों की हुई मुठभेड़, गोलीबारी मे शातिर वाहन चोर बदमाश को घायल अवस्था मे किया गिरफ्तार, देहली से ट्रैक्टर चुरा के बेचने जा रहे थे मुज़फ्फरनगर l
मुज़फ्फरनगर की नई मण्डी पुलिस ने नाम व धर्म छुपाकर महिला का यौनशोषण करने व धर्मपरिवर्तन का दबाव बनाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर हिन्दू नाम से आईडी बना कर कर ली थी दोस्ती l