July 3, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

सहारनपुर पुलिस ने नकली नोट की सप्लाई करने वाले गिरोह के दो लोगो को किया गिरफ्तार, कब्जे से बडी मात्रा मे नकली नोट किये बरामद,आरोपीयो ने पंजाब मे लगा रक्खी थी नकली नोट छापने की मशीन।

नवनीत मित्तल (राष्ट्रीय दिया समाचार) सहारनपुर 

उत्तर-प्रदेश की सहारनपुर थाना कुतुबशेर पुलिस टीम ने नकली नोटों की तस्करी करने वाले 02 शातिर अभियुक्तो को गिरफ्तार किया है पकडे आरोपी पड़सी  राज्य से नकली नोट छापकर भारी मात्रा मे नोटो को चला चुके है उत्तर-प्रदेश के कई शहरो मे नकली नोटो को सप्लाई करने वाले दोनो आरोपी एक असली नोट के बदले तीन नकली नोट देते थे इतना ही नही डील कराने वाले एजेंट को भी 10 प्रतिशत का कमीशन भी देते थे पकडे खये आरोपियो से पुलिस को 60000/- रूपये के नकली नोट (जाली भारतीय मुद्रा), 01 एटीएम कार्ड कोटेक महिन्द्रा बैंक, 02 पैन कार्ड, 02 आधार कार्ड, 01 ड्राइविंग लाइसेंस, 01 वोटर आईडी कार्ड, 02 मोबाईल फोन, 4700 रूपये नगद (47 नोट 100 रूपये की असली भारतीय मुद्रा), 01 हुंडई वर्ना गाडी बरामद हुई है।

You may have missed

Share