
युवराज जैन ( राष्ट्रीय दिया समाचार) सहारनपुर
*उत्तर प्रदेश के जिला सहारनपुर में दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है जहां पर पैसे के लेनदेन मामले में दारु के नशे में एक युवक की हत्या कर दी जिससे पूरे इलाके में सनसनी पुलिस ने बॉडी को कब्जे में 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार जनपद सहारनपुर के एसपी देहात सागर जैन द्वारा किया गया बड़ा*
अवगत कराना है कि दिनांक 09-05-2023 को वादी ललित कुमार पुत्र स्व० समय सिंह निवासी ग्राम
रनियाला दयालपुर थाना नकुड़ जिला सहारनपुर ने थाना नकुड पर आकर सूचना दी कि उसके ही गांव के रहने
वाले रोशन सिंह ने उसके पिताजी समय सिंह के सिर में बसौली मारकर हत्या कर दी है। लिखित तहरीर के आधार
पर रोशन सिंह के विरूद्ध थाना नकुड़ पर मु0अ0सं0 177/23 धारा 302 भादवि0 पंजीकृत किया गया था।
घटना की सूचना मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सहारनपुर,
CO नकुड़ एवं SHO नकुड़ तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे। घटनास्थल का निरीक्षण कर वरिष्ठ पुलिस
अधीक्षक सहारनपुर द्वारा हत्या का शीघ्र अनावरण करने हेतु थाना प्रभारी नकुड को निर्देशित किया गया।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सहारनपुर व क्षेत्राधिकारी नकुड़ सहारनपुर के निकट पर्यवेक्षण में आज दिनांक
10.05.2023 को थाना नकुड पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मात्र 15 घंटे में समय सिंह हत्याकांड का
खुलासा करते हुए हत्यारोपी रोशन पुत्र मामचन्द निवासी ग्राम रनियाला दयालपुर थाना नकुड़ जनपद
सहारनपुर को ग्राम रनियाला दयालपुर से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त की निशांदेही पर आलाकत्ल
बसौली बरामद की गयी है। अभि० पहले भी थाना नकुड़ से मु0अ0सं0 195/14 धारा 382/436 भादवि0 व
मु0अ0सं0 101/2020 धारा 60 आबकारी अधिनियम में जेल जा चुका है। अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही
कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
बरामदगी*
01 आलाकत्ल बसौली
अभियुक्त रोशन सिंह ने पूछताछ पर बताया कि मैं पढ़ा लिखा नही हूँ। मेरे ही गांव के रहने वाले श्याम सिंह
उर्फ समय सिंह पुत्र सुक्कड़ पर मेरे 18 हजार रूपये उधार थे। मैने पहले भी उससे अपने रूपये मांगे लेकिन वह मेरे
रूपये नही दे रहा था और मुझसे बदतमीजी करता व लड़ने मरने पर उतारू हो जाता था। कल दिनांक 09.05.23
को मैं सुबह बसोली लेकर श्याम सिंह उर्फ समय सिंह के घर गया, वह घर पर अकेला था। उसके परिवार के लोग
किसी कार्यक्रम में शामिल होने गये थे। मैने उससे अपने उधार दिये रूपये मांगे तो वह मुझसे फिर से बदतमीजी
करने लगा तो मैने गुस्से में आकर उसके सिर मे बसौली मार दी जिससे उसकी मृत्यु हो गयी और मैं उसके घर से
चुपचाप अपने घर आ गया था।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता1.
रोशन पुत्र मामचन्द निवासी ग्राम रनियाला दयालपुर थाना नकुड़ जनपद सहारनपुर (उम्र 54 वर्ष)

More Stories
नहीं सुधर रहे मुज़फ्फरनगर के ई रिक्शा चालक, यातायात पुलिस ने करीब 450 चालकों से जुर्माने के वसूले करीब 8 लाख रूपये,
मुज़फ्फरनगर की खतौली पुलिस और बदमाशों की हुई मुठभेड़, गोलीबारी मे शातिर वाहन चोर बदमाश को घायल अवस्था मे किया गिरफ्तार, देहली से ट्रैक्टर चुरा के बेचने जा रहे थे मुज़फ्फरनगर l
मुज़फ्फरनगर की नई मण्डी पुलिस ने नाम व धर्म छुपाकर महिला का यौनशोषण करने व धर्मपरिवर्तन का दबाव बनाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर हिन्दू नाम से आईडी बना कर कर ली थी दोस्ती l