August 30, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

मुजफ्फरनगर की पुरकाजी पुलिस ने मस्जिद और ढाबा लूटने वाले तीन बदमाशों को मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार, आरोपियों के कब्जे से लूट गए रुपए और अवैध हथियार किया बरामद l

मुजफ्फर नगर की *थाना पुरकाजी पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 01 अभियुक्त घायल सहित कुल 03 शातिर चोरो को गिरफ्तार किया हैं जिन्होंने थानाक्षेत्र पुरकाजी स्थित मस्जिद तथा थानाक्षेत्र छपार स्थित स्वाद ढाबा से हुई चोरी की घटना करना कबूल किया हैं पुलिस को आरपीयो के कब्जे से चोरी किए गए 16950/- रुपये, 01 मोटरसाइकिल तथा अवैध शस्त्र बरामद हुआ हैं प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद मुजफ्फरनगर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सदर राजू कुमार साव के निकट पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष पुरकाजी जयवीर सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना पुरकाजी पुलिस की दिनांक 18.02.2025 की रात्रि को जहीरपुर रोड पर बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी फायरिंग में 01 अभियुक्त घायल सहित कुल 03 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी किए गए 16950/- रुपये, 01 मोटरसाइकिल तथा अवैध शस्त्र बरामद किए गए हैं । घायल / गिरफ्तार अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है । अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना पुरकाजी पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

 

*घटना का संक्षिप्त विवरणः-*

दिनांक 17.02.2025 को अज्ञात द्वारा थानाक्षेत्र पुरकाजी स्थित एक मस्जिद से दानपात्र चोरी की गयी थी तथा थानाक्षेत्र छपार स्थित स्वाद ढाबा से नगदी चोरी की गयी थी । उक्त घटनाओं के सम्बन्ध में सम्बन्धित थाने पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किए गए थे तथा घटनाओं के शीघ्र एवं सफल अनावरण हेतु टीम गठित की गयी थी ।

दिनांक 18.02.2025 की रात्रि को थाना पुरकाजी पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही थी तभी मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि थानाक्षेत्र स्थित मस्जिद से दानपात्र चोरी करने वाले 03 अभियुक्तगण जहीरपुर रोड पर आम के बाग के पास दानपात्र तोड़कर उक्त धन का बटवारा कर रहे है । सूचना पर थाना पुरकाजी पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की गयी तो पुलिस को उक्त व्यक्तियों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया गया । बदमाशों के फायर से पुलिस टीम बाल बाल बची तथा बदमाशों को फायरिंग बंद कर आत्मसमर्पण की चेतावनी दी गयी परन्तु बदमाशों पर पुलिस की चेतावनी को काई असर नहीं हुआ । थाना पुरकाजी पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म फायरिंग की गयी जिसमें 01 बदमाश घायल हो गया तथा 02 बदमाशों को मौके से गिरफ्तार किया गया ।

 

*घायल / गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम/ पताः-*

*1.* अब्दुल रहमान पुत्र युसुफ निवासी नन्हेड़ा गाजी थाना गागलहेड़ी, सहारनपुर ।

*2.* कलीम पुत्र नसीम निवासी हरियाबंस थाना गागलहेड़ी, सहारनपुर ।

*3.* अब्दुल वहाब पुत्र कय्यूम निवासी नन्हेड़ा थाना गागलहेड़ी, सहारनपुर ।

 

*बरामदगीः-*

कुल 16950 रुपये (थाना क्षेत्र पुरकाजी एवं छपार से चोरी किए गए)

01 यामहा मोटरसाइकिल नं0 यूपी 11 ए एल 4976

03 तमंचे मय 03 जिंदा व 03 खोखा कारतूस 315 बोर

 

*नोट-* थाना पुरकाजी पुलिस द्वारा अभियुक्तगण के विस्तृत अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।

 

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-*

*1.* उ0नि0 रामसमझ राणा थाना पुरकाजी, मुजफ्फरनगर ।

*2.* उ0नि0 नवीन कुमार थाना पुरकाजी, मुजफ्फरनगर ।

*3.* उ0नि0 राजीव सिंह थाना पुरकाजी, मुजफ्फरनगरन ।

*4.* है0का0 637 राजीव सिंह थाना पुरकाजी, मुजफ्फरनगर ।

*5.* का0 2068 राहुल कुमार थाना पुरकाजी, मुजफ्फरनगर ।

 

 

You may have missed

Share