December 8, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

थाना नई मंडी पुलिस से सुलझाई ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी, मृतक का दोस्त ही निकला हत्या का आरोपी,पत्नी से अवैध संबंधो के चलते कि थी दोस्त की हत्या।

अंश मित्तल (राष्ट्रीय दिया समाचार) मुजफ्फरनगर

आपको याद दिला दे कि दिनांक 15.04.2023 को जंगल ग्राम जट्ट मुझेडा में एक युवक का शव मिला था जिसकी शिनाख्त राहुल कश्यप पुत्र सुभाष कश्यप निवासी ग्राम भंडूरा थाना सिखेडा, मुजफ्फरनगर के रुप में हुई थी। इस सम्बन्ध में थाना नई मण्डी पर मु0अ0स0-198/2023 धारा-302,201 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया तथा अभियोग के शीघ्र व सफल अनावरण हेतु क्षेत्राधिकारी नई मण्डी के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया था। दिनांक 20.04.2023 को थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा उक्त अभियोग का सफल अनावरण करते हुए 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया तथा आलाकत्ल कुल्हाडी, मृतक की चप्पल, शराब के पैकेट व खून लगे कपडे बरामद किये गये। अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बनध में थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-*
*1.* अजय सैनी पुत्र ओमप्रकाश सैनी निवासी ग्राम भंडूरा थाना सिखेडा, मुजफ्फरनगर।

*पूछताछ का विवरण/हत्या का कारण-* अभियुक्त द्वारा पूछताछ के दौरान बताया गया कि मृतक राहुल कश्यप के उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध थे। मित्र होने के कारण उसने राहुल को समझाने का प्रयास किया गया परन्तु वह नही माना तथा धमकी दी यदि वह बीच में आया तो उसकी हत्या कर देगा। बदनामी के डर से राहलु की हत्या करने की योजना बनायी तथा दिनांक 14.04.2023 को अम्बेडकर जयंती समारोह के दौरान हम दोनों की मुलाकात हुई तथा शराब पिलाने के बहाने राहुल को अपनी मोटरसाइकिल पर बैठा लिया तथा ग्राम जट्ट मुझेडा जंगल में हमारे द्वारा शराब पी गयी जिसके पश्चात राहुल उपरोक्त की कुल्हाडी से हत्या कर दी। हत्या कारित करने के पश्चात उसने कुल्हाडी को खेत में छुपा दिया तथा शव को भोपा रोड किनारे फैंक दिया था। योजना के अनुसार घटना का स्वरुप बदलने के लिए उसने मृतक के शव पर भट्टे की काली राख डाल दी जिससे यह प्रतीत हो कि राहुल किसी फैक्ट्री में चोरी करने की नियत से गया हो और वहां उसके साथ कोई दुर्घटना घटित हुई हो और फैक्ट्री वालों ने उसके शव को यहां डाल दिया हो।

*बरामदगी-*
➡️ हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल 01 अदद पेड़ काटने की कुल्हाड़ी जिसके फल व बैंटे पर रक्त लगा है।
➡️ शराब के तीन पाउच व इस्तेमाल किए गए प्लास्टिक के गिलास व किनले कंपनी की पानी की बोतल।
➡️ मृतक की 01 जोड़ी चप्पल जो अभियुक्त द्वारा हत्या के पश्चात गेहूं के खेत में फेंक दी गयी थी।
➡️ घटना के वक्त अभियुक्त द्वारा पहने हुए कपड़े जिन पर मृतक की हत्या के दौरान रक्त लग गया था।
*उक्त सभी बरामदगी अभियुक्त की निशादेही से की गयी है।*

 

You may have missed

Share