
समय समय पर पटेलनगर पुलिस अपने थाना क्षेत्र को अपराध मुक्त करने के लिए चैकिंग अभियान चलाती रहती है इसी क्रम मे पुलिस चौकी बाजार टीम द्वारा दौराने चैकिंग PWD ऑफिस कबाडी बाजार के पास कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून से अभियुक्त तैयब पुत्र इकबाल निवासी मेहूँवाला थाना पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र-23 वर्ष को 01 अदद नजायज खुखरी के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध थाना पटेलनगर पर मु0अ0सं0-227/2023 धारा 25/4 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया । अभियुक्त को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
*नाम पता अभियुक्त*
*========================*
तैयब पुत्र इकबाल निवासी मेहूँवाला थाना पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र-23 वर्ष ।
*अभियुक्त से बरामदगी का विवरणः*
*========================*
नाजायज खुंखरी-01 अदद ।
*पुलिस टीम*
*========================*
1- उ0नि0 जयवीर सिह चौकी प्रभारी बाजार कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
2-कानि0 अमोल राठी कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
3-कानि0 प्रवीण कुमार कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।

More Stories
नहीं सुधर रहे मुज़फ्फरनगर के ई रिक्शा चालक, यातायात पुलिस ने करीब 450 चालकों से जुर्माने के वसूले करीब 8 लाख रूपये,
मुज़फ्फरनगर की खतौली पुलिस और बदमाशों की हुई मुठभेड़, गोलीबारी मे शातिर वाहन चोर बदमाश को घायल अवस्था मे किया गिरफ्तार, देहली से ट्रैक्टर चुरा के बेचने जा रहे थे मुज़फ्फरनगर l
मुज़फ्फरनगर की नई मण्डी पुलिस ने नाम व धर्म छुपाकर महिला का यौनशोषण करने व धर्मपरिवर्तन का दबाव बनाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर हिन्दू नाम से आईडी बना कर कर ली थी दोस्ती l