December 26, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

पटेलनगर पुलिस के हाथ लगा एक शातिर बदमाश,अवैध खुखरी के दम पर कीसी घटना को करने का था इरादा,पुलिस ने फेर दिया मंसूबो पर पानी।

 

समय समय पर पटेलनगर पुलिस अपने थाना क्षेत्र को अपराध मुक्त करने के लिए चैकिंग अभियान चलाती रहती है इसी क्रम मे पुलिस चौकी बाजार टीम द्वारा दौराने चैकिंग PWD ऑफिस कबाडी बाजार के पास कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून से अभियुक्त तैयब पुत्र इकबाल निवासी मेहूँवाला थाना पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र-23 वर्ष को 01 अदद नजायज खुखरी के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध थाना पटेलनगर पर मु0अ0सं0-227/2023 धारा 25/4 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया । अभियुक्त को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

*नाम पता अभियुक्त*

*========================*

तैयब पुत्र इकबाल निवासी मेहूँवाला थाना पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र-23 वर्ष ।

*अभियुक्त से बरामदगी का विवरणः*
*========================*

नाजायज खुंखरी-01 अदद ।

*पुलिस टीम*
*========================*

1- उ0नि0 जयवीर सिह चौकी प्रभारी बाजार कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
2-कानि0 अमोल राठी कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
3-कानि0 प्रवीण कुमार कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।

You may have missed

Share