August 10, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

बिजनौर जनपद में ठगी के 11 साल पुराने मुकदमे में एक आरोपी गिरफ्तार

यूपी के जनपद बिजनौर में आर्थिक अपराध शाखा लखनऊ की एक टीम ने मंडावर थाने में दर्ज 11 साल पुराने ठगी के मामले में एक एजेंट को गिरफ्तार किया गया है। शहर कोतवाली से प्राप्त जानकारी के अनुसार 2011 में नेशनल सेल्स एंप्लायमेंट मिशन कंपनी के नाम से कार्यालय खोलकर लोगों को लोक लुभावनी योजना बताकर करोड़ों रूपये का निवेश कराया था। कंपनी जनता की देनदारी से पहले की जमा धन का हड़पकर फरार हो गई थी। इस संबंध में मंडावर के गांव शादीपुर निवासी कैलाश सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसकी विवेचना आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन लखनऊ की टीम कर रही थी। शनिवार को आर्थिक अपराध शाखा की एक टीम सीओ दिनेश कुमार के नेतृत्व में बिजनौर पहुंची। आर्थिक अपराधा शाखा की टीम ने कंपनी के एक एजेंट रणजीत सिंह पुत्र महेंद्र सिंह निवासी हाजीपुर कोतवाली देहात, बिजनौर को नजीबाबाद रेलवे फाटक के पास को गिरफ्तार किया है। आरोपित को कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया है।

You may have missed

Share