
राजेश कुमार (राष्ट्रीय दिया समाचार) शामली
सार= मुजफ्फरनगर के थाना शाहपुर पुलिस ने एक अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर अभियुक्त की गिरफ्तार,किया है जिसके कब्जे से 75 पेटी(3600 पव्वे) अंग्रेजी शराब(कीमत लगभग 06 लाख रूपये) और एक गाडी छोटा हाथी जिसमे शराब भर कर ले जा रहा था बरामद किया है।
विस्तार- निकाय चुनाव लेकर पुलिस ने चेकिंग अभिया चलाया जा रहा है जिसके चलते जनपद मुजफ्फरनगर में अवैध शराब तस्कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी बुढाना व थानाध्यक्ष शाहपुर के कुशल नेतृत्व में दिनांक 29.04.2023 की रात्रि को थाना शाहपुर पुलिस द्वारा चैंकिग के दौरान बसी नहर पुलिया से एक शातिर अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 75 पेटी(3600 पव्वे) अंग्रेजी शराब ऑफिसर बलू हरियाणा मार्का(कीमत लगभग 06 लाख रूपये) व घटना में प्रयुक्त 01 गाडी छोटा हाथी नं0 एचआर 46 एफ 3762 को बरामद किया गया। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना शाहपुर पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
*पूछताछ का विवरणः-* प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मैं यह शराब हरियाणा राज्य से सस्ते दामों में खरीद कर आसपास के जनपदों में महंगे दामों में बेच कर आर्थिक लाभ अर्जित करना चाहता था। स्थानीय पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त के अपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम/पता-*
*1.* दीपक पुत्र जगदीश चन्द्र निवासी ग्राम फरमाना खास थाना महम, जिला रोहतक, हरियाणा।
*बरामदगी का विवरण-*
*1.* 75 पेटी(3600 पव्वे) अंग्रेजी शराब ऑफिसर बलू हरियाणा मार्का *(कीमत लगभग 06 लाख रूपये)*।
*2.* 01 गाडी छोटा हाथी नं0 एचआर 46 एफ 3762 *(घटना में प्रयुक्त)*।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
*1.* थानाध्यक्ष विनय शर्मा थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर।
*2.* उ0नि0 सर्वेश शर्मा थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर।
*3.* उ0नि0 संदीप कुमार थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर।
*4.* है0का0 713 दिनेश शर्मा थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर।
*5.* है0का0 492 निति कुमार थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर।
*6.* का0 286 विनित कुमार थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर।
*7.* का0 2218 सोमवीर सिंह थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर।

More Stories
नहीं सुधर रहे मुज़फ्फरनगर के ई रिक्शा चालक, यातायात पुलिस ने करीब 450 चालकों से जुर्माने के वसूले करीब 8 लाख रूपये,
मुज़फ्फरनगर की खतौली पुलिस और बदमाशों की हुई मुठभेड़, गोलीबारी मे शातिर वाहन चोर बदमाश को घायल अवस्था मे किया गिरफ्तार, देहली से ट्रैक्टर चुरा के बेचने जा रहे थे मुज़फ्फरनगर l
मुज़फ्फरनगर की नई मण्डी पुलिस ने नाम व धर्म छुपाकर महिला का यौनशोषण करने व धर्मपरिवर्तन का दबाव बनाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर हिन्दू नाम से आईडी बना कर कर ली थी दोस्ती l