
युवराज जैन (राष्ट्रीय दिया समाचार) सहारनपुर
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताड़ा सहारनपुर के निर्देशन मे आगामी नगर निकाय चुनाव के
दृष्टिगत अवैध हथियार रखने/खरीद फरोख्त करने वाले व शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतू चलाये जा रहे
अभियान के क्रम मे, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सागर जैन व क्षेत्राधिकारी गंगोह के निकट पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक थाना नानौता चन्द्रसैन सैनी के कुशल नेतृत्व मे थाना नानौता पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर 1 जिला बदर अभियुक्त आशू पुत्र शमीम निवासी मौ० अफगानान कस्बा व थाना नानौता जिला सहारनपुर को 1 अवैध
तमंचे 315 बोर व 02 जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त शातिर किस्म का
अपराधी है जिसे न्यायालय अपर जिला मजिस्ट्रेट वित्त एवं राजस्व जनपद सहारनपुर द्वारा सम्बन्धित वाद
संख्या 2954/22 कम्प्यूटरीकृत वाद संख्या डी202209600002954 दिनांकित 18.03.2023 के द्वारा 06 माह की अवधी के लिए जनपद की सीमाओं से निष्कासित किया गया था । आदेश के अनुपालन मे दिनांक 26.04.2023 को हल्का उ0नि0 पुष्पेन्द्र कुमार द्वारा अभियुक्त आशू उपरोक्त को जनपद की सीमा से बाहर छोडा गया था तथा हिदायत की गयी थी कि 06 माह तक बिना अनुमति जनपद की सीमा मे दाखिल ना हो, परन्तू इसके पश्चात भी अभियुक्त आशू उपरोक्त अवैध शस्त्र के साथ थाना नानौता क्षेत्र मे घुमता पाया गया जिसे
धारा 3(1) उ0प्र0 गुण्डा नियन्त्रण अधिनियम का उल्लंघन करने के कारण गिरफ्तार किया गया है, जिसके
विरुद्ध थाना नानौता पर मु0अ0स0 0082/2023 धारा 10 उत्तर प्रदेश गुण्डागर्दी नियन्त्रण अधिनियम 1970
व मु0अ0स0 0083/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किये गये। अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम आवश्यक
कार्यवाही कर मा० न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
पूछताछ करने पर अभियुक्त ने बताया
मै नगर पंचायत चुनाव के सिलसिले मे आ गया था तथा
तमंचा मैने लोगो को डराने धमकाने के लिए रखा हुआ था।
अभियुक्त का नाम व पता:
आशू पुत्र शमीम निवासी मौ० अफगानान कस्बा व थाना नानौता जिला सहारनपुर
बरामदगी:01 तमंचा 315 बोर
02 जिंदा कारतूस 315 बोर

More Stories
अपर जिलाधिकारी और एस सिटी मुज़फ्फरनगर कि दो टुक, शांति से पढ़े नमाज़ हंगामा नहीं होगा बर्दास्त l
नहीं सुधर रहे मुज़फ्फरनगर के ई रिक्शा चालक, यातायात पुलिस ने करीब 450 चालकों से जुर्माने के वसूले करीब 8 लाख रूपये,
मुज़फ्फरनगर की खतौली पुलिस और बदमाशों की हुई मुठभेड़, गोलीबारी मे शातिर वाहन चोर बदमाश को घायल अवस्था मे किया गिरफ्तार, देहली से ट्रैक्टर चुरा के बेचने जा रहे थे मुज़फ्फरनगर l