*संक्षिप्त विवरण
वादी दिलशाद पुत्र शमशाद निवासी मलिका का बगीचा *2-* अशहद खान पुत्र युसूफ खान निवासी चोरगलिया रोड थाना बनभूलपुरा जिला नैनीताल द्वारा थाना बनभूलपुरा में आकर तहरीर दी गयी कि अज्ञात चोरों द्वारा घर में घुसकर 12 हजार रुपये नकद तथा सोने व चांदी के आभूषण जिसमें 03 सोने की अंगूठी, 01 सोने का गले का पेंडिल, 01 सोने की नाक की नथ, 02 सोने की कान की झुमकी 02 सोने की नाक की रिंग 02 चांदी के बिछुए 01 रिंग चांदी व 03 अदद एन्ड्रायड मोबाइल चोरी करने विषयक लाकर दाखिल कि तहरीर के आधार पर थाना बनभूलपुरा पर तत्काल *मुकदमा अपराध संख्या – FIR* NO-106 / 23 धारा-380/457 भादवि0 व *मुकदमा अपराध संख्या – FIRNO-* 107/23 U/S 380 IPC पंजीकृत किया गया।
*पुलिस द्वारा की गई
नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा* के नेतृत्व में तत्काल थाना स्तर पर टीम गठित की गई पुलिस टीम द्वारा तात्कालिक रूप से कार्यवाही करते हुए उक्त चोरी की घटना से संबंधित साक्ष्य एकत्रित कर मुखबिर की सूचना पर विधि विवादित किशोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी हुए निम्न सम्पूर्ण माल बरामद किया गया।
*माल क्रमशः-*
1-03 अंगूठी पीली धातु,
2-01 नाक की नथ पीली धातु, 3-01 गले का पेडिल पीली धातु,
4-02 झुमकी कान की पीली धातु,
5-02 नोज रिंग पीली धातू
6-02 बिछुवे सफेद धातु
7-01 रिंग सफेद धातू 10 OPPO कम्पनी रंग डार्क ब्लू जिसका 11- SAMSUNG कम्पनी रंग स्लेटी
8. नगदी 12000/- रु० व 9- VIVO कम्पनी रंग नीला
*सम्पूर्ण चोरी का माल कीमती करीब 238000 रुपये*
उपरोक्त बरामदगी के आधार पर दोनो अभियोगो में धारा 411 भादवि0 की बढ़ोतरी की गई
More Stories
नहीं सुधर रहे मुज़फ्फरनगर के ई रिक्शा चालक, यातायात पुलिस ने करीब 450 चालकों से जुर्माने के वसूले करीब 8 लाख रूपये,
मुज़फ्फरनगर की खतौली पुलिस और बदमाशों की हुई मुठभेड़, गोलीबारी मे शातिर वाहन चोर बदमाश को घायल अवस्था मे किया गिरफ्तार, देहली से ट्रैक्टर चुरा के बेचने जा रहे थे मुज़फ्फरनगर l
मुज़फ्फरनगर की नई मण्डी पुलिस ने नाम व धर्म छुपाकर महिला का यौनशोषण करने व धर्मपरिवर्तन का दबाव बनाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर हिन्दू नाम से आईडी बना कर कर ली थी दोस्ती l