September 4, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

नई मण्डी पुलिस ने डी-95 गैंग का सदस्य दस नंम्बरी जिलाबदर बदमाश किया गिरफ्तार,अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा और कारतूस हुआ बरामद,पहले से चल रहे है संगीन धाराओ मे दस मुकदमे।

अंश मित्तल (राष्ट्रीय दिया समाचार)मुजफ्फरनगर।

लगातार अपराधिक गतिविधियो के चलते करीब एक दर्जन मुकदमो मे लिप्त शातिर किस्म का बदमाश साबिर को जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर के आदेश पर पुलिस ने साबिर को जिलाबदर किया था लेकिन नई मण्डी पुलिस को भनक लगी कि साबिर जिलाबदर की अवधि से पहले ही सीमा मे आ गया है तो थाना नई मण्डी के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 13.04.2023 को थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा 01 शातिर अभियुक्त को ग्राम सिलाजुडडी मोड से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त थाना नई मण्डी का टॉप-10, हिस्ट्रीशीटर(एचएस-56ए) व जिलाबदर अपराधी है तथा जनपद मुजफ्फरनगर पर पंजीकृत डी-95 गैंग का सदस्य है। अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा व 01 जिन्दा कारतूस .38 बोर बरामद किये गये। अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-*
*1.* साबिर अली पुत्र अकबर अली निवासी शेरनगर थाना नई मण्डी जनपद मुजफ्फरनगर।

*बरामदगी-*
*1.* 01 तमंचा मय 01 जिन्दा कारतूस .38 बोर।

*अभियुक्त साबिर अली उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-*
1. मु0अ0स0-273/21 धारा-2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
2. मु0अ0स0-213/19 धारा-420,120बी,504,506 भादवि थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
3. मु0अ0स0-111/20 धारा-379,504,506,411,427 भादवि थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
4. मु0अ0स0-339/19 धारा-420,467,468,471,120बी भादवि थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
5. मु0अ0स0-1560/16 धारा-420,406 भादवि थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
6. मु0अ0स0-1582/21 धारा-323,325,504 भादवि थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
7. मु0अ0स0-1293/10 धारा-420,467,468,471 भादवि थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
8. मु0अ0स0-872/09 धारा-420,406,504,506 भादवि थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
9. मु0अ0स0-819/11 धारा-420,504,506 भादवि थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
10. मु0अ0स0-264/22 धारा-147,447,504,506,323,120बी थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
11. मु0अ0स0-178/23 धारा-3/25 आयुद्ध अधिनियम व 10 यूपी गुण्डा अधिनियम थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1. प्रभारी निरीक्षक श्री बिजेन्द्र सिंह रावत थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
2. उ0नि0 श्री राहुल कुमार थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
3. उ0नि0 श्री सत्यवीर सिंह राठौड थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
4. का0181 रिंकू थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
5. का0 1236 सुरेन्द्र थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।

 

You may have missed

Share