July 3, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

मुजफ्फरनगर की तितावी पुलिस ने एक हत्यारोपी को किया गिरफ्तार, मात्र 400 रूपयो के लिए ले ली थी एक व्यक्ति की जान।

 

अरविंद धैर्य (राष्ट्रीय दिया समाचार) मुजफ्फरनगर 

 मुजफ्फरनगर में शातिर अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल के निकट पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी फुगाना संत प्रसाद उपाध्याय व थानाध्यक्ष तितावी मानवेन्द्र भाटी के नेतृत्व में दिनांक 21.11.2024 की रात्रि को थाना तितावी पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए 01 शातिर अभियुक्त को हैदरपुर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से मृतक का मोबाइल फोन व निशांदेही से हत्या में प्रयुक्त अंगोछा बरामद किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना तितावी पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

 

*घटना का संक्षिप्त विवरण-* दिनांक 10.11.2024 को थानाक्षेत्र तितावी में एक अज्ञात शव मिला जिसकी शिनाख्त शौकीन पुत्र किरन निवासी ग्राम बघरा थाना तितावी मुजफ्फरनगरके रुप में हुई। मृतक के पिता द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना तितावी पुलिस द्वारा मु0अ0स0-275/24 धारा 103(1) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया तथा उच्चाधिकारीगण के निर्देशन में उक्त अभियोग के शीघ्र व सफल अनावरण हेतु टीम गठित की गयी। गठित टीम द्वारा आज दिनांक 21.11.2024 की रात्रि को उक्त अभियोग का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्त को हैदरपुर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया। 

 

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-*

*1.* बिट्टू पुत्र कृष्णपाल निवासी सैदपुरा थाना तितावी मुजफ्फरनगर।

 

*बरामदगी-*

*1.* मृतक का मोबाइल फोन 

*2.* हत्या में प्रयुक्त अंगोछा

 

*पूछताछ का विवरण-* गिरफ्तार अभियुक्त बिट्टू उपरोक्त द्वारा दौराने पूछताछ बताया कि दिनांक 09.11.2024 की रात्रि में अधिक पैसे मिलने के लालच में बघरा शराब ठेके के पास आम के बाग में मैने शौकीन की अंगोछे से गला घोटकर हत्या कर दी परन्तु उसके पास से केवल 400 रुपये ही मिले जिसे मैने खर्च कर दिया तथा मृतक का मोबाइल अपने पास रख लिया एवं हत्या में प्रयुक्त अंगोछे को टोल पार करने के बाद ओवर ब्रिज के पास ईख के खेत में छिपा दिया था।  

 

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*

*1.* थानाध्यक्ष मानवेन्द्र भाटी थाना तितावी, मुजफ्फरनगर।

*2.* व0उ0नि0 ओमेन्द्र सिंह थाना तितावी, मुजफ्फरनगर।

*3.* उ0नि0 विकास कुमार थाना तितावी, मुजफ्फरनगर।

*4.* है0का0 642 गौरव राणा थाना तितावी, मुजफ्फरनगर।

*5.* कां0 2401 मनोज कुमार थाना तितावी, 

Share