August 8, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

मुजफ्फरनगर की मंसूरपुर पुलिस का लगा जैकपाॅट,लाखो की शराब के साथ दबोचे दो शातिर तस्कर,निकाय चुनाव को प्रभावित करने का था इरादा, पुलिस से बचने को लग्जरी कार का कर रहे थे स्तेमाल,पुलिस जुटी जांच मे आखिर किसने मंगाई थी भारी मात्रा मे शराब।

सार-*जनपद मुजफ्फरनगर के थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा अन्तर्राज्यीय अवैध शराब तस्कर गिरोह का पर्दाफाश, दौराने पुलिस मुठभेड़ 03 शातिर अभियुक्तगण गिरफ्तार, कब्जे से करीब 3.36 लाख रुपये कीमत की 35 पेटी (कुल 420 बोतल) अग्रेजी शराब मैक डबल नं0 01 पंजाब मार्का, 01 तमंचा मय 01 खोखा व 01 जिंदा कारतूस 315 बोर, 02 नाजायज चाकू व घटना में प्रयुक्त 01 क्रेटा गाड़ी बरामद।।

जनपद मुजफ्फरनगर में निकाय चुनाव की शुरूवात होते ही मतदातो के गले तर करने के लिए अवैध शराब की तस्करी शुरू हो गई जिसकी धरपकड़ के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी खतौली व थाना प्रभारी मंसूरपुर के कुशल नेतृत्व में दिनांक 25.04.2023 की रात्रि को दौराने चेकिंग थाना मन्सूरपुर पुलिस की बदमाशों से हुई पुलिस मुढभेड़ में 02 शातिर अवैध शराब तस्कर अभियुक्तगण को ग्राम नरा-अजमतगढ से जौहरा रेलवे अण्डर पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 35 पेटी (कुल 420 बोतल) अग्रेजी शराब मैक डबल नं0 01 पंजाब मार्का, 01 तमंचा मय 01 खोखा व 01 जिंदा कारतूस 315 बोर, 02 नाजायज चाकू व घटना में प्रयुक्त 01 क्रेटा गाड़ी बरामद की गयी। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा अग्रिम आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम/पताः-*
*1.* लोकेश भारद्वाज पुत्र ओमप्रकाश निवासी म. न. 317 ब्राह्मण मोहल्ला गांव घोगा भवाना थाना नरैला नई दिल्ली।
*2.* जयदीप उर्फ अंकित पुत्र सतबीर निवासी गांव बरहाना थाना दुजाना जिला झज्जर हरियाणा।
*3.* दिनेश पुत्र सुन्दर सिंह निवासी गांव बरहाना थाना दुजाना जिला झज्जर, हरियाणा।

क्षेत्राधिकारी खतौली -डा0रवि शंकर

*पूछताछ का विवरणः-*

प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम लोग यह शराब हरियाणा राज्य से सस्ते दामों में खरीद कर आगामी नगर निकाय निर्वाचन में जनपद मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, मेरठ व आसपास के जनपदों में महंगे दामों में बेच कर आर्थिक लाभ अर्जित करना चाहते थे। स्थानीय पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तगण के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

*बरामदगीः-*
➡️35 पेटी (कुल 420 बोतल) अग्रेजी शराब मैक डबल नं0 01 पंजाब मार्का(कीमत करीब 3.36 लाख रुपये।)
➡️01 तमंचा मय 01 खोखा व 01 जिंदा कारतूस 315 बोर
➡️02 नाजायज चाकू
➡️घटना में प्रयुक्त 01 क्रेटा गाड़ी नं0 DL 4 CAX 4506

*गिरफ्तार करने वाली टीम-*
*1.* उ0नि0 श्री अखिल चौधरी थाना मंसूरपुर, मुजफ्फरनगर।
*2.* हे0का0 757 शिवम त्यागी थाना मंसूरपुर, मुजफ्फरनगर।
*3.* का0 81 विकास कुमार थाना मंसूरपुर, मुजफ्फरनगर।
*4.* का0 487 प्रशान्त सिरोही थाना मंसूरपुर, मुजफ्फरनगर।
*5.* का0 2376 चन्द्रवीर सिंह थाना मंसूरपुर, मुजफ्फरनगर।
*6.* का0 835 मोहित शर्मा थाना मंसूरपुर, मुजफ्फरनगर।
*7.* का0 166 रविन्द्र सिंह थाना मंसूरपुर, मुजफ्फरनगर।

You may have missed

Share