प्राप्त जानकारी के अनुसार मुजफ्फरनगर में शातिर अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल के निकट पर्यवेक्षण में, क्षेत्राधिकारी बुढ़ाना गजेन्द्रपाल सिंह तथा प्रभारी निरीक्षक थाना रतनपुरी तेजसिंह के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 16.11.2024 को थाना रतनपुरी पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए 01 अभियुक्ता सहित 03 अभियुक्तगण को मुखबिर की सूचना पर ग्राम नंगला मार्ग से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से आलाकत्ल प्लास्टिक की रस्सी, मृतक का आधार कार्ड व बैंक पासबुक तथा घटना में प्रयुक्त कार बरामद की गयी। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना रतनपुरी पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*घटना का संक्षिप्त विवरण-* दिनांक 10.11.2024 को थानाक्षेत्र रतनपुरी के अन्तर्गत ग्राम नंगला पिठलोकर मार्ग पर सडक के किनारे एक खेत में अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा होने की सूचना थाना रतनपुरी पुलिस को प्राप्त हुई। सूचना पर थाना रतनपुरी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची तथा मृतक के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया गया तथा मृतक की पहचान कराने का प्रयास किया गया। मृतक की पहचान ग्राम राजपुर-छाजपुर निवासी राकेश के रूप में हुई। घटना के सम्बन्ध में थाना रतनपुरी पर प्राप्त तहरीर के आधार पर अज्ञात के विरूद्ध मु0अ0सं0- 171/2024 धारा 103(1)/238 बीएनस पंजीकृत किया गया। हत्या के उक्त अभियोग का शीघ्र व सफल अनावरण हेतु उच्चाधिकारीगण के निर्देशन में थाना रतनपुरी पर पुलिस टीम का गठन किया गया। आज दिनांक 16.11.2024 को गठित पुलिस टीम द्वारा हत्या के उक्त अभियोग का सफल अनावरण करते हुए प्रकाश में आये 01 अभियुक्ता सहित 03 अभियुक्तगण को मुखबिर की सूचना पर ग्राम नंगला मार्ग से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से आलाकत्ल प्लास्टिक की रस्सी, मृतक का आधार कार्ड व बैंक पासबुक तथा घटना में प्रयुक्त कार बरामद की गयी। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना रतनपुरी पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-*
*1.* ताहिर पुत्र साबूद्दीन निवासी ग्राम राजपुर-छाजपुर थाना बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर।
*2.* अनीस पुत्र नूरदीन निवासी ग्राम बिराल थाना बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर।
*3.* इन्द्रा पत्नि स्व0 राकेश निवासी ग्राम राजपुर-छाजपुर थाना बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर।
*बरामदगी-*
▪️आलाकत्ल प्लास्टिक की रस्सी
▪️ घटना में प्रयुक्त 01 स्विफ्ट कार (डीएल 3सीबीएल 9200)
▪️ 01 आधार कार्ड (मृतक की)
▪️ 01 बैंक पासबुक (मृतक की)
*पूछताछ का विवरण-* प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ताहिर उपरोक्त द्वारा बताया गया कि उसके मृतक राकेश की पत्नि इन्द्रा से पिछले कई वर्षों से अवैध सम्बन्ध थे। जिसका पता मृतक राकेश को 5-6 माह पूर्व चल गया तथा हमारे सम्बन्धों की चर्चा गांव में भी होने लगी जिसके कारण राकेश ने अपने पत्नी के साथ कई बार मारपीट की तथा मुझे भी धमकी दी। कुछ दिन पहले इन्द्रा ने मुझसे कहा कि मैं अपने पति से काफी परेशान हूं, इसे मरवाकर मेरा पीछा छुड़वा दो। तब हमलोगों ने राकेश की हत्या की योजना बनाई तथा योजनानुसार दिनांक 07.11.2024 को अपने चचेरे बहनोई अनीस को उसकी स्विफ्ट कार लेकर बुलाया। उसके बाद हमनें राकेश को फोन कर गांव के बाहर बुलाया तथा उसे लेकर बुढ़ाना ले गये। बुढ़ाना में राकेश को शराब पिलायी तथा वही होटल पर खाना खाया। राकेश को ज्यादा नशा होने पर उसे गाडी में आगे सीट पर बैठाया तथा गाडी को लेकर ग्राम नंगला के जंगल में आ गये। वहां हमने आगे बैठे राकेश की प्लास्टिक की रस्सी से गला घोटकर हत्या कर दी। राकेश के शव को हम लोग सडक किनारे खेत में फैंक कर भाग गये। आज हम पुलिस से बचने के लिये कहीं भागने की फिराक में थे कि पुलिस द्वारा हमें पकड़ लिया गया।
*गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम-*
*1.* प्र0नि0 तेजसिंह थाना रतनपुरी, मुजफ्फरनगर।
*2.* व0उ0नि0 शिवकुमार शर्मा थाना रतनपुरी, मुजफ्फरनगर।
*3.* उ0नि0 योगेश तेवतिया थाना रतनपुरी, मुजफ्फरनगर।
*4.* का0 2210 हेमन्त कुमार थाना रतनपुरी, मुजफ्फरनगर।
*5.* का0 1821 प्रमोद कुमार थाना रतनपुरी, मुजफ्फरनगर।
*6.* म0का0 1860 रश्मि सिंह थाना रतनपुरी, मुजफ्फरनगर।
More Stories
नहीं सुधर रहे मुज़फ्फरनगर के ई रिक्शा चालक, यातायात पुलिस ने करीब 450 चालकों से जुर्माने के वसूले करीब 8 लाख रूपये,
मुज़फ्फरनगर की खतौली पुलिस और बदमाशों की हुई मुठभेड़, गोलीबारी मे शातिर वाहन चोर बदमाश को घायल अवस्था मे किया गिरफ्तार, देहली से ट्रैक्टर चुरा के बेचने जा रहे थे मुज़फ्फरनगर l
मुज़फ्फरनगर की नई मण्डी पुलिस ने नाम व धर्म छुपाकर महिला का यौनशोषण करने व धर्मपरिवर्तन का दबाव बनाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर हिन्दू नाम से आईडी बना कर कर ली थी दोस्ती l