मुजफ्फरनगर पुलिस ने अवगत कराया है कि जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर लुटेरे/डकैत अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सुमन महोदय के निर्देशन में चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नई मण्डी श्रीमती रुपाली राव के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 24.12.2023 को थाना नई मण्डी पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम की रथेड़ी कट के पास नसीरपुर रोड पर बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ में पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी फायरिंग में 02 शातिर लुटेरे बदमाश घायल सहित कुल 05 अभियुक्तगण को गिरफ्तार करते हुए लूट के अभियोग का सफल अनावरण किया गया। घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभियुक्तगण के कब्जे से लूटे गए 20.10 लाख रुपये नगद, 01 चैन(पीली धातु), 01 लैपटॉप, घटना में प्रयुक्त चोरी की 01 थार गाड़ी, 01 अपाचे मोटरसाइकिल व अवैध शस्त्र व अन्य सामान कार्ड बरामद किए गए। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा अग्रिम आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
*घटना का संक्षिप्त विवरणः-* दिनांक 19.12.2023 को वादी श्री दिनेश मित्तल पुत्र स्व0 श्री श्रवण मित्तल निवासी पटेल नगर थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर द्वारा थाना नई मण्डी पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया गया कि अज्ञात बदमाशों द्वारा वादी की गाड़ी में टक्कर मारकर वादी के साथ मारपीट करने तथा वादी की चैन, अंगूठी व कड़ा छीन लेने व नगदी तथा वादी को जंगल में बाँधकर छोड़ देने की घटना कारित की गयी थी। वादी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा उच्चाधिकारीगण द्वारा थाना नई मण्डी पुलिस तथा एसओजी की टीमों का गठन किया गया था। आज दिनांक 24.12.2023 को गठित टीम द्वारा उपरोक्त घटना का सफल अनावरण करते हुए 05 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया है।
*घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम/पताः-*
*1.* लवकुश पुत्र भोलाराम निवासी लिसाडी थाना लिसाडी गेट मेरठ ।(घायल)
*2.* अनिल पुत्र राममेहर निवासी भुढपुर थाना भावनपुर मेरठ ।(घायल)
*3.* मनीष पुत्र राजकुमार निवासी छोटी चामरोध थाना हस्तिनापुर मेरठ ।
*4.* गोविन्दा पुत्र अजयपाल निवासी अहरोडा थाना जानसठ मुजफ्फरनगर ।
*5.* नीशू पुत्र धीर सिहं निवासी बक्सर थाना गंगानगर मेरठ ।
*बरामदगीः-*
➡️ 20 लाख 10 हजार रुपये नकद ।
➡️ 01 चैन मय लॉकेट(पीली धातु), 01 लैपटॉप, 01 एलबम (जिसमें- 43 एटीएम कार्ड, आधार कार्ड व पैन कार्ड आदि)
*(उपरोक्त समस्त बरामदगी थाना नई मण्डी पर पंजीकृत लूट के अभियोग से सम्बन्धित है)*
➡️ 01 थार गाड़ी चोरी की (घटना में प्रयुक्त)
➡️ 01 अपाचे मोटरसाइकिल चोरी की (घटना में प्रयुक्त)
➡️ 01 पिस्टल मय 04 जिंदा व 01 खोखा कारतूस 9MM
➡️ 02 तमंचे मय 04 जिंदा व 02 खोखा कारतूस 315 बोर।
➡️ 02 चाकू नाजायज।
*गिरफ्तार अभियुक्त लवकुश उपरोक्त का अपराधिक इतिहासः-*
1. मु0अ0स0 144/22 धारा 420/467/468/471 भादवि थाना खतौली, मुजफ्फरनगर ।
2. मु0अ0स0 145/22 धारा 414 भादवि थाना खतौली, मुजफ्फरनगर ।
3. मु0अ0स0 146/22 धारा 307 भादवि थाना खतौली, मुजफ्फरनगर ।
4. मु0अ0स0 147/22 धारा 414 भादवि थाना खतौली, मुजफ्फरनगर ।
5. मु0अ0स0 148/22 धारा 3/25/27 ए एक्ट थाना खतौली, मुजफ्फरनगर ।
6. मु0अ0स0 168/19 धारा 379/411 भादवि थाना कंकरखेडा, मेरठ ।
7. मु0अ0स0 614/19 धारा 395/412 भादवि थाना कंकरखेडा, मेरठ ।
8. मु0अ0स0 638/19 धारा 3/25 ए एक्ट थाना कंकरखेडा मेरठ ।
9. मु0अ0स0 930/19 धारा 2/3 गैगस्टर अधि0 थाना कंकरखेडा, मेरठ ।
10. मु0अ0स0 297/20 धारा 392/411 भादवि थाना धौलाना, हापुड ।
11. मु0अ0स0 134/21 धारा 323/393 भादवि थाना पिलखुवा, हापुड ।
12. मु0अ0स0 135/21 धारा 147/148/149/307 भादवि थाना पिलखुवा, हापुड ।
13. मु0अ0स0 136/21 धारा 3/25 ए एक्ट थाना पिलखुवा, हापुड ।
14. मु0अ0स0 141/21 धारा 414/420 भादवि थाना पिलखुवा, हापुड
15. मु0अ0स0 136/21 धारा 3/25 ए एक्ट थाना पिलखुवा, हापुड
16. मु0अ0स0 141/21 धारा 414/420 भादवि थाना पिलखुवा, हापुड
*गिरफ्तार अभियुक्त मनीष उपरोक्त का अपराधिक इतिहासः-*
1. मु0अ0स0 82/22 धारा 379/465 भादवि थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
2. मु0अ0स0 84/22 धारा 414/465 भादवि थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
3. मु0अ0स0 407/23 धारा 147/148/149/307/323/354/354घ/452/504/506 भादवि व 7/8 पोक्सो अधि0 चालानी थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
4. मु0अ0स0 420/23 धारा 3/25 ए एक्ट थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
5. मु0अ0स0 240/20 धारा 323/352/506 भादवि थाना बहसूमा, मेरठ।
6. मु0अ0स0 27/21 धारा 411/414 भादवि थाना हस्तिनापुर, मेरठ।
*गिरफ्तार अभियुक्त अनिल उपरोक्त का अपराधिक इतिहासः-*
1. मु0अ0स0 75/19 धारा 411/414/420/465 भादवि थाना इंचौली, मेरठ।
2. मु0अ0स0 61/23 धारा 379/411 भादवि थाना कंकरखेडा, मेरठ।
3. मु0अ0स0 216/21 धारा 379/411 भादवि थाना कोतवाली, मेरठ।
4. मु0अ0स0 56/22 धारा 379/411/420/465 भादवि थाना भावनपुर, मेरठ।
5. मु0अ0स0 56/23 धारा 34/379/411 भादवि थाना मोदीनगर, गाजियाबाद।
6. मु0अ0स0 59/23 धारा 34/414/482 भादवि व 3/25 ए एक्ट थाना मोदीनगर, गाजियाबाद।
7. मु0अ0स0 1666/21 धारा 414/411 भादवि थाना कोतवाली देहात, बुलन्दशहर।
8. मु0अ0स0 38/23 धारा 34/379/411 भादवि थाना सिम्भावली, हापुड।
9. मु0अ0स0 1661/21 धारा 379/411 भादवि थाना कोतवाली देहात, बुलन्दशहर।
*गिरफ्तार अभियुक्त गोविन्दा उपरोक्त का अपराधिक इतिहासः-*
1. मु0अ0स0 25/22 धारा 2/3 गैगस्टर अधि0 थाना जानसठ, मुजफ्फरनगर।
2. मु0अ0स0 131/22 धारा 120बी /147/148/149/201/302/506 भादवि थाना जानसठ, मुजफ्फरनगर।
3. मु0अ0स0 140/21 धारा 307 भादवि थाना जनसठ, मुजफ्फरनगर।
4. मु0अ0स0 141/21 धारा 3/25/27 ए एक्ट थाना जानसठ, मुजफ्फरनगर।
*गिरफ्तार अभियुक्त नीशू उपरोक्त का अपराधिक इतिहासः-*
1. मु0अ0स0 263/23 धारा 379/411 भादवि थाना गंगानगर, मेरठ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-*
*1-* प्रभारी निरीक्षक बबलू सिंह थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*2-* एसओजी टीम जनपद मुजफ्फरनगर।
*3-* उ0नि0 विनीत मलिक थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*4-* उ0नि0 धर्मराज यादव थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*5-* हे0का0 318 सुशील कुमार थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*6-* हे0का0 348 तेजवीर सिहं थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*7-* हे0का0 574 सुमित त्यागी थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*8-* हे0का0 656 इरफान थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*9-* का0 810 मुनेन्द्र सिंह थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*10-* का0 667 रोहित कुमार थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*नोट- घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर किस्म के चोर/लुटेरे प्रवृत्ति के अपराधी है। अभियुक्तगण से बरामद थार गाड़ी जनपद गाजियाबाद से तथा अपाचे मोटरसाइकिल जनपद मेरठ क्षेत्र से चोरी की गयी थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सुमन महोदय द्वारा घटना का अनावरण तथा बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपये नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है
More Stories
नहीं सुधर रहे मुज़फ्फरनगर के ई रिक्शा चालक, यातायात पुलिस ने करीब 450 चालकों से जुर्माने के वसूले करीब 8 लाख रूपये,
मुज़फ्फरनगर की खतौली पुलिस और बदमाशों की हुई मुठभेड़, गोलीबारी मे शातिर वाहन चोर बदमाश को घायल अवस्था मे किया गिरफ्तार, देहली से ट्रैक्टर चुरा के बेचने जा रहे थे मुज़फ्फरनगर l
मुज़फ्फरनगर की नई मण्डी पुलिस ने नाम व धर्म छुपाकर महिला का यौनशोषण करने व धर्मपरिवर्तन का दबाव बनाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर हिन्दू नाम से आईडी बना कर कर ली थी दोस्ती l