August 31, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

मुजफ्फरनगर की नई मंडी पुलिस ने सड़क खड़े किनारे खडे ट्रको से माल चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का किया पर्दाफाश, 05 शातिर चोर अभियुक्तगण किये गए गिरफ्तार,अभियुक्तो के कब्जे से चोरी किया गया लगभग 16 लाख रुपये कीमत का सामान, व कैंटर गाडी बरामद।

मुजफ्फरनगर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी नई मण्डी श्रीमती रूपाली राव व प्रभारी निरीक्षक थाना नई मण्डी श्री बबलू कुमार के कुशल नेतृत्व में थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा सड़क किनारे खड़े माल- वाहक वाहनो से सामान चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश कर 05 शातिर चोर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से सड़क किनारे खड़े माल-वाहक वाहनों से चोरी किया गया 99 पेटी पतंजली च्यवनप्राश व, 9 पेटी पतंजलि हनी (अनुमानित कीमत 5 लाख), 8 डब्बे CALCITAS D-3 कैप्सूल ( कीमत करीब 11 लाख रूपये), 5100/- रूपये नगद, एक कैन्टर गाड़ी एचआर 63बी 5593 बरामद की गयी। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना नई मंण्डी पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

*घटना का संक्षिप्त विवरण-* दिनांक 28.12.2023 को वादी श्री धर्मेन्द्र सिंह पुत्र मोमराज सिंह ने थाना नई मण्डी पर आकर तहरीर दी कि अज्ञात चोरों द्वारा रात्रि में संगम होटल पर खड़े उनके कंटेनर से पतंजली च्यवनप्राश के 141 बॉक्स चोरी कर लिये गये हैं इसके अतिरिक्त दिनांक 04.01.2024 को एक और सड़क किनारे खड़े वाहन से 10 दवाई के बॉक्स चोरी की घटना कारित की गई थी। उपरोक्त घटनाओं के सम्बन्ध में थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओ में अभियोग पंजीकृत किये गये, तथा उपरोक्त घटनाओं के सफल अनावरण हेतु उच्चाधिकारीगण द्वारा थाना नई मण्डी पर पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए 05 अभियुक्तगण को दौराने पुलिस चैकिंग संगम होटल के पास से गिरफ्तार किया गया।

*गिरफ्तार/वांछित अभियुक्तगण का नाम व पता-*
*1.* भगवान दास पुत्र भरतू उर्फ भरत सिंह निवासी ग्राम दहीसरा थाना कुंडली तहसील राई जिला सोनीपत हरियाणा । (गिरफ्तार)
*2.* केशव पुत्र रामकरन निवासी ग्राम दहीसरा थाना कुंडली तहसील राई जिला सोनीपत हरियाणा । (गिरफ्तार)
*3.* रोहित पुत्र सतपाल निवासी ग्राम दहीसरा थाना कुंडली तहसील राई जिला सोनीपत हरियाणा । (गिरफ्तार)
*4.* प्रवेज पुत्र शौकीन निवासी खिरवा थाना सरधना जनपद मेरठ (गिरफ्तार)
*5.* दीपक पुत्र टीटू निवासी उपरोक्त (गिरफ्तार)
*6.* विजय शर्मा पुत्र नामालूम निवासी सागरपुर दिल्ली (वांछित)

*बरामदगी-*
❇️ 99 पेटी प्रत्येक पेटी में 12 डिब्बे 1 किलोग्राम पतंजली स्पेशल च्यवनप्राश कुल 1188 डिब्बे (अनुमानित कीमत 5 लाख)
❇️9 पेटी पंतजली प्रत्येक पेटी में 48 शीशी हनी कुल 432 शीशी
❇️8 डिब्बे CALCITAS D-3 कैप्सूल (अनुमानित कीमत 11 लाख)
❇️ 5100/- रूपये नकद
❇️एक केन्टर गाडी नं0 HR63B 5593(घटना में प्रय़ुक्त)

*अपराध करने का तरीका-*
गिरफ्तार अभियुक्तगण का एक संगठित अन्तर्राज्यीय गिरोह है जो रात्रि में सड़क किनारे खड़े माल-वाहक वाहनो से सामान चोरी की घटना कारित करते है। गिरफ्तार अभियुक्तगण चोरी किये गये सामान को कैंटर (बरामद) में भरकर ले जाते हैं तथा अपने साथी विजय शर्मा (वांछित) की सहायता से अलग-अलग राज्यों व जनपदों मे बेचकर अवैध आर्थिक लाभ अर्जित करते हैं।

*गिरफ्तार करने वाली टीम का नामः-*
*1.* प्रभारी निरीक्षक बबलू सिंह वर्मा थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर ।
*2.* उ0नि0 जय प्रकाश भास्कर थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर ।
*3.* उ0नि0 रविन्द्र सिंह थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर ।
*4.* है0का0 318 सुशील कुमार थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर ।
*5.* है0का0 574 सुमित त्यागी थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर ।
*6.* है0का0 656 इरफान अली थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर ।
*7.* का0 1981 कुलदीप कुमार थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर ।
*8.* है0का0 52 जयवीर सिंह थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर ।
*9.* है0का0 199 संजीव कुमार थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर ।
*10.* का0 386 विकास कुमार थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर ।
*11.* का0 181 रिन्कू कुमार थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर ।
*12.* का0 2139 चन्द्रभान थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर ।

*नोट-* गिरफ्तार/वांछित अभियुक्तगण का एक संगठित अन्तर्राज्यीय गिरोह है जिनके विस्तृत आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

You may have missed

Share