मुजफ्फरनगर की नई मण्डी पुलिस ने ज्वैलर्स की दुकान का ताला तोड़कर जेवरात चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए 03 शातिर चोरो सहित एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है पकडे गये आरोपीयो के कब्जे से चोरी किया गया लाखो रूपयो का सामान (पीली-सफेद धातु) बबरामद हुआ है प्राप्त जानकारी के आधार पर जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर चोर/लुटेरे अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी नई मण्डी श्रीमती रुपाली राव के निकट पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक बबलू सिंह थाना नई मण्डी के कुशल नेतृत्व में दिनांक 28.01.2023 को थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा ज्वैलर्स की दुकान से जेवरात चोरी करने की घटना का सफल अनावरण करते हुए 03 शातिर चोर अभियुक्तगण को खाली मैदान गांधी नगर से गिरफ्तार किया गया तथा 01 बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। अभियुक्तगण/बाल अपचारी के कब्जे से चोरी किया गया सामान (पीली-सफेद धातु) बरामद किया गया । अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*घटना का संक्षिप्त विवरणः-* दिनांक 27.01.2024 को वादी श्री राकेश पुत्र श्याम सिंह निवासी सूर्य एंक्लेव जानसठ रोड, थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर द्वारा थाना नई मण्डी पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया गया कि रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा वादी की ज्वैलर्स की दुकान का ताला तोड़कर जेवरात चोरी करने की घटना कारित की गयी है। वादी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा उच्चाधिकारीगण द्वारा घटना को गम्भीरता से लेते हुए घटना के सफल अनावरण तथा अभियुक्तगण की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गयी थी। गठित टीम द्वारा उपरोक्त घटना का सफल अनावरण करते हुए03 शातिर चोर अभियुक्तगण को गिरफ्तार व 01 बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है ।
*अपराध करने का तरीकाः-* रात्रि में ज्वैलर्स आदि दुकानों का ताला तोड़कर सामान चोरी कर अवैध रूप से आर्थिक लाभ अर्जित करना ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम/पताः-*
*1.* अनुज उर्फ मोनू पुत्र शादीराम निवासी ग्राम कच्छौली थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर ।
*2.* चंदा यादव उर्फ चांदा पुत्र भूपेन्द्र निवासी लक्ष्मीपुर, जनपद मधेपुरा, बिहार हाल पता- फलमण्डी थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर ।
*3.* विक्की उर्फ पिंकी पुत्र सतीश शर्मा निवासी गांधीनगर, थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर ।
*4.* 01 बाल अपचारी ।
*बरामदगीः-*
✅ *सफेद धातु के आभूषण-*
▶️08 राखी
▶️10 जोड़ी पाजेब
▶️30 अंगूठी (लेडीज)
▶️06 अंगूठी (जेन्ट्स)
▶️12 छल्ले
▶️10 चैन
▶️04 कड़े
▶️03 जोड़ी कुण्डा
▶️05 पैण्डल
▶️30 जोड़ी बिछवे
▶️02 पीस ठोस सफेद धातु
▶️02 नगली जिस पर सफेद धातु के आभूषम लगे हैं ।
▶️02 डिब्बी नथ/लोग
✅*पीली धातु के आभूषण-*
▶️01 अंगूठी
▶️05 नथ/लोग
▶️01 जोड़ी बाली
✅ *आर्टिफीशियल आभूषण- कुल 50*
✅ 01 इलैक्ट्रिक कांटा
✅ 01 लोहे की रॉड
*बरामदगी/गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-*
*1.* प्र0नि0 बबलू सिंह, थाना नई मण्डी मुजफ्फरनगर ।
*2.* उ0नि0 ज्ञानेन्द्र सिंह नागर थाना नई मण्डी मुजफ्फरनगर ।
*3.* उ0नि0 बनी सिंह थाना नई मण्डी मुजफ्फरनगर ।
*4.* है0का0 318 सुशील कुमार थाना नई मण्डी मुजफ्फरनगर ।
*5.* है0का0 574 सुमित त्यागी थाना नई मण्डी मुजफ्फरनगर ।
*6.* है0का0 656 इरफान अली थाना नई मण्डी मुजफ्फरनगर ।
*7.* है0का0 236 अजीत सिंह थाना नई मण्डी मुजफ्फरनगर ।
*8.* है0का0 528 राजीव कुमार थाना नई मण्डी मुजफ्फरनगर ।
*9.* है0का0 534 हर्ष कुमार थाना नई मण्डी मुजफ्फरनगर ।
*10.* का0 1981 कुलदीप कुमाक थाना नई मण्डी मुजफ्फरनगर ।
*11.* का0 810 मुनेन्द्र राणा थाना नई मण्डी मुजफ्फरनगर ।
*12.* का0 1243 गौतम गोविन्दा थाना नई मण्डी मुजफ्फरनगर ।
*13.* का0 2057 लोकेन्द्र कुमार थाना नई मण्डी मुजफ्फरनगर ।
*14.* का0 1407 रवीश कुमार थाना नई मण्डी मुजफ्फरनगर ।
*15.* का0 1073 अमित शर्मा थाना नई मण्डी मुजफ्फरनगर ।
*16.* का0 2276 सुरेन्द्र कुमार थाना नई मण्डी मुजफ्फरनगर
More Stories
नहीं सुधर रहे मुज़फ्फरनगर के ई रिक्शा चालक, यातायात पुलिस ने करीब 450 चालकों से जुर्माने के वसूले करीब 8 लाख रूपये,
मुज़फ्फरनगर की खतौली पुलिस और बदमाशों की हुई मुठभेड़, गोलीबारी मे शातिर वाहन चोर बदमाश को घायल अवस्था मे किया गिरफ्तार, देहली से ट्रैक्टर चुरा के बेचने जा रहे थे मुज़फ्फरनगर l
मुज़फ्फरनगर की नई मण्डी पुलिस ने नाम व धर्म छुपाकर महिला का यौनशोषण करने व धर्मपरिवर्तन का दबाव बनाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर हिन्दू नाम से आईडी बना कर कर ली थी दोस्ती l