जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर चोर/लुटेरे अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण में, क्षेत्राधिकारी खतौली रामआशीष यादव व प्रभारी निरीक्षक थाना खतौली उमेश रोरिया के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 31.08.2024 को थाना खतौली पुलिस द्वारा बन्द पड़े मकान से नकबजनी कर चोरी करने की घटना का सफल अनावरण व शत-प्रतिशत बरामदगी करते हुए 02 शातिर चोर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से सफेद व पीली धातु के आभूषण व 1,92,000/- रुपये बरामद किये गये। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना खतौली पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*घटना का संक्षिप्त विवरण-* दिनांक 17.08.2024 को वादी संजय सिंघल द्वारा थाना खतौली पुलिस को लिखित तहरीर देकर अज्ञात चोरों के द्वारा उनके बन्द मकान से नकबजनी कर सफेद व पीली धातु के आभूषण व रुपये चोरी करने की घटना के सम्बन्ध में अवगत कराया गया। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना खतौली पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 312/2024 धारा 305,331(4) बीएनएस पंजीकृत किया गया तथा उक्त चोरी की घटना के सफल अनावरण हेतु थाना खतौली पर पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 31.08.2024 को चोरी की उक्त घटना का सफल अनावरण करते हुए बर्फखाने वाले रास्ते के पास कस्बा खतौली से 02 चोर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से शत-प्रतिशत बरामदगी करते हुए सफेद व पीली धातु के आभूषण व 1,92,000/- रुपये बरामद किये गये। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना खतौली पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-*
*1.* नदीम पुत्र शकील निवासी मौहल्ला जैननगर कस्बा व थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।
*2.* नवेद पुत्र वाहिद निवासी मौहल्ला शराफान कस्बा व थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।
*बरामदगी-*
➡️ 1,92,000 रूपये नगद
➡️ 04 कंगन लेडिज पीली धातु
➡️ 05 अँगूठी लेडिज की पीली धातु
➡️ 02 अँगूठी जेन्ट्स पीली धातु
➡️ 01 चैन लेडिज पीली धातु
➡️ 01 हार लेडिज पीली धातु
➡️ 02 टोक्स लेडिज पीली धातु
➡️ 07 जोड़ी पाजेब सफेद धातु
➡️ 10 जोड़ी बिछुवे सफेद धातु
➡️ 01 नोट सफेद धातु रू0 1000/- का
➡️ 01 सिक्का 100 ग्राम सफेद धातु
➡️ 01 सिक्का 100 ग्राम सफेद धातु
➡️ 01 सिक्का 50 ग्राम सफेद धातु
➡️ 01 सिक्का 100 ग्राम सफेद धातु
➡️ 19 सिक्के पुराने सफेद धातु
➡️ 15 सिक्के छोटे सफेद धातु
➡️ 01 गऊ माता मूर्ती सफेद धातु
➡️ 02 छत्र सफेद धातु
➡️ 02 पत्ती सफेद धातु
➡️ 01 हार पीली धातु पाखे वाला
➡️ 02 अँगूठी सफेद धातु की जैन्टस नग वाली
➡️ 01 पाजेब सफेद धातु
➡️ 01 जोडी बिछुवे सफेद धातु
➡️ 682 सिक्के सफेद धातु
*गिरफ्तार करने वाली टीम-*
*1.* प्र०नि० उमेश रोरिया थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।
*2.* उ0नि0 विक्रान्त कर्दम थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।
*3.* का0 63 निरोत्तम थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।
*4.* का0 1071 अलीम थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।
*5.* का0 1336 शौबीर थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।
*6.* का0 1408 अजीत थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।
More Stories
नहीं सुधर रहे मुज़फ्फरनगर के ई रिक्शा चालक, यातायात पुलिस ने करीब 450 चालकों से जुर्माने के वसूले करीब 8 लाख रूपये,
मुज़फ्फरनगर की खतौली पुलिस और बदमाशों की हुई मुठभेड़, गोलीबारी मे शातिर वाहन चोर बदमाश को घायल अवस्था मे किया गिरफ्तार, देहली से ट्रैक्टर चुरा के बेचने जा रहे थे मुज़फ्फरनगर l
मुज़फ्फरनगर की नई मण्डी पुलिस ने नाम व धर्म छुपाकर महिला का यौनशोषण करने व धर्मपरिवर्तन का दबाव बनाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर हिन्दू नाम से आईडी बना कर कर ली थी दोस्ती l