September 2, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

मुजफ्फरनगर की ककरौली पुलिस ने मोबाईल टावरों मंहगे यंत्र चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के 7 आरोपीयो को किया गिरफ्तार, मोबाईल टावर चोरी की 2 घटनाओं का किया सफल अनावरण, कब्जे और निशादेही पर मोबाईल टावरों से चोरी किया गया करीब साठ लाख रूपयो का सामान किया बरामद, पुलिस से बचने को महंगी एसयूवी का करते थे स्तेमाल।

मुजफ्फरनगर की ककरौली पुलिस ने मोबाईल टावरों में चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश,कर 07 शातिर चोरो को गिरफ्तार कर मोबाईल टावर चोरी की 02 घटनाओं का सफल अनावरण कर दिया है पुलिस ने पकडे गये आरोपीयो के कब्जे और निशादेही पर मोबाईल टावरों से चोरी किया गया सामान व घटना में प्रयुक्त 02 कार बरामद की है प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर चोर/लुटेरे अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक देहात संजय कुमार के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी भोपा देववृत वाजपेई एवं थानाध्यक्ष ककरौली सुनील कसाना के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 10.01.2024 को थाना ककरौली पुलिस द्वारा मोबाईल टावरों से चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 07 शातिर चोर अभियुक्तगण को जटवाडा नहर पटरी से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तगण के कब्जे व निशादेही से मोबाईल टावरो चोरी किए 13 RRU पावर सोल्यूशऩ, 02 L850, 40 पावर केबिल, 04 बैट्री (शैल) तथा घटना में प्रयुक्त 01 महिन्दा XUV 700 व 01 हुन्डई सैन्ट्रो कार बरामद किए गए। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना ककरौली पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

*घटना का संक्षिप्त विवरणः-* अज्ञात अभियुक्तगण द्वारा थानाक्षेत्र ककरौली में दिनांक 06/07.01.2024 की रात्रि को तथा थाना क्षेत्र बुढाना में दिनांक 02.12.2023 की रात्रि को मोबाईल टावरों से चोरी करने की घटनाए कारित की गयीं थी जिनके सम्बन्ध में थाना ककरौली एवं थाना बुढाना पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किए गए थे तथा घटनाओं के सफल अनावरण हेतु टीम गठित की गयी थी। थाना ककरौली पर गठित टीम द्वारा आज दिनांक 10.01.2024 को उपरोक्त दोनों घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए 07 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया है।

*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम/पताः-*
*1.* आमिर पुत्र दीन मौहम्मद निवासी के-1142 लोहिया नगर, मेरठ।
*2.* वाहिद पुत्र अली निवासी रामनगर थाना तिजारा जनपद अलवर राजस्थान।
*3.* जावेद पुत्र दलवीर निवासी रामनगर थाना तिजारा जनपद अलवर राजस्थान।
*4.* अनस पुत्र दिलशाद निवासी ग्राम जटवाडा थाना ककरौली, मुजफ्फरनगर।
*5.* इकराम पुत्र शमीम निवासी मोहल्ला रोगिन गिरान जहांगीराबाद थाना जहांगीराबाद, बुलन्दशहर हालपता ईदगाह रोड पसोडा थाना सहिवाबाद, गाजियाबाद।
*6.* सलमान पुत्र शरीफ निवासी मोहल्ला रोगिन गिरान जहांगीराबाद थाना जहांगीराबाद जिला बुलन्दशहर हालपता गली नं0 3 हिन्डन विहार थाना हिन्डन विहार,गाजियाबाद।
*7.* मौ0 दिलशाद पुत्र यामीन निवासी मोहल्ला रोगिन गिरान जहांगीराबाद थाना जहांगीराबाद,बुलन्दशहर।

*पूछताछ का विवरणः-* प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि अभियुक्त वाहिद व जावेद टैक्निशियन का काम करते है जिन्हे मोबाईल टावरों की अच्छी जानकारी है। ये दोनो मोबाईल टावरो से अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी करते है तथा चोरी किये हुए सामान को मेरठ में कबाडी को बेचकर अवैध आर्थिक लाभ अर्जित करते है। अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा राजस्थान व हरियाणा व अन्य राज्यो मे लगे मोबाईल से भी चोरी की गई है। अभियुक्तगणों के विस्तृत आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

*बरामदगीः-*
▶️ 13 RRU पावर सोल्यूशऩ (कीमत लगभग 40 लाख रूपये)
▶️ 02 L850 (कीमत लगभग 11 लाख रूपये)
▶️ 40 पावर केबिल (कीमत करीब 1.5 लाख रुपये।)
▶️ 04 बैट्री (शैल) (कीमत लगभग 60 हजार रूपये।)
▶️ 01 महिन्दा XUV 700 (घटना में प्रयुक्त)।
▶️ 01 हुन्डई सैन्ट्रो कार (घटना में प्रयुक्त)।

*अनावरण/गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः-*
*1.* थानाध्यक्ष सुनील कसाना थाना ककरौली, मुजफ्फरनगर।
*2.* उ0नि0 नीरज यादव थाना ककरौली, मुजफ्फरनगर।
*3.* उ0नि0 शिवराज तोमर थाना ककरौली, मुजफ्फरनगर।
*4.* हैडका0 131 विजय मावी थाना ककरौली, मुजफ्फरनगर।
*5.* हैडका0 704 प्रेमचन्द्र शर्मा थाना ककरौली, मुजफ्फरनगर।
*6.* का0 738 मोनपाल सिंह थाना ककरौली, मुजफ्फरनगर।
*7.* का0 1854 सचिन कुन्तल थाना ककरौली, मुजफ्फरनगर।
*8.* का0 501 अनुज कुमार थाना ककरौली, मुजफ्फरनगर।
*9.* का0 2236 क्षितिज कुन्तल थाना ककरौली, मुजफ्फरनगर।

 

Share