मुजफ्फरनगर में शातिर चोर/लुटेरे अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल के निकट पर्यवेक्षण में, क्षेत्राधिकारी फुगाना सन्तप्रसाद उपाध्याय व थानाध्यक्ष फुगाना गजेन्द्र सिंह के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 27.11.2024 को थाना फुगाना पुलिस द्वारा दिल्ली-देहरादून निर्माणाधीन फ्लाईओवर के पास से दौराने पुलिस मुठभेड़ हाईवे, होटल/ढाबों पर खड़े वाहनो से डीजल चोरी करने वाले 05 शातिर चोर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से अवैध शस्त्र, 195 लीटर डीजल, 12000/- रूपये नगद, 01 आयशर कैन्टर व 01 स्कार्पियो कार बरामद की गयी। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना फुगाना पुलिस द्वारा सुंसगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*घटना का संक्षिप्त विवरण-* दिनांक 26/27/11.2024 की रात्रि को थाना फुगाना पुलिस को मुखबिर के जरिये सूचना मिली की हाईवे के किनारे खड़े वाहनों से डीजल की चोरी करने वाले गिरोह के सदस्य दिल्ली-देहरादून हाईवे पर निर्माणाधीन पुल के पास वाहनों से डीजल चोरी करने की योजना बना रहे हैं। सूचना पर थाना फुगाना पुलिस निर्माणाधीन फ्लाईओवर पुल के पास पहुंची तो वहां कुछ संदिग्ध लोगों को खड़े देखा। पुलिस टीम द्वारा संदिग्धों की घेराबन्दी कर संदिग्धों को पकड़ने का प्रयास किया गया। पुलिस टीम को देखकर संदिग्धों के द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर भागने का प्रयास किया गया। पुलिस टीम द्वारा बदमाशों द्वारा की गयी फायरिंग से अपने आप को बचाते हुए, बदमाशों को आवश्यक बल प्रयोग कर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से अवैध शस्त्र, 195 लीटर डीजल, 12000/- रूपये नगद, 01 आयशर कैन्टर व 01 स्कार्पियो कार बरामद की गयी। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना फुगाना पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 77/2024 धारा 109/310(5)/313/317(5)/318(4)/336(2) बीएनएस व 3/4/25/27 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-*
*1.* नईम पुत्र मेहराज निवासी सिवालखास थाना जानी, मेरठ।
*2.* शाहनवाज पुत्र युसुफ निवासी पिपलैड़ा थाना धौलाना, हापुड़।
*3.* जाफर पुत्र बजरूद्दीन निवासी ग्राम हर्रा थाना सरूरपुर, मेरठ।
*4.* अनवार पुत्र शहीद निवासी ग्राम हर्रा थाना सरूरपुर, मेरठ।
*5.* फैज पुत्र फुरकान निवासी ग्राम टोडरपुर थाना सिम्भावली, हापुड़।
*बरामदगी-*
✅ 03 तमंचे मय 05 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर
✅ 02 अवैध चाकू
✅ 01 आयशर कैन्टर एचआर 58सी 8257
✅ 01 स्कॉर्पियो कार (बिना नंबर प्लेट)
✅ 12000/- रुपये नगद
✅ 195 लीटर डीजल
✅ डीजल चोरी करने के उपकरण
*पूछताछ का विवरण-* प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि उनका हाईवे के किनारे तथा ढाबों/होटल पर खड़े वाहनों से डीजल चोरी करने का 01 संगठित गिरोह है। हमने डीजल चोरी करने के लिये कैंटर में अलग से टंकी लगवायी है जिसकी क्षमता करीब 500 लीटर की है इसके साथ ही कैंटर के फर्श को काटकर 350 लीटर क्षमता की 01 और टंकी लगवायी है जिसको छिपाने के लिये हमने कैंटर के फर्श पर लोहे की चादर लगा रखी हैं तथा फल-सब्जी रखने वाली प्लास्टिक की क्रेट रखी हैं जिससे टंकी दिखाई न दे व किसी को शक न हो। हम लोग हाईवे, होटल/ढाबों के पर खड़े वाहनों से तेल चोरी करते हैं तथा चोरी किये गये तेल को कैंटर में बनी टंकी में पलट देते हैं। चोरी किये गये तेल को बाद में कुछ कम दाम में बेचकर अवैध आर्थिल लाभ अर्जित करते हैं। हमारे पास से बरामद 12000/- रूपये चोरी किये गये तेल को बेचकर अर्जित किये गये हैं।
*गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम-*
*1.* उ0नि0 राकेश कुमार थाना फुगाना, मुजफ्फरनगर।
*2.* उ0नि0 शैलेन्द्र कुमार गौड़ थाना फुगाना, मुजफ्फरनगर।
*3.* उ0नि0 कौशेन्द्र तोमर थाना फुगाना, मुजफ्फरनगर।
*4.* का0 552 अनीश खान थाना फुगाना, मुजफ्फरनगर।
*5.* का0 2360 राहुल कुमार थाना फुगाना, मुजफ्फरनगर।
*6.* का0 2372 कृष्णपाल थाना फुगाना, मुजफ्फरनगर।
*7.* का0 629 अजय तेवतिया थाना फुगाना, मुजफ्फरनगर।
*8.* का0 2106 इमरत सिंह थाना फुगाना, मुजफ्फरनगर।
*9.* का0 1257 मनोज कुमार थाना फुगाना, मुजफ्फरनगर।
*नोट-* गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर किस्म के चोर अपराधी हैं जिनके द्वारा हाईवे, होटल/ढाबों पर खड़े वाहनो से डीजल चोरी करने की घटनाओं को कारित किया जाता है। थाना फुगाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तगण के विस्तृत आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
More Stories
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद मे रहने वाले दो लोगो ने किया कमाल,मरीज को ढोने वाली एम्बुलेंस मे ही ढोने लगे गांजा,नैनीताल पुलिस ने बिजनौर की एम्बुलेंस को सीज कर करीब 60 किलो गांजा किया बरामद।
कम नही हो रही शाहनवाज राणा की मुशकिले, जीएसटी मामले मे जमानत के बाद भी नही हुई रिहाई, दूसरे मामले के सामने आने से टली रिहाई।
मुजफ्फरनगर की खतौली पुलिस ने शातिर गौंकश जावेद उर्फ चवन्नी को बनाया लंगडा,पुलिस चैकिंग के दौरान पुलिस पार्टी पर फायर कर हो रहा था फरार, खतौली पुलिस ने घायल अवस्था मे गिरफ्तार कर भेजा अस्पताल।