जनपद मुजफ्फरनगर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण/अपराध के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी बुढाना के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 01.12.2023 को थाना बुढाना पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए खतौली तिराहा से 04 हत्याभियुक्तों को गिरफ्तार एवं 01 बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 01 आलाकत्ल रस्सी बरामद की गयी। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बुढाना पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है
*घटना का संक्षिप्त विवरणः-* दिनांक 21.08.2023 को थाना बुढाना पुलिस को थानाक्षेत्र के ग्राम शाहडब्बर के जंगल मे मृतक अनुज राठी पुत्र ओमपाल सिंह निवासी ग्राम शाहडब्बर थाना व तहसील बुढाना जनपद मुजफ्फरनगर का शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना पर थाना बुढाना पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए शव का पंचायतनामा की कार्यवाही करायी गयी तथा दिनांक 25.08.23 को मृतक के भाई द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर पर मु0अ0स0-386/23 धारा-302/201 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था। उच्चाधिकारीगण द्वारा घटना को गम्भीरता से लेते हुए घटना के सफल अनावरण तथा अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गयी थी।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता-*
*1.* सोनू उर्फ विजय राठी पुत्र उदयवीर राठी निवासी ग्राम शाहडब्बर थाना बुढाना मुजफ्फरनगर ।
*2.* गोविन्द पुत्र सोमपाल निवासी ग्राम शाहडब्बर थाना बुढाना मुजफ्फरनगर ।
*3.* मोहिन खांन पुत्र इसरार निवासी ग्राम मदीनपुर थाना बुढाना मुजफ्फरनगर ।
*4.* राजा उर्फ इकरार पुत्र सामीन निवासी ग्राम मदीनपुर थाना बुढाना मुजफ्फरनगर ।
*5.* 01 बाल अपचारी
*पूछताछ विवरण* – प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त सोनू उर्फ विजय राठी द्वारा बताया गया कि मैं तथा मृतक एक ही परिवार के हैं। हमारे बाबा 03 भाई थे जिनमें बीर सैन का कोई लड़का नहीं था तथा उनके हिस्से की सारी जमीन गौरव राठी एवं अनुज राठी ही जोत रहे थे। मैने बहुत बार उक्त जमीन में से अपना हिस्सा मांगा परन्तु उन्होंने देने से मना कर दिया तथा कुछ दिन पूर्व मैं अपने खेत से मिट्टी हटाना चाहता था, उसे भी गौरव एवं अनुज उपरोक्त ने नहीं हटाने दिया। तब मैने अपने साथियों गोविन्द, मोहिन, राजा उर्फ इकरार एवं बाल अपचारी के साथ मिलकर अनुज की हत्या की योजना बनाई। योजनानुसार जब अनुज अपने खेत पर पानी लगा रहा था तब हम सब लोग खेत पर पहुंचे तथा अनुज को नशीली कोल्डड्रिंक पिला दी। उसके बेहोश होने के बाद ट्यूबवैल पर बने कमरे में ले जाकर मैने व बाल अपचारी उपरोक्त ने रस्सी से उसका गला दबाया तथा राजा व मोहिन उपरोक्त ने उसके पैर दबा लिए, गोविन्द बाहर खड़ा निगरानी कर रहा था। हत्या के पश्चात शव छुपाने के उद्देश्य से कुए में डाल दिया था।
*बरामदगी-*
01 आलाकत्ल रस्सी।
*गिरफ्तारी करने वाली टीम* –
*1.* प्र0नि0 आनन्द देव मिश्र थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
*2.* उ0नि0 रविन्द्र सिंह थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
*3.* उ0नि0 संदीप कुमार थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
*4.* उ0नि0 मोहित चौधरी मय टीम एसओजी-01 मुजफ्फरनगर।
*5.* उ0नि0 राधेश्याम मय टीम सर्विलासं सेल, मुजफ्फरनगर।
*6.* है0का0 481 अमित कुमार थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
*7.* है0का0 640 निर्वेश कुमार थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
*8.* है0का0 64 सुनील कुमार थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
*9.* का0 2099 अंकुर थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
*10.* का0 408 अंकित कुमार थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
*11.* म0का0 1663 मोनिका थाना बुढाना,
More Stories
नहीं सुधर रहे मुज़फ्फरनगर के ई रिक्शा चालक, यातायात पुलिस ने करीब 450 चालकों से जुर्माने के वसूले करीब 8 लाख रूपये,
मुज़फ्फरनगर की खतौली पुलिस और बदमाशों की हुई मुठभेड़, गोलीबारी मे शातिर वाहन चोर बदमाश को घायल अवस्था मे किया गिरफ्तार, देहली से ट्रैक्टर चुरा के बेचने जा रहे थे मुज़फ्फरनगर l
मुज़फ्फरनगर की नई मण्डी पुलिस ने नाम व धर्म छुपाकर महिला का यौनशोषण करने व धर्मपरिवर्तन का दबाव बनाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर हिन्दू नाम से आईडी बना कर कर ली थी दोस्ती l