July 3, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

मुजफ्फरनगर की बुढाना पुलिस ने मुठभेड के बाद शातिर वाहन चोर को किया गिरफ्तार, आरोपी के पास से अवैध तमंचा और कारतूस सहित चोरी की बाईक कि बरामद।

अरविंद धैर्य (राष्ट्रीय दिया समाचार) मुजफ्फरनगर 

 प्राप्त सूचना के आधार पर मुजफ्फरनगर में शातिर वाहन चोर अभियुक्तगण के विरूद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल के निकट पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी बुढ़ाना गजेन्द्रपाल सिंह तथा प्रभारी निरीक्षक थाना बुढ़ाना आनन्द देव मिश्रा के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 14.11.2024 को थाना बुढ़ाना पुलिस द्वारा दौराने पुलिस मुठभेड़ 01 शातिर वाहन चोर अभियुक्त को मंदवाडा चौराहे से क्राउन पब्लिक स्कूल की तरफ खरंजे पर से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 मोटरसाइकिल तथा अवैध शस्त्र बरामद किये गये। अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बुढ़ाना पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। 

 

*घटना का संक्षिप्त विवरण-* दिनांक 14.11.2024 को थाना बुढ़ाना पुलिस मंदवाड़ा चौराहे के पास संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चैकिंग कर रही थी इसी दौरान 01 मोटरसाइकिल सवार आता हुआ दिखाई दिया जिसे चैकिंग हेतु रूकने का इशारा किया गया। मोटरसाइकिल सवार पुलिस को देखकर वापस मुडकर तेजी से भागने लगा। मोटरसाइकिल सवार के बदमाश होने का शक होने पर पुलिस टीम द्वारा पीछा गया। बदमाश द्वारा मोटरसाइकिल को क्राउन पब्लिक स्कूल की तरफ खरंजे पर मोड दिया तथा तेजी से भागने लगा। आगे चलकर बदमाश की मोटरसाइकिल तीव्र गति होने के कारण असंतुलित होकर गिर गयी। पुलिस टीम द्वारा बदमाश की घेराबन्दी की गयी । अपने आप को पुलिस टीम से घिरा देखकर बदमाश द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गयी। पुलिस टीम द्वारा बदमाश द्वारा की गयी फायरिंग से अपने आप को बचाते हुए आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म जवाबी फायरिंग की गयी जिसमें बदमाश घायल हो गया। पुलिस टीम द्वारा घायल/गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 चोरी की मोटरसाइकिल तथा अवैध शस्त्र बरामद किये गये। थाना बुढ़ाना पुलिस द्वारा घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

*घायल/गिरफ्तार अभियुक्त की नाम व पता-* 

*1.* नजरू उर्फ नजर पुत्र मौ0 अब्बास निवासी ग्राम तिस्सा थाना भोपा, मुजफ्फरनगर।

 

*बरामदगी-*

✅ 01 स्पैण्डर प्लस मोटरसाकिल (यूपी 12 बीए 7048)

✅ 01 तमंचा मय 01 खोखा व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर

 

*घायल/गिरफ्तार अभियुक्त नजरू उर्फ नजर उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-*

*01.* मु0अ0सं0 639/2023 धारा 379/411/420/465 भादवि0 व 4/25 आर्म्स एक्ट चालानी थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर ।

*02.* मु0अ0सं0 765/2020 धारा 411/414 भादवि0 चालानी थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर ।

*03.* मु0अ0सं0 35/2022 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट चालानी थाना जानसठ, मुजफ्फरनगर ।

*04.* मु0अ0सं0 199/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट चालानी थाना जासनठ मुजफ्फर नगर ।

*05.* मु0अ0सं0 200/2021 धारा 414/420/465/468/471 भादवि थाना जानसठ, मुजफ्फरनगर ।

*06.* मु0अ0सं0 025/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट चालानी थाना भोपा, मुजफ्फरनगर । 

*07.* मु0अ0सं0 98/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट चालानी थाना भोपा, मुजफ्फरनगर । 

*08.* मु0अ0सं0 99/22 धारा 414 भादवि चालानी थाना भोपा, मुजफ्फरनगर । 

*09.* मु0अ0सं0 33/18 धारा 413/414/420/465 भादवि थाना भोपा, मुजफ्फरनगर । 

 

*पूछताछ का विवरण-* प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा भीडभाड़ वाले स्थानों तथा बाजार आदि से मोटरसाइकिल चोरी का कार्य किया जाता है तथा चोरी की गयी मोटरसाइकिल को बेचकर अवैध आर्थिल लाभ अर्जित किया जाता है। उसके द्वारा जनपद के विभिन्न स्थानों से मोटरसाइकिल चोरी की घटनायें की गयी हैं। आज मैं चोरी की गयी मोटरसाइकिल को बेचने के इरादे से आया था कि पुलिस द्वारा मुझे पकड़ लिया गया। 

 

*गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम-*

*1.* उ0नि0 सन्दीप चौधरी थाना बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर । 

*2.* उ0नि0 ललित कुमार थाना बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर ।

*3.* उ0नि0 गोविन्द कुमार थाना बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर ।

*4.* है0का0 285 नीरज त्यागी थाना बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर ।

*5.* है0का0 640 निर्वेश कुमार थाना बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर ।

*6.* का0 1377 नकुल सांगवान थाना बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर ।

*7.* का0 285 मोहित कुमार थाना बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर ।

*8.* का0 352 अनुज कुमार थाना बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर ।

 

Share