हिमांशु मित्तल (राष्ट्रीय दिया समाचार)मुजफ्फरनगर*
मुजफ्फरनगर जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के निकट पर्यवेक्षण मे तथा सहायक पुलिस अधीक्षक नगर / क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में वांछित / शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम के द्वारा दिनांक 02.03.2023 को मुखबिर की सूचना पर संगीन घटना घटित करने की की फिराक में घूमते हुए *जनपद स्तरीय गैंग डी-95 के गैंग लीडर व थाना जिला बदर अभियुक्त अय्यूब पुत्र अकबर निवासी ग्राम शेरनगर थाना नई मण्डी ,मुजफ्फरनगर व उसके साथी साकिर पुत्र जाकिर हुसैन निवासी मौहल्ला इस्लाम नगर थाना मिलक जनपद रामपुर* को रामपुरम रोड से समय करीब रात्रि 01.25 बजे मय नाजायज 02 अदद चाकूओं सहित गिरफ्तार किया गया । अभि0गण शातिर किस्म के अभ्यस्त अपराधी है जो आये दिन आपराधिक घटनाऐं कारित करते हैं । अभियुक्तों के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है ।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पताः-*
1.अय्यूब पुत्र अकबर निवासी ग्राम शेरनगर थाना नई मण्डी ,मुजफ्फरनगर
2.साकिर पुत्र जाकिर हुसैन निवासी मौहल्ला इस्लाम नगर थाना मिलक जनपद रामपुर
*अभियुक्तों के विरुद्ध पंजीकृत अभियोग का विवरण-*
मु0अ0सं0-137/23 धारा-4/25 आयुद्ध अधि0 व 3/10 उत्तर प्रदेश गुण्डा नियंत्रण अधि0, थाना कोतवाली नगर ,मु0नगर ।
*अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास का विवरणः-*
*अय्यूब पुत्र अकबर निवासी ग्राम शेरनगर थाना नई मण्डी ,मुजफ्फरनगर*
1. मु0अ0स0-250/07 धारा-420 भादवि0 थाना सिखेडा,मु0नगर
2. मु0अ0स0-48/08 धारा-406/506 भादवि0 थाना नई मण्डी,मु0नगर
3. मु0अ0स0-384/08 धारा-420/467/468/471 भादवि0 थाना सरसावा ,सहारनपुर
4. मु0अ0स0-884/09 धारा-420/323/504/506 भादवि0 थाना सिखेडा,मु0नगर
5. मु0अ0स0-872/09 धारा-420/406/504/506 भादवि0 थाना नई मण्डी,मु0नगर
6. मु0अ0स0-872/09 धारा-420/406/504/506 भादवि0 थाना नई मण्डी,मु0नगर
7. मु0अ0स0-313/10 धारा-2/3 गैगस्टर अधि0 थाना नई मण्डी,मु0नगर
8. मु0अ0स0-1293/10 धारा-420/406/504/506 भादवि0 थाना नई मण्डी,मु0नगर
9. मु0अ0स0-819/11 धारा-420/504/506 भादवि0 थाना नई मण्डी,मु0नगर
10. मु0अ0स0-1560/16 धारा-420/406 भादवि0 थाना नई मण्डी,मु0नगर
11. मु0अ0स0-1582/16 धारा-323/325/504 भादवि0 थाना नई मण्डी,मु0नगर
12. मु0अ0स0-213/19 धारा-420/120बी/504/506 भादवि0 थाना नई मण्डी,मु0नगर
13. मु0अ0स0-339/19 धारा-420/467/468/471/120बी भादवि0 थाना नई मण्डी,मु0नगर
14. मु0अ0स0-111/20 धारा-379/504/506/411/427 भादवि0 थाना नई मण्डी,मु0नगर
15. मु0अ0स0-273/21 धारा-2/3 गैगस्टर अधि0 थाना नई मण्डी,मु0नगर
16. मु0अ0स0-264/22 धारा-147/447/504/506/323/120बी भादवि0 थाना नई मण्डी,मु0नगर
17. मु0अ0सं0-137/23 धारा-4/25 आयुद्ध अधि0 व 3/10 उत्तर प्रदेश गुण्डा नियंत्रण अधि0, थाना कोतवाली नगर ,मु0नगर ।
*साकिर पुत्र जाकिर हुसैन निवासी मौहल्ला इस्लाम नगर थाना मिलक जनपद रामपुर*
1. मु0अ0सं0-189/2019 धारा-120बी/211/323/504/506 भादवि0 थाना खजुरिया ,रामपुर
2. मु0अ0सं0-137/23 धारा-4/25 आयुद्ध अधि0, थाना कोतवाली नगर ,मु0नगर ।
*बरामदगी का विवरणः–*
1. दो अदद नाजायज चाकू
*गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरणः–*
1. उ0नि0 श्री अखिल चौधरी
2. है0का0 716 हनी सिंह
3. का0 32 जितेन्द्र सिंह
*अभियोग के विवेचक:–*
उ0नि0श्री नागेन्द्र सिंह
More Stories
नहीं सुधर रहे मुज़फ्फरनगर के ई रिक्शा चालक, यातायात पुलिस ने करीब 450 चालकों से जुर्माने के वसूले करीब 8 लाख रूपये,
मुज़फ्फरनगर की खतौली पुलिस और बदमाशों की हुई मुठभेड़, गोलीबारी मे शातिर वाहन चोर बदमाश को घायल अवस्था मे किया गिरफ्तार, देहली से ट्रैक्टर चुरा के बेचने जा रहे थे मुज़फ्फरनगर l
मुज़फ्फरनगर की नई मण्डी पुलिस ने नाम व धर्म छुपाकर महिला का यौनशोषण करने व धर्मपरिवर्तन का दबाव बनाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर हिन्दू नाम से आईडी बना कर कर ली थी दोस्ती l