August 1, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

मुजफ्फरनगर पुलिस को मिली बडी सफलता,SOG-1 व थाना सिविल लाईन पुलिस ने अर्न्तराज्यीय वाहन चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, 6 शातिर अभियुक्तो को किया गिरफ्तार,कब्जे से14 चुराई हुई कार और चोरी करने के उपकरण किये बरामद।

 

मुजफ्फरनगर पुलिस ने अवगत कराया कि जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर वाहन चोर अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी नगर रामाशीष यादव व प्रभारी निरीक्षक थाना सिविल लाईन संजय सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना सिविल लाईन पुलिस व एसओजी-1 की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 05.11.2023 को अर्न्तराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 04 शातिर चोर अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड़ के बाद बझेडी फाटक अन्डरपास के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से नाजायज असलाह व चोरी की कार किआ SELTOS बरामद की गयी। अभियुक्तगण से पूछताछ व निशादेही से औधोगिक क्षेत्र अरिहन्त रोड पर ग्लोबल फैक्टरी के पास चोरी कर छिपायी गयी 13 कार विभिन्न मॉडल व कारो की निगरानी करते हुए 02 अन्य अभियुक्तों को मय अवैध अस्लाओं के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

*गिरफ्तार अभियुक्तगण के नाम-*
*1.* इरफान पुत्र याकुब निवासी मौहल्ला पुरवा करामत अली थाना देहली गेट जनपद मेरठ।
*2.* शहजाद पुत्र दिलशाद निवासी मौहल्ला जैन नगर निकट सराफत की कोठी थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।
*3.* जावेद पुत्र बकशुल्ला निवासी पूजा कालोनी मंगल बाजार लोनी थाना ट्रोनिका सिटी, गाजियाबाद।
*4.* रफीक पुत्र रहीश निवासी पूजा कालोनी सोम बाजार चौक लोनी थाना ट्रोनिका सिटी, गाजियबाद।
*5.* शादाब पुत्र दिलशाद निवासी मौहल्ला जैन नगर निकट सराफत की कोठी थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।
*6.* शोऐब पुत्र दिलशाद निवासी मौहल्ला जैन नगर निकट सराफत की कोठी थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।

*बरामदगी-*
✅ मारुती सुजुकी EECO कार रंग सिल्वर बिना नम्बर प्लेट इंजन न0-G12BN212729,चेसिस न0-MA3ERLF1S00232500
✅ मारुती सुजुकी EECO कार रंग सफेद बिना नम्बर प्लेट चेसिस न0-MA3ERLF1S00882444
✅ मारुती सुजुकी EECO कार रंग स्लेटी बिना नम्बर प्लेट इंजन न0-GA2BN482303, चेसिस न0-MA3ERLF1S00505527
✅ मारुती सुजुकी EECO कार रंग सफेद बिना नम्बर प्लेट इंजन न0-G12BN549406, चेसिस न0-MA3ERLF1S00572341
✅ मारुती सुजुकी EECO कार रंग स्लेटी बिना नम्बर प्लेट इंजन न0-G12BN534662, चेसिस न0-MA3ERLF1S00557407
✅ मारुती सुजुकी EECO कार रंग सिल्वर बिना नम्बर प्लेट इंजन न0-G12BN402718, चेसिस न0-MA3ERLF1S00425994
✅ मारुती सुजुकी EECO कार रंग सफेद बिना नम्बर प्लेट चेसिस न0-MA3ERLF1S00470183
✅ हुंडई SANTRO कार रंग ब्राईट सिल्वर रजि0 नम्बर HR26AU4431 चेसिस न0-MALAA51HRM346110
✅ मारुती सुजुकी BALENO कार रंग सिल्वर बिना नम्बर प्लेट इंजन न0-K12MP4071805, चेसिस न0-MBHEWB22SLJ526504
✅ मारुती सुजुकी SWIFT DZIRE कार रंग सफेद नम्बर प्लेट की जगह UP16AS2647 नम्बर प्रिन्ट है इंजन न0-D13A2283273,मचेसिस न0-MA3FJEB1S00449129,
✅ हुंडई I-20 कार रंग सफेद बिना नम्बर प्लेट इंजन न0-G4LAHM702527,चेसिस न0-MALBM51BLHM482591
✅ मारुती सुजुकी RITZ कार रंग सफेद नम्बर प्लेट पर नम्बर HR43B1101 चेसिस न0-MA3FDEB1S00413888
✅ हुंडई EON कार रंग सिल्वर चैचिस नं MALA151ALBM019750 व इंजन न0-G3HABM009971
✅ किआ SELTOS रंग स्लेटी तथा आगे नम्बर प्लेट पर रजिस्ट्रेशन नंबर UP 15 DR 4270
✅ 04 तमंचा मय 04 कारतूस जिन्दा व 02 खोका कारतूस 315 बोर
✅ 01 तमंचा मय 02 जिन्दा कारतूस 12 बोर
✅ 01 छूरा नाजायज
चोरी करने के उपकरण-* 19-19 चाबियां, 01 पैड टूल x-tool लाल व काले रंग का मय वायरिंग, 01 पैड टूल autel कम्पनी नीले व काले रंग का मय वायरिंग, 02 एलन की ,एक सुम्भी लोहा, एक वायर कटर, 02 सीडी प्लैयर वायर व 01 स्टेरिंग स्विच, 03 प्लास्टिक के फ्यूज पल्ग नूमा व 01 छोटी डाटा केबिल काला रंग, 02 मोबाईल बेट्री व एक मोबाईल वाई फाई बिना बेटरी रंग सफेद।

*गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध पंजीकृत अभियोग का विवरण-*
1. मु0अ0सं0- 378/23 धारा- 307,465,483,411,414 भादवि व 3/4/25/27 आर्म्स एक्ट थाना सिविल लाईन, मुजफ्फरनगर।

*गिरफ्तार अभियुक्त शहजाद उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-*
1. मु0अ0सं0 305/11 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
2. मु0अ0सं0 308/11 धारा 420,467,468,471 भादवि थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
3. मु0अ0सं0 1918/09 धारा 110 जी द0प्र0सं0 थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।
4. मु0अ0सं0 877/15 धारा 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम, 323,342,498ए,504,506 भादवि थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।
5. मु0अ0सं0 14223/21 धारा 379,411 भादवि थाना राजेन्द्र नगर, दिल्ली।
6. मु0अ0सं0 30915/21 थाना शकरपुर, दिल्ली।
7. मु0अ0सं0 25415/21 धारा 379,411,34 भादवि थाना सराय रोहिल्ला, दिल्ली।
8. मु0अ0सं0 2186/22 धारा 379,411,34 भादवि थाना बेगमपुर, दिल्ली।
9. मु0अ0सं0 2262/22 धारा 379,411,34 भादवि थाना बुद्धविहार, दिल्ली।
10. मु0अ0सं0 165/18 धारा 365,302,201,120बी,34 भादवि थाना सरिता विहार, दिल्ली।

*गिरफ्तार अभियुक्त शादाब उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-*
1. मु0अ0सं0 351/21 धारा 307,411,414,420,465 भादवि थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।
2. मु0अ0सं0 352/21 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।
3. मु0अ0सं0 350/22 धारा 379 भादवि थाना फरीदाबाद, हरियाणा।
4. मु0अ0सं0 19063/22 धारा 379,411 भादवि थाना मयूर विहार फेज 01, दिल्ली।
5. मु0अ0सं0 395/23 धारा 379 भादवि थाना मानसरोवर पार्क दिल्ली।
6. मु0अ0सं0 199/22 धारा 411,482,34 भादवि व 25 आर्म्स एक्ट थाना क्राइम ब्रान्च, दिल्ली।
7. मु0अ0सं0 16356/18 धारा 379,411,34 भादवि थाना जामिया नगर, दिल्ली।
8. मु0अ0सं0 55/11 धारा 379,411 भादवि थाना जामिया नगर, दिल्ली।
9. मु0अ0सं0 19275/16 धारा 379,411,34 भादवि थाना जामिया नगर, दिल्ली।
10. मु0अ0सं0 100/12 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना जामिया नगर, दिल्ली।
11. मु0अ0सं0 113/11 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना जामिया नगर, दिल्ली।

*गिरफ्तार अभियुक्त शौएब उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-*
1. मु0अ0सं0 877/15 धारा 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम, 323,342,498ए,504,506 भादवि थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।

*अपराध करने का तरीका/MODUS OPERANDI-* गिरफ्तार अभियुक्तगण दिल्ली व एनसीआर के क्षेत्रों में घुमकर रैकी कर गाडियों के आसपास के सभी रास्तों को देख लेते थे उसके बाद रात में जाकर एलन की व स्कैनर डिवाईस की सहायता से गाडी का लॉक तोडकर व नई चाबी बनाकर गाडियों को चोरी कर लेते थे तथा गाडी चोरी करने के उपरान्त अभियुक्तगण स्क्रैप गाडियों की आरसी एवं चैसिस नम्बर को चोरी की गई गाडियों पर लगाकर आसपास के राज्यों में अच्छे दामों पर बेच देते थे और मुनाफे के पैसे आपस मे बांट लेते थे।

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
*1.* प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह थाना सिविल लाईन, मुजफ्फरनगर।
*2.* उ0नि0 दीपक चौधरी प्रभारी एसओजी-प्रथम, मुजफ्फरनगर
*3.* व0उ0नि0 रणपाल सिंह थाना सिविल लाईन, मुजफ्फरनगर।
*4.* उ0नि0 प्रशान्त गिरी थाना सिविल लाईन, मुजफ्फरनगर।
*5.* उ0नि0 अजय गौड एसओजी-1, मुजफ्फरनगर।
*6.* है0का0 358 जीतसिंह थाना सिविल लाईन, मुजफ्फरनगर।
*7.* है0का0 216 अजय सोलंकी एसओजी-1, मुजफ्फरनगर।
*8.* है0का0 174 अमित तेवतिया एसओजी-1, मुजफ्फरनगर।
*9.* है0का0 176 अमरदीप सिरोही एसओजी-1, मुजफ्फरनगर।
*10.* है0का0 181 सुहैल खान एसओजी-1, मुजफ्फरनगर।
*11.* है0का0 358 जीत सिंह थाना सिविल लाईन, मुजफ्फरनगर।
*12.* का0 1632 विकास थाना सिविल लाईन, मुजफ्फरनगर।
*13.* का0 1068 देवेश कुमार थाना सिविल लाईन, मुजफ्फरनगर।
*14.* का0 2311 अजीत कुमार थाना सिविल लाईन, मुजफ्फरनगर।
*15.* का0 1165 संजीव थाना सिविल लाईन, मुजफ्फरनगर।

*नोट-* स्थानीय पुलिस द्वारा अभियुक्तगण के विस्तृत आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तगण से बरामद गाडियों के सम्बन्ध में थाना ई-स्टेशन एमवी एक्ट क्राइम ब्रान्च दिल्ली पर कुल 06 अभियोग (मु0अ0सं0- 306603/23, मु0अ0सं0- 30678/23, मु0अ0सं0- 30487/23, मु0अ0सं0- 30618/23, मु0अ0सं0- 30498/23, मु0अ0सं0- 23460/23 धारा- 379 भादवि) पंजीकृत है।

*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने वाहन चोर गिरोह की गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपये के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है।*

You may have missed

Share