
सार-*जनपद मुजफ्फरनगर के थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा मोबाईल टावर से बैटरी चोरी की 02 घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए, 02 शातिर गौकश/बैटरी चोर/अवैध मादक पदार्थ तस्कर अभियुक्तो को गिरफ्तार किया जिनके कब्जे से 2100 अवैध नशीली गोलियां व 01 SX-4 कार बरामद की गई है।
विस्तर- मुजफ्फरनगर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अर्न्तगत पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण व सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर आयुष विक्रम सिंह एवं थाना प्रभारी कोतवाली नगर महावीर सिंह चौहान के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा दिनांक 06.05.2023 की रात्रि को दौराने चैकिंग 02 शातिर अभियुक्त शामली बाईपास पर एमए फार्म हाऊस के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 2100 नशीली गोलिया व 01 एसएक्स-04 कार बरामद की गयी। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम/पताः-*
*1.* मनसाद उर्फ सोना पुत्र साबिर निवासी जहाँगीर पट्टी सूजडू थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*2.* विसार पुत्र सरीफ निवासी सैफी निवासी सरवट कालोनी थाना सिविल लाईन मुजफ्फरनगर।
*बरामदगी का विवरण-*
➡️ 2100 नशीली गोलियां ALPRAZOLAM 0.5 MG।
➡️ 01 एसएक्स-4 कार नं0 DL 8CR 5810 ।
*पूछताछ का विवरण-* अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ के दौरान बताया गया कि हम लोग रात्रि में आवारा घूम रहे गौवंश को पकड़कर गौकशी करके मांस दिल्ली में बेच देते थे तथा उसी पैसे से नशीले पदार्थ खरीदकर मुजफ्फरनगर व आसपास के क्षेत्र में बेच देते थे। अभियुक्तगण मौका मिलने पर मोबाइल टावरों से बैटरीयां चोरी कर सस्ते दामों में बेचकर अवैध लाभ अर्जित करते थे। अभियुक्तगण द्वारा माह जनवरी में ग्राम बड़कली तथा रोहाना में लगे मोबाईल टावरों से बैटरीयां चोरी करने की घटना कारित की गयी थी। अभियुक्तगण शातिर किस्म के गौकश/चोर/अवैध मादक पदार्थ तस्कर प्रवृत्ति के अपराधी हैं।
*गिरफ्तार अभियुक्त मनसाद उर्फ सोना उपरोक्त का अपराधिक इतिहास-*
1. मु0अ0सं0-260/23 धारा 8/22/60(2) एनडीपीएस एक्ट, थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर ।
2. मु0अ0सं0 2569/17 धारा 3/5/8 सीएस एक्ट थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर ।
3. मु0अ0सं0 759/21 धारा 3/25 आयुद्ध अधिनियम थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर ।
4. मु0अ0सं0 704/19 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर ।
5. मु0अ0सं0 153/20 धारा 3/5/8 सीएस एक्ट थाना भौराकला, मुजफ्फरनगर ।
6. मु0अ0सं0 104/23 धारा 380 भादवि थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर ।
7. मु0असं0 129/23 धारा 379 भादवि थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर ।
8. मु0अ0सं0 119/23 धारा 3/5ए/8 सीएस एक्ट थाना तितावी, मुजफ्फरनगर ।
9. मु0अ0सं0 13/21 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट थाना भौराकला, मुजफ्फरनगर ।
*गिरफ्तार अभियुक्त विसार उपरोक्त का अपराधिक इतिहास-*
1. मु0अ0सं0-260/23 धारा 8/22/60(2) एनडीपीएस एक्ट, थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर ।
2. मु0अ0सं0 104/23 धारा 380 भादवि थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर ।
3. मु0असं0 129/23 धारा 379 भादवि थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर ।
4. मु0अ0सं0 119/23 धारा 3/5ए/8 सीएस एक्ट थाना तितावी, मुजफ्फरनगर ।
5. मु0अ0सं0 223/23 धारा 3/25 आयुध अधि0 थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर ।
6. मु0अ0सं0 575/17 धारा 354ए/427/504 भादवि थाना सिविल लाईन, मुजफ्फरनगर ।
7. मु0अ0सं0 628/17 धारा 323/504/506376/511/324 भादवि थाना सिविल लाईन, मुजफ्फरनगर ।
8. मु0अ0सं0 220/16 धारा 323/504/506/452 भादवि थाना सिविल लाईन, मुजफ्फरनगर ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-*
*1.* उ0नि0 गणेश शर्मा थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर ।
*2.* है0का0 521 रोहित कुमार थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर ।
*3.* का0 386 विकास कुमार थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर ।
*4.* का0 1775 गौरव कुमार थाना कोतवाली नगर,

More Stories
नहीं सुधर रहे मुज़फ्फरनगर के ई रिक्शा चालक, यातायात पुलिस ने करीब 450 चालकों से जुर्माने के वसूले करीब 8 लाख रूपये,
मुज़फ्फरनगर की खतौली पुलिस और बदमाशों की हुई मुठभेड़, गोलीबारी मे शातिर वाहन चोर बदमाश को घायल अवस्था मे किया गिरफ्तार, देहली से ट्रैक्टर चुरा के बेचने जा रहे थे मुज़फ्फरनगर l
मुज़फ्फरनगर की नई मण्डी पुलिस ने नाम व धर्म छुपाकर महिला का यौनशोषण करने व धर्मपरिवर्तन का दबाव बनाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर हिन्दू नाम से आईडी बना कर कर ली थी दोस्ती l