July 3, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

मुरादाबाद पुलिस ने नकली नोट छापने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश,सलमान और बिलाल कर रहे थे नकली नोटो का धंधा, दिपावली के त्योहार पर नकली नोट खपाने का था इरादा।

विक्की चौधरी(राष्ट्रीय दिया समाचार ) मुरादाबाद 

उतर प्रदेश की मुरादाबाद पुलिस ने नकली नोट छापने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपी को  गिरफ्तार किया है यह गिरोह दिल्ली रोड स्थित नया मुरादाबाद के एक मकान में नकली नोट छापने का घंटा कर रहे थे मुखबिर से मिली सूचना के बाद पुलिस ने छापेमारी कर बिलाल और सलमान नामक दो आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने दोनो के पास से 28,300 रुपये के नकली नोट बरामद किये है पुलिस के अनुसार, गिरोह ने पहले ही नकली नोटों की एक बड़ी मात्रा बाजार में खपा दी थी और दीपावली के दौरान और अधिक नकली नोट फैलाने की योजना बना रहे थे। पाकबड़ा पुलिस ने इस मामले में सक्रिय कार्रवाई की है और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।गिरफ्तार आरोपियों के पास से नकली नोट छापने के उपकरण भी बरामद हुए हैं। पुलिस का कहना है कि यह गिरोह बड़े पैमाने पर नकली नोटों की खेप तैयार कर उन्हें बाजार में खपाने की योजना बना रहा था।पुलिस प्रशासन ने नकली नोटों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन देते हुए जनता से अपील की है कि वे ऐसे मामलों की सूचना पुलिस को देकर सहयोग करें।

 

Share