
युवराज जैन (राष्ट्रीय दिया समाचार) सहारनपुर
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर के निर्देशन मे अवैध शस्त्र रखने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध चैकिंग हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी बेहट के निकट पर्यवेक्षण में तथान थाना प्रभारी नरेश कुमार के कुशल नेतृत्व में गठित टीमो द्वारा चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति वाहन व तलाश वांछित व्यक्ति के दौरान 01 अभियुक्त सादिक उर्फ घुसपैठिया पुत्र नूर अली निवासी मगनपुरा थाना मिर्जापुर जनपद सहारनपुर को नदी के किनारे खारा पावर हाऊस कालोनी की तरफ जाने वाले रास्ते से 01 अवैध तमंचा 315 बोर व 01 जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है। जिस पर अन्य थानो मे भी कई अभियोग पंजीकृत है। बरामदगी के सम्बन्ध मे अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध थाना मिर्ज़ापुर पर मु0अ0स0 70/23 धारा 3/25 आयुध अधि0 पंजीकृत कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता:-
सादिक उर्फ घुसपैठिया पुत्र नूर अली निवासी मगनपुरा थाना मिर्जापुर जनपद सहारनपुर
बरामदगी का विवरण:-
01 अवैध तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद
अभियुक्त का अपराधिक इतिहास:-
1- मु0अ0सं0 138/18 धारा 457/380 भादवि थाना मिर्जापुर स०पुर
2- मु0अ0सं0 76/17 धारा 457/380 भादवि थाना मिर्जापुर स०पुर 3- मु0अ0सं0 210/16 धारा 110जी सीआरपीसी थाना मिर्जापुर स०पुर
4- मु0अ0सं0 238/15 धारा 379/411 भादवि थाना मिर्जापुर स०पुर 5-मु0अ0सं0 129/16 धारा 379 भादवि थाना खिजराबाद जनपद यमुनानगर हरियाणा
6-मु0अ0सं0 452/17 धारा 379 भादवि थाना जगाधरी जनपद यमुनानगर हरियाणा
गिरफ्तार करने वाली पलिस पार्टी..
1. उ0नि0 असगर अली थाना मिर्जापुर जिला सहारनपुर
2. है0का0 424 संजय धामा थाना मिर्जापुर जनपद सहारनपुर 3-का0 2062 अफसग अली थाना मिर्जापुर सहारनपुर 4-का0 1011 मोहित सरोहा थाना मिर्जापुर सहारनपुर

More Stories
नहीं सुधर रहे मुज़फ्फरनगर के ई रिक्शा चालक, यातायात पुलिस ने करीब 450 चालकों से जुर्माने के वसूले करीब 8 लाख रूपये,
मुज़फ्फरनगर की खतौली पुलिस और बदमाशों की हुई मुठभेड़, गोलीबारी मे शातिर वाहन चोर बदमाश को घायल अवस्था मे किया गिरफ्तार, देहली से ट्रैक्टर चुरा के बेचने जा रहे थे मुज़फ्फरनगर l
मुज़फ्फरनगर की नई मण्डी पुलिस ने नाम व धर्म छुपाकर महिला का यौनशोषण करने व धर्मपरिवर्तन का दबाव बनाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर हिन्दू नाम से आईडी बना कर कर ली थी दोस्ती l