January 21, 2026

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

मीरापुर पुलिस ने तार चोर गिरोह के दो शातिर चोरो को किया गिरफ्तार,150 मीटर ऐलमुनिय का तार किया बरामद, तमंचे के साथ वैगन आर कार भी ली कब्जे मे।

अरविन धैर्य ( राष्ट्रीय दिया समाचार ) मुजफ्फरनगर

मुजफ्फरनगर में शातिर चोर/लूटेरो की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी जानसठ एवं थाना प्रभारी मीरापुर के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 28.05.2023 को थाना मीरापुर पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान 02 शातिर विदयुत तार चोर अभियुक्तों को टूटी पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी किया गया एल्यूमीनियम का विद्यत तार, अवैध शस्त्र व वैगन आर गाडी (घटना में प्रयुक्त) को बरामद किया गया। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना मीरापुर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम/पता-*
*1.* शहजाद पुत्र मौ0 अनीस निवासी मौ0 काजियान जलालाबाद थाना नजीबाबाद, बिजनौर हाल पता मुल्ला कालोनी गाजीपुर थाना गाजीपुर, दिल्ली।
*2.* मौ0 सैफ पुत्र फरीद अहमद निवासी हर्षवाडा कस्बा व थाना नजीजाबाद, बिजनौर।

*बरामदगी का विवरण-*
*1.* एल्यूमीनियम का 450 मीटर विदयुत तार।(चोरी किया हुआ)
*2.* 01 तमंचा मय 01 जिन्दा कारतूस .315 बोर।
*3.* 01 अवैध चाकू।
*4.* 01 कार वैगनआर डीएल 3सीएडब्लू 8538। (घटना में प्रयुक्त)

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
*1.* उ0नि0 संजय कुमार थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर।
*2.* है0का0 184 कालूराम थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर।
*3.* है0का0 279 सोनू थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर।
*4.* का0 2184 प्रेम पूनिया थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर।

 

You may have missed

Share