July 3, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

मन्सूरपुर पुलिस ने पकडे तीन नाबालिग वाहन चोर,कब्जे से तीन चोरी की मोटरसाईकिले हुई बरामद, जवान होने से पहले ही बना लिया वाहन चोरी का गैंग।

 

 जनपद मुजफ्फरनगर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अर्न्तगत पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी खतौली डा0 रविशंकर एवं थानाध्यक्ष मंसूरपुर अखिल चौधरी के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 01.08.2023 को थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा चोरी के 04 अभियोगों का सफल अनावरण करते हुए 03 बाल अपचारियो को नावला गेट के पास से पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। जिनके कब्जे से चोरी की गयी 03 मोटर साईकिल बरामद की गयी। थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा बरामदगी व पुलिस अभिरक्षा के उपरान्त अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

*घटना का संक्षिप्त विवरण-* बाल अपचारियों द्वारा जनपद मुजफ्फरनगर के विभिन्न स्थानों से वाहन चोरी की घटनाएं कारित की गयी थी जिनके सम्बन्ध में थाना मंसूरपुर पर मु0अ0स0-200/23 धारा-379 भादवि, मु0अ0स0-203/23 धारा-379 भादवि, मु0अ0स0-207/23 धारा-379 भादवि व थाना सिखेडा पर मु0अ0स0-113/23 धारा-379 भादवि पंजीकृत किये गये थे। थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा उक्त अभियोगों का सफल अनावरण करते हुए आज दिनांक 01.08.2023 को 03 बाल अपचारियों को पुलिस अभिरक्षा में लेते हुए उक्त अभियोगों से सम्बन्धित वाहनों को बरामद किया गया। बाल अपचारियों द्वारा मु0अ0स0-203/23 धारा-379 भादवि से सम्बन्धित वाहन को बेच दिया गया था।

*बरामदगी-*
✅ 01 मोटर साईकिल नम्बर यूपी 12 आर 2494 (सम्बन्धित मु0अ0सं0- 200/23 धारा 379,411 भादवि थाना मंसूरपुर)
✅ 01 मोटर साईकिल नम्बर यूपी 12 एस 8079 (सम्बन्धित मु0अ0सं0- 207/23 धारा 379,411 भादवि थाना मंसूरपुर)
✅ 01 मोटर साईकिल नम्बर यूपी 12 जेड 0970 (सम्बन्धित मु0अ0सं0- 113/23 धारा 379,411 भादवि थाना सिखेडा)

*बाल अपचारियों को अभिरक्षा में लेने वाली पुलिस टीम-*
*1.* उ0नि0 किशनपाल यादव थाना मंसूरपुर, मुजफ्फरनगर।
*2.* उ0नि0 माजिद अली थाना मंसूरपुर, मुजफ्फरनगर।
*3.* का0 81 विकास कुमार थाना मंसूरपुर, मुजफ्फरनगर।
*4.* का0 1336 सोवीर सिंह थाना मंसूरपुर, मुजफ्फरनगर।
*5.* का0 1025 सचिन मोरल थाना मंसूरपुर, मुजफ्फरनगर।
*6.* का0 653 संजीव कुमार थाना मंसूरपुर, मुजफ्फरनगर।

*नोट-* बाल अपचारियों द्वारा वाहन किन लोगों को बेचा गया तथा अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

Share