December 26, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

कुल्हाल चैक पोस्ट पर चैकिंग के दौरान शराब तस्कर चढा पुलिस के हत्थे, 60 अवैध अंग्रेजी शराब की बोतले हुई बरामद,चंडीगढ से ख़रीदकर उत्तरकाशी बेचने जा रहा था आरोपी।


सार-*_थाना विकासनगर की कुल्हाल चैक पोस्ट पर पुलिस ने 05 पेटी (60 बोतल) अंग्रेज़ी शराब चंडीगढ़ मार्का एवं 09 पेटी (216 कैन) बीयर किंगफिशर राजस्थान मार्का कुल 14 पेटी अंग्रेज़ी शराब व बीयर की तस्करी_करने वाले एक अभियुक्त को स्विफ्ट डिजायर कार वाहन सख्या UK 06T 4373 के साथ गिरफ्तार किया है आरोपी इस अवैध शराब को चंडीगढ से सस्ते मे खरीदकर मंहगे दामो मे उत्तरकाशी लेजाकर बेचने की फिराक मे था।

विस्तार-

अवैध शराब की तस्करी को लेकर कोतवाली विकासनगर के कुल्हाल क्षेत्र में पुलिस टीमों का गठन कर लगातार चैकिंग अभियान चलाया जाता रहता है उक्त गठित पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 07.05.2023 को कुल्हाल बैरियर पर दौरान चैकिंग अभियान के दौरान एक व्यक्ति को स्विफ्ट डिजायर कार वाहन सख्या UK 06T 4373 को रोका गया तो ड्राइवर ने बताया कि गाडी की डिग्गी मे मकान की मरम्मत के लिए सिमेंट के दो बोरे रक्खे हुए है पुलिस ने शक के आधार पर डिग्गी की खोल कर तलाशी ली तो गाडी में 05 पेटी (60 बोतल) अंग्रेज़ी शराब चंडीगढ़ मार्का एवं 09 पेटी (216 कैन) बीयर किंगफिशर राजस्थान मार्का कुल 14 पेटी अंग्रेज़ी शराब व बीयर की तस्करी के साथ परिवहन करता पकड़ा गया । कार चालक से नाम पता पूछा तो इसने अपना नाम पप्पू सिंह पुत्र श्री सुंदर सिंह निवासी ग्राम खालसी, तहसील चिन्यालीसोड, थाना धरासू, उत्तरकाशी उम्र- 35 वर्ष बताया ।

नाम-पता अभियुक्त
पप्पू सिंह पुत्र श्री सुंदर सिंह निवासी ग्राम खालसी, तहसील चिन्यालीसोड, थाना धरासू, उत्तरकाशी उम्र- 35 वर्ष
*बरामदगी विवरण*
1) 05 पेटी (60 बोतल ) अग्रेजी शराब रॉयल जनरल व्हिस्की
2) – 09 पेटी (216 कैन) बीयर किंगफिशर राजस्थान मार्का 3) स्विफ्ट डिजायर कार वाहन सख्या UK 07TB6882

पुलिस टीम
१) उप०नि० प्रवीण सैनी, चौकी प्रभारी कुल्हाल

२) का० कुलदीप
२)- हो०गा० धर्मेन्द्र कुमार

You may have missed

Share