January 21, 2026

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

कोतवाली पुलिस ने पकडे दो शातिर मोबाईल चोर,करीब एक दर्जन चोरी के फोन किये बरामद,चोरी की मोटरसाइकिल सहित तमंचा कारतूस भी किया बरामद।

अंश मित्तल (राष्ट्रीय दिया समाचार) मुजफ्फरनगर

मुजफ्फरनगर के पास आबादी से दूर के घरो से लगातार मोबाईल चोरी की घटनाओ को देखते हुए प्रभारी कोतवाली नगर श्री महावीर सिंह चौहान केनेतृत्व में मोबाईल चोरी की घटनाओं का 12 घण्टे के अन्दर सफल अनावरण करते हुए ग्राम लकडसंधा में निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज के पास से 02 शातिर चोर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से चोरी किए गए 11 मोबाईल फोन, 01 तमंचा मय 02 जिन्दा कारतूस .315 बोर, 01 मोटरसाईकिल डिस्कवर बिना नम्बर व 250 रूपये बरामद किए गए। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध मे थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

*घटनाओ का संक्षिप्त विवरण-* दिनांक-04.03.2023 को वादी श्री रविन्द्र सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी ग्राम कच्छौली थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर व वादी श्री दिनेश पुत्र स्व0 सुरेन्द्र सिंह निवासी ग्राम कच्छौली थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर द्वारा थाना कोतवाली नगर पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए अवगत कराया कि दिनांक 31.03.2023 की रात्रि में ग्राम कच्छौली स्थित हमारे घरों से अज्ञात चोरों द्वारा 03 मोबाईल फोन चोरी कर लिए गए। तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया व वादी श्री संदीप सिंह पुत्र सुखपाल निवासी ग्राम पीनना थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर व वादी श्री मोहित कुमार पुत्र किरणपाल निवासी ग्राम पीनना थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर व वादी श्री विपिन पुत्र राजवीर निवासी ग्राम पीनना थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर द्वारा दिनांक-03/04.04.2023 की रात्रि को ग्राम पिनना में अपने-अपने घरों से अज्ञात चोरों द्वारा 02 मोबाईल फोन व 400/ रूपये चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पुलिस को दी गई लिखित तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए उपरोक्त घटनाओं के शीघ्र एवं सफल अनावरण हेतु पुलिस टीमों का गठन किया गया था। गठित पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 05.04.2023 को चोरी की उपरोक्त घटनाओं का 12 घण्टे के अन्दर सफल अनावरण करते हुए 02 शातिर चोर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

*पूछताछ का विवरण-* प्रारंभिक पूछताछ के दौरान अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि मोबाईल फोन 1.रियलमी, 2.रेडमी 3.गूगल पिक्सल कम्पनी को दिनांक 31.03.2023 को ग्राम कछौली व मोबाईल फोन 1.सैमसंग, 2.वीवो कन्पनी व नगदी 250 रुपये को ग्राम पिनना के अलग-अलग घरो से चोरी किए गए थे, साथ ही बरामद अन्य मोबाईल फोन व मोटरसाईकिल डिस्कवर के बारे में बताया कि हम लोग अलग अलग गांव में जाकर जो मकान गांव से बाहर की तरफ बने होते है उन मकानों में चोरी छिपे घुसकर मोबाईल फोन आदि चोरी कर लेते है तथा यह मोटरसाईकिल भी हमने ऐसे ही चोरी की थी, जिसकी पहचान छिपाने के उद्देश्य से मोटरसाईकिल की नम्बर प्लेट उतार कर इंजन व चैचिस नम्बर मिटा दिये व बरामद तमंचे के सम्बन्ध मे बताया कि हम लोग इस तमंचे को घटना करते समय अपने बचाव हेतु रखते है।

*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम/पताः-*
*1.* शाहरूख उर्फ सारिक पुत्र मुर्सलीन निवासी टॉडा भनेडा थाना मंगलौर ,जनपद हरिद्वार, उत्तराखण्ड।
*2.* दीपक पुत्र सतीश निवासी ग्राम सैदनंगला थाना चरथावल ,मुजफ्फरनगर।

*बरामदगी का विवरण-*
*1.* 11 मोबाईल फोन विभिन्न कम्पनियों के।(चोरी किए गए)
*2.* 01 अदद तमंचा मय 02 जिन्दा कारतूस .315 बोर।
*3.* 01 मोटरसाईकिल डिस्कवर रंग काला बिना नम्बर प्लेट।(चोरी की गई)
*4.* चोरी किए गए 250/-रुपये।

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
*1.* उ0नि0 श्री मानवेन्द्र सिंह भाटी थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*2.* उ0नि0 श्री शैलेन्द्र सिंह सिरोही थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*3.* है0का0 121 रोहताश कुमार थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*4.* है0का0 590 अनिल चौधरी थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*5.* का0 1033 सचिन कुमार तेवतिया थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*6.* का0 1913 मौ0 इश्फाक थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*7.* का0 257 मुनेन्द्र सिंह थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।

You may have missed

Share