
जनपद मुजफ्फरनगर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अर्न्तगत पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी नगर एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर के कुशल नेतृत्व में दिनांक 05/06.09.2023 की रात्रि को 03 चोर अभियुक्तो को पीन्ना चरथावल मार्ग पर अर्धनिर्मित कोल्हू के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण ज्वैलर्स की दुकान में चोरी करने की योजना बना रहे थे। अभियुक्तगण के कब्जे से 01 चाकू नाजायज व चोरी करने के उपकरण बरामद किए गए। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम/पता-*
*1.* साहिब पुत्र गुफरान निवासी खादरवाला थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*2.* फाजिल पुत्र आमिर खांन निवासी फातिमा मस्जिद किवईनगर थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*3.* दानिश पुत्र शराफत निवासी मं0नं0242 एक मिनार वाली मस्जिद खालापार थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*बरामदगी का विवरण-*
✅01 चाकू नाजायज।
✅ *चोरी करने के उपकरण-* 01 हथौडी, 01 सब्बल, 01 पेंचकस व 01 चाबी का गुच्छा।
*गिरफ्तार अभियुक्त साहिब उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-*
1. मु0अ0सं0 724/21 धारा-3/25 आयुध अधिनियम थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
2. मु0अ0सं0 191/22 धारा-3/25 आयुध अधिनियम थाना सिविल लाईन, मुजफ्फरनगर।
3. मु0अ0सं0 89/22 धारा-414 भादवि थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
4. मु0अ0सं0 91/22 धारा-4/25 आयुध अधिनियम थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
5. मु0अ0सं0 412/23 धारा-4/25 आयुध अधिनियम थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
*1.* उ0नि0 मानवेन्द्र सिंह भाटी थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*2.* है0का0 88 मनोहर भारती थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*3.* का0 1925 हरिशंकर थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*4.* का0 2301 राहुल कुमार थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*5.* का0 2107 कुँवर गौरवेन्द्र सिंह थाना कोतवाली नगर,

More Stories
नहीं सुधर रहे मुज़फ्फरनगर के ई रिक्शा चालक, यातायात पुलिस ने करीब 450 चालकों से जुर्माने के वसूले करीब 8 लाख रूपये,
मुज़फ्फरनगर की खतौली पुलिस और बदमाशों की हुई मुठभेड़, गोलीबारी मे शातिर वाहन चोर बदमाश को घायल अवस्था मे किया गिरफ्तार, देहली से ट्रैक्टर चुरा के बेचने जा रहे थे मुज़फ्फरनगर l
मुज़फ्फरनगर की नई मण्डी पुलिस ने नाम व धर्म छुपाकर महिला का यौनशोषण करने व धर्मपरिवर्तन का दबाव बनाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर हिन्दू नाम से आईडी बना कर कर ली थी दोस्ती l