अंश मित्तल (राष्ट्रीय दिया समाचार) मुजफ्फरनगर
*थाना खतौली पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार। कब्जे से 01 मोटरसाइकिल, 01 मोबाईल, आलाकत्ल 01 चाकू, 01 हथौडा व 01 पत्थर तथा मृतक का मोबाइल बरामद।*
अवगत कराना है कि जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सुमन महोदय के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत के कुशल पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी खतौली डा0 रवि शंकर के कुशल नेतृत्व में दिनांक 26.03.2023 को थाना खतौली पुलिस द्वारा 02 शातिर अभियुक्तों को शाहपुर रोड से गिरफ्तार कर हत्या के अभियोग का सफल अनावरण किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 01 मोटरसाइकिल व 01 मोबाईल, आलाक्तल (01 चाकू,01 हथौडा,01 पत्थर) तथा 01 मृतक का मोबाइल बरामद किया गया। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना खतौली पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
*घटना का संक्षिप्त विवरण-* दिनांक 10.03.2023 को वादिया श्रीमति बबीता पत्नि सुभाष निवासी ग्राम शाहपुर थाना खतौली मुजफ्फरनगर ने थाना खतौली पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया कि उनका पुत्र कुलदीप उर्फ दीपक घर से गया था जो वापस नही आया है, इस सम्बन्ध में थाना खतौली पर गुमशुदगी दर्ज की गयी तथा कुलदीप उर्फ दीपक की बरामदगी हेतु प्रयास किये जाने लगे परन्तु दिनांक 12.03.2023 को ग्राम शाहपुर के बिटौडे में कुलदीप उर्फ दीपक का जली अवस्था में शव मिला जिसकी शिनाख्त उनकी माता द्वारा की गयी। इस सम्बन्ध में थाना खतौली पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा क्षेत्राधिकारी खतौली डॉ0 रविशंकर के नेतृत्व में अभियोग के शीघ्र व सफल अनावरण हेतु टीमों का गठन किया गया था। आज दिनांक 26.03.2023 को थाना खतौली पुलिस द्वारा उक्त अभियोग का सफल अनावरण किया गया तथा 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण के नाम-*
*1.* गुलाब पुत्र नेम सिंह निवासी ग्राम शाहपुर थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।
*2.* अभिषेक पुत्र राजकुमार सिंह निवासी ग्राम बेलडा थाना भोपा, मुजफ्फरनगर।
*अभियुक्तगण से पूछताछ का विवरण/हत्या का कारण-* प्रारम्भिक पूछताछ में अभियुक्त गुलाब उपरोक्त द्वारा बताया गया कि मेरी शादी दिनांक 09.03.2023 को थी जिस कारण मैने मृतक कुलदीप उर्फ दीपक से ब्याज पर 25 हजार रुपये ले रखे थे। मृतक कुलदीप बार बार अपने पैसे ब्याज सहित मांगता था परन्तु मेरे पास इतने पैसे नही हो पा रहे थे। दिनांक 21.02.23 को मेरी मोटर साईकिल मृतक कुलदीप की मोटर साईकिल से टकरा गई जिस पर कुलदीप ने मुझे बुरा भला कहते हुये मार पीट कर धमकी दी कि मेरे पैसे ब्याज सहित लोटा दे नही तुझे जान से मार दूंगा। इससे मुझे अपनी बेइजत्ती महसूस हुई तथा अपनी शादी के बाद मैने अपने दोस्त अभिषेक उपरोक्त के साथ कुलदीप को मारने की योजना बनायी। दिनांक 10.03.2023 के मैने कुलदीप उपरोक्त को शादी की दावत देने के बहाने गांव के बाहर बुलाया तथा साथ बैठ कर बीयर पी। नशा होने के उपरान्त तथा अंधेरे का फायदा उठाकर मैने व मेरे मित्र अभिषेक ने कुलदीप के सर पर हथोडे व पत्थर से वार किये तथा छुरे से कुलदीप की गर्दन पर 2-3 वार किये जिससे उसकी मृत्यु हो गयी। इसके उपरान्त हमने पास में ही खडे बिटोडे में कुलदीप के शव को छिपा दिया तथा दिनांक 11/12.03.2023 की रात्रि करीब 02 बजे हम दोनों द्वारा सबूत मिटाने के उद्देश्य से अपनी मोटरसाइकिल से पेट्रोल निकालकर कुलदीप की लाश को आग लगा दी थी।
*बरामदगी का विवरण-*
➡️ 01 पेशन प्रो मोटरसाईकिल नम्बर डीएल 01 एसटी 8697
➡️ 01 मोबाईल फोन मोटोरोला
➡️ 01 चाकू (आलाकत्ल)
➡️ 01 हथौडा (आलाकत्ल)
➡️ 01 पत्थर (आलाकत्ल)
➡️ 01 मोबाईल (मृतक कुलदीप का )
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
*1.* प्रभारी निरीक्षक श्री संजीव कुमार थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।
*2.* उ0नि0 श्री मशकूर अली थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।
*3.* उ0नि0 श्री मोहित चौधरी थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।
*4.* है0का0 582 सन्नी अ़त्री थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।
*5.* का0 285 मोहित कुमार थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।
*6.* का0 614 राहुल कुमार थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।
*7.* का0 413 शिवम यादव थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।
*8.* का0 1384 सुधीर शर्मा थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।
*नोट-* अभियोग का सफल अनावरण करने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सुमन महोदय द्वारा थाना खतौली पुलिस टीम को 20 हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया है।
More Stories
नहीं सुधर रहे मुज़फ्फरनगर के ई रिक्शा चालक, यातायात पुलिस ने करीब 450 चालकों से जुर्माने के वसूले करीब 8 लाख रूपये,
मुज़फ्फरनगर की खतौली पुलिस और बदमाशों की हुई मुठभेड़, गोलीबारी मे शातिर वाहन चोर बदमाश को घायल अवस्था मे किया गिरफ्तार, देहली से ट्रैक्टर चुरा के बेचने जा रहे थे मुज़फ्फरनगर l
मुज़फ्फरनगर की नई मण्डी पुलिस ने नाम व धर्म छुपाकर महिला का यौनशोषण करने व धर्मपरिवर्तन का दबाव बनाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर हिन्दू नाम से आईडी बना कर कर ली थी दोस्ती l