
अंश मित्तल (राष्ट्रीय दिया समाचार) मुजफ्फरनगर
जनपद मुजफ्फरनगर में अवैध मादक पदार्थ की बरामदगी व मादक पदार्थ तस्करों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी खतौली व थाना प्रभारी खतौली के कुशल नेतृत्व में थाना खतौली पुलिस द्वारा 05 अवैध मादक पदार्थ तस्करों को सफेदा मोड से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 40 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा व 02 गाडियां बरामद की गयी। बरामद मादक पदार्थ की कीमत लगभग 4-5 लाख रुपये है तथा अभियुक्तगण बरामद गाडियों से मादक पदार्थ की तस्करी करते थे। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना खतौली पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण के नाम-*
*1.* मौहम्मद अजीम पुत्र अलीशेर निवासी मौहल्ला हरलालपुरा थाना सरधना जनपद मेरठ।
*2.* इरशान पुत्र इरफान रांगड निवासी सिंधावली थाना कंकरखेडा जनपद मेरठ।
*3.* आजाद पुत्र इस्तकार निवासी ग्राम मुरलीपुर गुलाब थाना कंकरखेडा जनपद मेरठ।
*4.* नूर मौहम्मद उर्फ भूरा पुत्र हाजी अब्बास निवासी सिंधावली थाना कंकरखेडा जनपद मेरठ।
*5.* शादाब पुत्र रुफ्त अली निवासी संधावली जनपद मेरठ।
*बरामदगी का विवरण-*
*1.* 40 किलोग्राम गांजा (कीमत लगभग 4-5 लाख रुपये)
*2.* 01 स्विफ्ट कार नम्बर यूपी 14 सीवी 5743 (तस्करी में प्रयुक्त)
*3.* 01 शेवरोले एवेयु कार नम्बर यूए 08 जे 2412 (तस्करी में प्रयुक्त)
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –*
1. उप0नि0 श्री मोहित चौधरी थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।
2. हैका0 582 सन्नी अत्री थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।
3. का0 614 राहुल थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।
4. का0 1394 सुधीर कुमार थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।
5. का0 802 सचिन कुमार थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।
6. का0 909 प्रवीण कुमार थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।

More Stories
नहीं सुधर रहे मुज़फ्फरनगर के ई रिक्शा चालक, यातायात पुलिस ने करीब 450 चालकों से जुर्माने के वसूले करीब 8 लाख रूपये,
मुज़फ्फरनगर की खतौली पुलिस और बदमाशों की हुई मुठभेड़, गोलीबारी मे शातिर वाहन चोर बदमाश को घायल अवस्था मे किया गिरफ्तार, देहली से ट्रैक्टर चुरा के बेचने जा रहे थे मुज़फ्फरनगर l
मुज़फ्फरनगर की नई मण्डी पुलिस ने नाम व धर्म छुपाकर महिला का यौनशोषण करने व धर्मपरिवर्तन का दबाव बनाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर हिन्दू नाम से आईडी बना कर कर ली थी दोस्ती l