*थाना खतौली पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा कलेक्शन एजेंट से हुई लूट का सफल अनावरण करते हुए 02 लुटेरे अभियुक्तों को किया गिरफ्तार। कब्जे से लूटे गए 60 हजार रुपये, बायोमैट्रिक मशीन व अन्य सामान, चोरी की 01 मोटरसाइकिल व अवैध शस्त्र बरामद।*
जनपद मुजफ्फरनगर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी खतौली व थाना प्रभारी खतौली के कुशल नेतृत्व में थाना खतौली पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 18.06.2023 की रात्रि को भारत फाइनेंस इन्कल्यूजन प्राईवेट लिमिटेड के कलेक्शन एजेंट से हुई लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए 02 लुटेरे अभियुक्तगण को गंगनहर सराय रसूलपुर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से लूटे गए 60 हजार रुपये, 01 बायोमौट्रिक मशीन, पैंसिल , स्टेपलर आदि अन्य सामान, चोरी की 01 मोटरसाइकिल तथा 01 तमंचा मय 02 जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किए गए। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना खतौली पुलिस द्वारा अग्रिम आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
*घटना का संक्षिप्त विवरणः-* दिनांक 08.06.2023 को भारत फाइनेंस इन्कल्यूजन प्राईवेट लिमिटेड के कलेक्शन एजेंट वादी श्री अक्षय मलिक पुत्र कृष्णपाल निवासी ग्राम मौहम्मदपुर राय सिंह थाना भौराकलां, मुजफ्फरनगर द्वारा थाना खतौली पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया गया कि गाँव में महिलाओं को कम ब्याज पर दिये गये पैसों को वापस लाते समय ग्राम बुआडा कलां के पास मोटरसाइकिल सवार अज्ञात बदमाशों द्वारा वादी को रास्ते में रोककर तमंचा दिखाकर नगदी, एक टैबलेट, बायोमौट्रिक मशीन तथा अन्य कागजात व सामान लूट लेने की घटना कारित की गयी थी। वादी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना खतौली पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग (मु0अ0सं0 255/23 धारा 392/411/414/465/120बी भादवि) पंजीकृत किया गया तथा उच्चाधिकारीगण द्वारा घटना को गम्भीरता से लेते हुए घटना के सफल अनावरण तथा अभियुक्तगण की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित की गयी थीं। गठित टीमों द्वारा दिनांक 18.06.2023 की रात्रि को उक्त अभियोग का सफल अनावरण करते हुए 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम/पताः-*
*1.* गौरव पुत्र स्व0 सूबे सिंह निवासी ग्राम शरीफपुर थाना सिम्भावली जिला हापुड़।
*2.* विक्रान्त उर्फ विकास पुत्र नन्दकिशोर उर्फ नन्दकिशोर निवासी ग्राम बुआडा कलां थाना खतौली जनपद मुजफ्फरनगर।
*पूछताछ का विवरणः-* प्रारम्भिक पूछताछ में अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि प्रत्येक ब्रहस्पतिवार को भारत फाइनेंस इन्कल्यूजन प्राईवेट लिमिटेड का कलेक्शन एजेंट गाँव बुआडा कलां से महिलाओं को कम ब्याज पर दिया पैसा वसूल कर अकेला जाता था जिसकी जानकारी अभियुक्त विक्रान्त उर्फ विकास उपरोक्त व उसके साथी पवन पुत्र रमेश निवासी निवासी ग्राम बुआडा कलां थाना खतौली जनपद मुजफ्फरनगर द्वारा अभियुक्त गौरव उपरोक्त व उसके साथी मोनू पुत्र अजब सिंह निवासी शरीफ पुर थाना सिम्भावली, हापुड़ को दी गयी तथा योजनानुसार अभियुक्तगण गौरव व मोनू उपरोक्त द्वारा कलेक्शन कर वापस जाते समय तमंचा दिखाकर वादी से लूटपाट की घटना कारित की गयी थी। स्थानीय पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तगण के विस्तृत अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
*बरामदगीः-*
➡️ 60 हजार रुपये नकद।
➡️ 01 बायोमैट्रिक मशीन, 05 बाल पैन, 01 स्टैपलर, 02 पैकट पिन, 01 पिट्ठू बैग, 01 आधार कार्ड।
(उपरोक्त सभी बरामदगी थाना खतौली पर पंजीकृत मु0अ0सं0 255/23 धारा 392/411/414/465/120बी भादवि से सम्बन्धित)
➡️ 01 पल्सर मोटरसाइकिल मय फर्जी नम्बर प्लेट(चोरी की)।
➡️ 01 तमंचा मय 02 जिंदा कारतूस 315 बोर।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-*
*1.* उ0नि0 कुंवरपाल सिंह थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।
*2.* उ0नि0 राशिद अली थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।
*3.* उ0नि0 प्रवेश शर्मा एसओजी टीम, मुजफ्फरनगर।
*4.* है0का0 398 वकार चौधरी एसओजी टीम, मुजफ्फरनगर।
*5.* है0का0 785 कपिल तेवतिया एसओजी टीम, मुजफ्फरनगर।
*6.* है0का0 636 प्रशान्त शर्मा एसओजी टीम, मुजफ्फरनगर।
*7.* का0 1071 मौ0 अलीम एसओजी टीम, मुजफ्फरनगर।
*8.* का0 1394 सुधीर कुमार शर्मा थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।
*9.* का0 413 शिवम यादव थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।
*10.* का0 974 राहुल थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।
*11.* का0 1413 प्रणव अत्री थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।
*नोट-* स्थानीय पुलिस द्वारा फरार/वांछित अभियुक्तगण मोनू व पवन उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किये जा रहे है।
More Stories
नहीं सुधर रहे मुज़फ्फरनगर के ई रिक्शा चालक, यातायात पुलिस ने करीब 450 चालकों से जुर्माने के वसूले करीब 8 लाख रूपये,
मुज़फ्फरनगर की खतौली पुलिस और बदमाशों की हुई मुठभेड़, गोलीबारी मे शातिर वाहन चोर बदमाश को घायल अवस्था मे किया गिरफ्तार, देहली से ट्रैक्टर चुरा के बेचने जा रहे थे मुज़फ्फरनगर l
मुज़फ्फरनगर की नई मण्डी पुलिस ने नाम व धर्म छुपाकर महिला का यौनशोषण करने व धर्मपरिवर्तन का दबाव बनाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर हिन्दू नाम से आईडी बना कर कर ली थी दोस्ती l