August 31, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

मुजफ्फरनगर की थाना ककरौली पुलिस ने घर से आभूषण चोरी कर फरार होने वाला अभियुक्त किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी गये गहने किये बरामद,

प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद मुजफ्फरनगर में चोर/लुटेरे अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अर्न्तगत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल कुमार श्रीवास्तव के निकट पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी भोपा रामाशीष यादव एवं थानाध्यक्ष ककरौली सुनील कसाना के कुशल पर्यवेक्षण में आज दिनांक 07.07.2023 को थाना ककरौली पुलिस द्वारा घर से आभूषण चोरी के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए 01 चोर अभियुक्त को ककरौली अडड्े के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से चोरी किए गए सफेद व पीली धातु के आभूषण बरामद किए गए। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना ककरौली पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम/पता-*
*1.* मनव्वर पुत्र तसव्वर निवासी ग्राम कैथोडा थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर।

*बरामदगी-*
➡️ 01 जोडी कान के कुण्डल पीली धातु के।
➡️ 01 जोडी हाथ के कडे सफेद धातु के।
➡️ 02 चेन पेडल सफेद धातु के।
➡️ 01 जोडी सेम्पल सफेद धातु के।

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
*1.* उ0नि0 श्री रनवीर सिंह थाना ककरौली, मुजफ्फरनगर।
*2.* हैडका0 704 प्रेमचन्द्र शर्मा थाना ककरौली, मुजफ्फरनगर।
*3.* हैडका0 131 विजय मावी थाना ककरौली, मुजफ्फरनगर।
*4.* का0 1854 सचिन कुन्तल थाना ककरौली, मुजफ्फरनगर।

 

You may have missed

Share